Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 21 जून 2020

आज दो महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं एक साथ/ ताप्ती तट पर नही कर पाएंगे आज स्नान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

कंकणाकृति (वलयाकार) सूर्यग्रहण होगा लेकिन प्रदेश में आंशिक सूर्यग्रहण दिखेगा। रविवार को जीरो शैडो डे यानी शून्य परछाई दिन भी 

21 जून को एक साथ दो खगोलीय घटनाएं होंगी। कंकणाकृति (वलयाकार) सूर्यग्रहण होगा लेकिन प्रदेश में आंशिक सूर्यग्रहण दिखेगा। रविवार को जीरो शैडो डे यानी शून्य परछाई दिन भी है। सूर्य की किरणें लंबवत हो जाने से दोपहर में कुछ क्षण के लिए परछाई गायब हो जाएगी। मौसम एकदम साफ रहने की स्थिति में इसे देखा जा सकता है। यह स्थिति प्रदेश के उन 14 जिलों में बनेगी, जहां से कर्क रेखा गुजरती है।
उज्जैन में ग्रहण सुबह 10.10 बजे शुरू होगा। 11.52 बजे मध्य स्थिति रहेगी तथा दोपहर 1.42 बजे समाप्त होगा। जीवाजी वैधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ आरपी गुप्त के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 70-80% के बीच सूर्य ढंका हुआ दिखेगा। प्रदेश में कहीं भी कंकणाकृति नहीं दिखेगी। कंकणाकृति में इसे कुरुक्षेत्र, चमोली, देहरादून, जोशी मठ, सिरसा, सूरतगढ़ में देखा जा सकेगा। पूर्णता की स्थिति में वहां सूर्य 98.6% कवर होगा।
अगला सूर्यग्रहण 14 दिसंबर को है। यह पूर्ण सूर्यग्रहण होगा जो देश में नहीं दिखेगा। दक्षिण अमेरिका, दक्षिण पश्चिम अफ्रीका सहित अन्य देशों में दिखेगा। यह भारतीय समयानुसार रात 7.04 बजे से रात 12.23 बजे तक रहेगा।

13.34 घंटे का दिन, 10.26 घंटे की रात
18 साल 18 दिन में 41 सूर्यग्रहण व 29 चंद्र ग्रहण होते हैं।
जहां कर्क रेखा गुजरती है उस स्थान पर कुछ पल के लिए गायब रहेगी परछाई
डॉ. गुप्त के अनुसार ग्रहण के बीच जीरो शैडो डे है। हालांकि सूर्यग्रहण की मध्य स्थिति 11.52 बजे है। इस समय पूरा सूर्य नहीं ढंकेगा। जबकि सूर्य की लंबवत किरणें दोपहर 12.28 बजे होंगी। तब तक सूर्य का अधिकतम हिस्सा बाहर आ जाएगा। आसमान साफ रहा तो परछाई गायब होने का दृश्य देखा जा सकेगा।

  • आज साल का सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी रात होगी
21 तारीख को साल का सबसे बड़ा दिन 13.34 घंटे का होगा और रात सबसे छोटी 10.26 घंटे की होगी। सूर्य क्रांति के कारण इस दिन सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन की ओर जाएगा। सूर्य की दक्षिणायन यात्रा शुरू होने से 22 जून से दिन छोटे तथा रात बड़ी होगी। 23 सितंबर वह दिन होगा जब दिन और रात बराबर अवधि के होंगे।

    
  • सूर्य ग्रहण के बाद ताप्ती सरोवर में नहीं कर पाएंगे स्नान  
मुलताई| ताप्ती सरोवर में सूर्य ग्रहण के बाद स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रविवार को सूर्य ग्रहण के बाद लोगों को अपने घरों में ही स्नान करना पड़ेगा। साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण रविवार को लगेगा। सूर्य ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट 58 सेकंड से लगेगा। दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा। सूर्य ग्रहण के बाद श्रध्दालु नदियों में स्नान करते हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने ताप्ती सरोवर पर स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसको लेकर मुनादी भी कराई है। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया काेराेना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यालय कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी बैतूल द्वारा पूरे जिले में धारा 144 लागू है। रविवार को सूर्य ग्रहण है। सूर्य ग्रहण के उपरांत समस्त श्रद्धालुओं से अपने-अपने घरों में ही स्नान और पूजन करने का निवेदन किया है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोरोना- जिला बैतूल- कुल 43 मरीज, दो की हालत ठीक नहीं, कुल सात एक्टिव केस

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 
  • आमला के कोरोना पॉजिटिव के एक्सरे में दिखा फेफड़ों में संक्रमण, भाेपाल भेजा
  • घोड़ाडोंगरी के संक्रमित युवक की शुगर 450 पर पहुंची, बैतूल किया रैफर

जिले के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का स्वास्थ्य गड़बड़ होने के कारण उन्हें शनिवार को अलग-अलग जगह शिफ्ट किया गया। दिल्ली से लौटकर आए घोड़ाडोंगरी के कोरोना पॉजिटिव युवक का शुगर लेवल 450 होने के बाद उसे घोड़ाडोंगरी सेंटर से जिला अस्पताल के कोविड सेंटर शिफ्ट किया गया। इधर आमला के कोरोना पॉजिटिव युवक के एक्सरे में संक्रमण दिखाई देने पर उसे गांधी मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। युवक काे पूर्व में टीबी की बीमारी होने और उसके उपचार के बाद ठीक होने की बात भी सामने आई है।
सीएमएचओ डाॅ. जीसी चौरसिया ने बताया कि घोड़ाडोंगरी के दिल्ली से लौटकर आए युवक का शुगर लेवल 450 हो गया था। उसे स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी परेशानी भी आ रही थी। इस कारण उसे घोड़ाडोंगरी कोविड सेंटर से जिला अस्पताल के कोविड सेंटर रैफर किया। वहीं आमला के संक्रमित युवक का छाती का एक्सरे लिया था। इसमें फेंफड़ों में संक्रमण मिला। उसे अस्थमा की भी शिकायत है।

वर्तमान में ग्रामीण मीडिया के पास प्राप्त आंकड़ों अनुसार- बैतूल जिला 
संख्या 
पॉजिटिव रिपोर्ट 
की तिथि 
 स्थान 
 लौटने का 
स्थान
(रिमार्क)
 1) 
06-04-2020 
        
जाम मोहल्ला, 
          भैंसदेही            
 नागपुर
 2) 
15-05-2020  

ग्राम तारा,
 शाहपुर 
  मुंबई
 3) 
15-05-2020

ग्राम तारा, 
शाहपुर 
 मुंबई
 4) 19-05-2020  
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 5) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी 
 मुंबई
 6) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी
 मुंबई
 7) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 8) 19-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी
मुंबई
 9) 
19-05-2020 

कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 मुंबई
 10) 
22-05-2020 

 हनुमान मोहल्ला, 
आठनेर 
 मुंबई
 11) 
22-05-2020 

 ग्राम हिवरा, 
आठनेर
 मुंबई
12)22-05-2020
सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
 मुंबई
 13)22-05-2020
मोखमाल, 
शाहपुर 
 मुंबई
14) 23-05-2020 
 सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
15)23-05-2020
 सिवनपाट,
 घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
16)23-05-2020
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
मुंबई
 17)23-05-2020 
खेडीरामोसी, मासोद,
 प्रभातपट्टन 
  मुंबई
18)24-05-2020 
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर  
 मुंबई
19)25-05-2020 
ग्राम हीरावाड़ी,
 घोड़ाडोंगरी 
कोई हिस्ट्री
 नही 
 20 )25-05-2020  
ग्राम जुनावानी, 
बैतूल 
  मुंबई
 21 )25-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 पॉजिटिव
 युवक 
के संपर्क में
 आया 
 22)28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
  23) 28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
 24)30-05-2020
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर   
 मुंबई  
25) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई 
 26) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई  
27)31-05-2020 
सोमगढ़,
 प्रभातपट्टन  
मुंबई 
 28)
 01-06-2020
खेड़ला ग्राम, 
बैतूल 
मुंबई 
 29) 02-06-2020
 खेडलीबाज़ार, आमला

 मुंबई
 30) 02-06-2020
 गोराखार, बैतूल

 मुंबई
31) 02-06-2020 बस स्टैंड के पीछे,
भैंसदेही 
 मुंबई 
 32) 03-06-2020 ग्राम दातोरा, 
मुलताई 

 मुंबई 
 33) 04-06-2020जीन-दनोरा, 
बैतूल 
 मुंबई 
 34)  04-06-2020 पलाशपानी,
आठनेर  
केरल  
  35)  04-06-2020 कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी  
 मुंबई 
36)  10-06-2020विष्णुपुर, चोपना
 घोड़ाडोंगरी  
 दिल्ली 
 37 )12-06-2020 कनौजिया,
आमला  
मुंबई  
 38 )14-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 दिल्ली 
39)18-06-2020 केहलपुर ,
आमला  
 वरुड 
 40)18-06-2020 आमला  मुंबई  
 41)19-06-2020 सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
  42) 19-06-2020सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 संक्रमित के 
संपर्क से 
 43) 19-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
    
 

बैतूल जिले के हेल्थबुलेटिन -
प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों अनुसार - 
 21 जून /2020  तक 
06:35  AM तक के आंकड़े 

ग्रामीण मीडिया न्यूज़ हेल्थ बुलेटिन - बैतूल जिला 
 कुल भेजे गए सैंपल की संख्या  2032
 पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या (कुल),
अब तक
 43  
 डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या 36
 कुल एक्टिव केस 7
 नेगेटिव सैंपल संख्या  1750
 रिपोर्ट अप्राप्त  131
 रिजेक्टेड सैंपल संख्या 
(जिन्हे पेथलॉजी ने रिजेक्ट कर दिया)
107
 कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या  00 



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें