ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
कोरोना योद्धा-
विष्णुपुर के 36 वर्षीय युवक ने कोरोना को हराया
बैतूल, 19 जून 2020
दिल्ली से लौटे 36 वर्षीय युवक अपने गृह ग्राम विष्णुपुर विकासखंड घोड़ाडोंगरी आये। घोड़ाडोंगरी में 7 जून 2020 को इनका सेम्पल लेकर जिला चिकित्सालय के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया। इसके पश्चात् 09 जून 2020 को युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी।
शुक्रवार 19 जून 2020 को शासन की नवीन गाइड लाइन के अनुसार 10 दिन पूर्ण कर चुके तथा क्लीनिकल परीक्षण में स्वस्थ पाये जाने के फलस्वरूप उसे डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसे आगामी सात दिवसों तक होम आइसोलेशन तथा स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जायेगा। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा, आर.एम.ओ. डॉ. ए.के. पांडे, कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर एवं स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया।
डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सेवाऐं प्रदाय करने में एमडी मेडिसिन डॉ. प्रमोद मालवीय, डॉ. संगम मालवीय, डॉ. अक्षय कुमार, इंचार्ज श्रीमती संगीता दवंडे, स्टाफ नर्स श्रीमती पुष्पा पाटिल, मेल नर्स श्री परमेश्वर धोटे, वार्डवाय श्री ललित सतोके, रसोइये श्री हेमराज यादव, श्री दुर्गा साहू, श्री तुलसा यादव, श्रीमती संजू यादव एवं सफाई कर्मचारी श्री रमेश बानखेड़े का विशेष सहयोग रहा।
समाचार क्रमांक/118/1120/06/2020
कोविड-19 के पुष्ट रोगियों का आयुष्मान एम्पैनल्ड निजी अस्पतालों में प्रबंधन, परीक्षण एवं आवश्यकता अनुसार कोविड अस्पतालों में रैफरल
बैतूल, 19 जून 2020
कोविड-19 के पुष्ट रोगियों का आयुष्मान एम्पैनल्ड निजी अस्पतालों में प्रबंधन, परीक्षण एवं आवश्यकता अनुसार कोविड अस्पतालों में रैफरल किया जा सकेगा। आयुष्मान कार्डधारक कोविड केसेस का उपचार इन आयुष्मान एम्पैनल्ड निजी अस्पतालों में संभव हो सकेगा।
बैतूल जिले में एम्पैनल्ड चिकित्सालयों में पाढर हॉस्पिटल पाढर, संजीवनी हॉस्पिटल बैतूल तथा श्री गोर्वधन क्रिट्रिकल केयर मेटरनिटी ट्रामा सेंटर एण्ड मल्टी स्पेशलिस्टी हॉस्पिटल सम्मिलित हैं।
समाचार क्रमांक/119/1121/06/2020
सभी नियमों का पालन करेंगे और कराएँगे, कोरोना से बचेंगे और बचाएँगे
घरों में कोरोना से बचाव व सामान्य सावधानियों के प्रमुख बिंदू
बैतूल, 19 जून 2020
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। घरों में सामान्य सावधानियां रखी जाकर कोरोना से बचाव किया जा सकता है।
आवश्यक सावधानियां
-------------------------
घर के फर्श को प्रतिदिन साफ करें ( 2 प्रतिशत डिटरजेंट/0-2 लायजोल/3 प्रतिशत डिटॉल या सैवलॉन से)।
घर में व्यक्तिगत स्वच्छता विशेष रुप से हाथों की सफाई एवं सामान की स्वच्छता बनाऐं रखें।
घर के मुख्य दरवाजे के हैन्डल व घंटी को 70 प्रतिशत अल्कोहल आधारित सैनीटाईजर से साफ करें।
ध्यान रहे कि बाहर पहने हुए जूतों/चप्पलों को घर के अंदर ना लेकर आयें, बाहर से लौटने के बाद सबसे पहले मास्क उतारकर धोने के लिए डाल दें, नहाकर साफ कपड़े बदलें व बाहर के कपड़ों को उतारकर डिटरजेंट के पानी से साफ करें।
कागज के नोट, न्यूज पेपर, सामान आदि पर वायरस हो सकता है, अत: इनका प्रयोग करने से पहले इन्हें लगभग 6-8 घंटे के लिए अलग रख देना चाहिए।
फल, सब्जी, दूध की थैलियों आदि को विसंक्रमित करके ही प्रयोग करें, कच्चे एवं पके हुए भोजन को अलग अलग रखें।
भोजन को अच्छी तरह से पकाएं एवं दोबारा इस्तेमाल करते समय भी अच्छी तरह से गर्म करें।
भोजन को सुरक्षित तापमान पर रखें।
कच्चे खाद्य पदार्थों को धोने के लिए स्वच्छ एवं पीने योग्य पानी का इस्तेमाल करें।
मांसाहारी खाद्य पदार्थ को अच्छी तरह धोकर पकाएं।
दिन में 6 से 8 गिलास पानी पियें।
अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाए रखने के लिए विटामिन सी युक्त पदार्थ खाएं।
बाजार से दवाइयां घर लाकर तुरंत उपयोग ना करें, किसी बंद डब्बे में 6 से 8 घंटे के लिए अलग रख दें, बाद में निकालकर प्रयोग करें।
बाहर से आये व्यक्ति से बातचीत शुरू करने से पहले 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें।
घर के अन्दर किसी अनचाहे व्यक्ति को प्रवेश न करने दें।
बाहर से कोई व्यक्ति काम करने आया है तो ध्यान रहे कि वो बीमार न हो और किसी भी चीज को छूने से पहले वो साबुन-पानी से हाथों को धो लें।
यदि बाहर से खाना लेना आवश्यक हो, तो ध्यान से खाने को साफ बर्तन में खाली कर, उसके बाहरी पैकेट/कवर को निकाल कर फेंक दें और साबुन-पानी से अच्छे से हाथ धोकर प्रयोग करें।
यदि बाहर से कोई कोरियर या डाक आयी है, और बाहरी कवर यदि पेपर या गत्ते का है, तो 3 से 4 घंटों के लिए इसे धूप में रख दें।
प्लास्टिक या मेटल का होने पर इसको सैनिटाईज कर सकते हैं याद रहे कोरियर या डाक पर हस्ताक्षर करते समय, अपने ही पैन का प्रयोग करें।
वर्तमान परिस्थितियों में सार्वजनिक लिफ्ट के उपयोग की बजाय सीढिय़ों का इस्तेमाल बेहतर है। सीढिय़ों की रेलिंग को हाथों से न छुयें।
बाजार में आपके द्वारा उपयोग की गई चप्पल या स्लीपर को तुरंत साबुन-पानी से धोएं।
कोरोना संकट के समय ठीक हुए कोरोना के मरीज, सेवा देने वाले कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ भेद भाव न करें, उनका सम्मान करें।
समाचार क्रमांक/120/1122/06/2020
अंशकालीन सफाईकर्मी हेतु आवेदन आमंत्रित
बैतूल, 19 जून 2020
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला न्यायालय बैतूल में स्थित एडीआर भवन (मध्यस्थता केन्द्र) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल की साफ-सफाई हेतु अंशकालीन सफाईकर्मी की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम व्यक्ति सफाईकर्मी के पद पर प्रतिमाह तीन हजार रूपए की दर पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 तक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय बैतूल को बंद लिफाफे में डाक डारा या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक/121/1123/06/2020
क्लस्टर आधारित संरक्षित खेती शेडनेट हाउस निर्माण हेतु आवेदन करें किसान
बैतूल, 19 जून 2020
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार अंतर्गत क्लस्टर आधारित संरक्षित खेती अंतर्गत शेडनेट हाउस निर्माण वर्ष 2020-21 हेतु जिले को 36200 वर्गमीटर के सामान्य मद में लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
उप संचालक उद्यान डॉ. आशा उपवंशी वासेवार ने बताया कि कृषकों को उक्त योजना में लाभ लेने हेतु उद्यान विभाग के पंजीयन पोर्टल एमपीएफएसटीएस पर पंजीयन एवं आवेदन करना अनिवार्य होगा। प्रति कृषक को अधिकतम 4000 वर्गमीटर का लाभ दिया जा सकेगा, जिस हेतु ईकाई लागत 710 रूपए प्रति वर्गमीटर का 50 प्रतिशत् अधिकतम 355 रूपए प्रति वर्गमीटर देय होगा। कृषक को शेडनेट हाउस का निर्माण एमपी एग्रो के माध्यम से पंजीकृत निर्माता कंपनी द्वारा करवाना होगा। इन संरचनाओं में कृषक अंश राशि एवं अनुदान का भुगतान एमपी एग्रो को किया जाएगा।
इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु इच्छुक कृषक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला बैतूल के जिला कार्यालय एवं विकासखण्ड कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक/122/1124/06/2020
21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर ही करें योग
बैतूल, 19 जून 2020
आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। वर्तमान कोविड-19 संक्रमण डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर पर ही रहकर पूरे प्रदेश में एक ही समय पर स्वैच्छित रूप से आयोजित किया जाना है।
योग दिवस पर योग एवं प्राणायाम करने के मुख्य उद्देश्य- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना और तनाव से मुक्ति है। प्रत्येक विभाग इस आयोजन के संबंध में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा योग कार्यक्रम के दैरान किये जाने वाले योगासनों के बारे में एक कॉमन प्रोटोकाल निर्धारित करते हुए एक ई-बुक एवं वीडियों तैयार किया गया है। इसे वेबसाइट http://yoga.ayush.gov. in/ से डाउनलोड किया जा सकता है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योगाभ्यास के लिये आयुष मंत्रालय द्वारा विभिन्न माध्यमों जैसे- यूटयूब, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम इत्यादि पर सामान्य योगा प्रोटोकाल के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई है। कॉमन योगा प्रोटोकाल 45 मिनट की अवधि का रहेगा जो दूरदर्शन एवं अन्य माध्यमों से निर्धारित समय प्रात: 7 बजे से 7:45 बजे तक प्रसारित होगा। इस अवधि में जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामान्यजन, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के विद्यार्थी, एन.सी.सी.केडिट, विभिन्न योग संस्थाओं के सदस्य, अभिभावक इत्यादि योग कार्यक्रम में घर पर ही रहकर स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे। यह आयोजन पूर्णतय: स्वेच्छिक है। अस्वस्थता की स्थिति में कदापि आयोजन में सहभागिता नहीं करें। कोविड-19 वायरस संक्रमण के कारण योग का कोई भी सामूहिक आयोजन नहीं किया जायेगा।
समाचार क्रमांक/123/1125/06/2020
बैंकों में हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित लंबित ऋण प्रकरणों का 30 जून तक निराकरण हो- कलेक्टर
बैंकर्स की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
बैतूल, 19 जून 2020
कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने कोविड-19 के दृष्टिगत जिले के बैंकर्स को हितग्राहीमूलक योजनाओं में उदारतापूर्वक ऋण लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बैंकों में विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित लंबित प्रकरणों का आवश्यक रूप से 30 जून तक निराकरण कर दिया जाए। निराकरण का आशय यह है कि पात्र ऋण प्रकरण स्वीकृत कर उनमें ऋण वितरण की कार्रवाई भी सम्पन्न हो जाए। शुक्रवार को आयोजित बैंकर्स की जिला सलाहकार समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि जन-धन योजना अंतर्गत हितग्राहियों को नियमानुसार माइक्रोफाइनेंसिंग का लाभ मिले, इस बात पर भी बैंकर्स विशेष ध्यान दें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित बैंक अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने एनआरएलएम योजनांतर्गत महिला स्वसहायता समूहों के ऋण प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करने के बैंकर्स को निर्देश दिए। साथ ही जिले में एग्री प्रोसेसिंग यूनिट्स की स्थापना पर भी जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि लघु, मध्यम, सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना के लिए भी बैंकों का रवैया सहयोगात्मक होना चाहिए। साथ ही रोजगार मूलक उद्यमों की स्थापना के लिए भी बैंकर्स एवं जिला प्रशासन तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत पथकर विक्रेताओं को भी माइक्रोफाइनेंसिंग की सुविधा दी जाना है। इसके लिए भी बैंकर्स नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। मत्स्य पालन एवं पशुपालन के क्षेत्र में हितग्राहियों को केसीसी उपलब्ध कराने के लिए समय-सीमा में कार्य किया जाए। बैठक में जिले के उद्यमियों एवं हितग्राहियों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
जनधन योजना में मिल सकती है दस हजार रूपए तक की ऋण सहायता
------------------------------ -----
बैठक में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री सौम्य नवित ने बताया कि जनधन योजना के खाताधारी अपने बैंक खाते से न्यूनतम 2000 व अधिकतम 10 हजार रूपए का माइक्रो ऋण प्राप्त कर सकते हैं। दो हजार से ऊपर का ऋण औसत मासिक बेलेंस एवं छ: महीने में जमा राशि के आधार पर तय होगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |