Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 23 जून 2020

बैतूल- कोरोना के कहर जारी-47 हुए कोरोना के मरीज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला 
    
  1. सोमवार को मिले २ मरीज 
  2. रविवार को प्रभातपट्टन के बिछवा में मुंबई से लौटकर आए मौसी और भांजा निकले कोरोना पॉजिटिव
  3. 18 साल की लड़की और 12 साल का लड़का कोरोना संक्रमित, 
  4. स्वास्थ्य अमले ने बुखार आने पर 18 जून को दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे | 


जिले में साेमवार काे दाे काेराेना पॉजिटिव मिले। बडोरा में दिल्ली से लौटकर आए 45 वर्षीय व्यक्ति और जीन दनोरा का मुंबई से लौटा युवक की रिपाेर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। हालांकि दोनों को ही किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, उन्हें क्वारेंटाइन सेंटरों से खेड़ीसांवलीगढ़ कोविड सेंटर रैफर किया है। इसके साथ जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 47 हो गई है। इनमें से 37 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब केवल 10 एक्टिव केस हैं। जिले का रिकवरी रेट 78.72 प्रतिशत है।
जीन दनोरा का युवक ट्रेन से इटारसी तक आया था, परिवार के सदस्यों के भी लिए सैंपल: जीन दनोरा का युवक 20 जून को ट्रेन से मुंबई से इटारसी आया था। इटारसी से टैक्सी से बैतूल पहुंचा था। उसके साथ दो बच्चे और पत्नी समेत एक अन्य सदस्य भी था। उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए दनोरा स्कूल के भवन में क्वारेंटाइन किया था। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे खेड़ीसांवलीगढ़ के कोविड सेंटर शिफ्ट किया। उसके साथ आए सदस्यों और परिजनों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। पत्नी और दो बच्चों के सैंपल सबसे पहले लिए जाएंगे। 

शहर से सटे बडोरा में दिल्ली से लौटकर आया युवक पॉजिटिव

शहर से सटे बडोरा में युवक कोरोना पॉजिटिव है। 19 जून को वह मां के साथ दिल्ली से निकला था। 20 जून को वह इटारसी तक ट्रेन से आया। इटारसी स्टेशन से वह टैक्सी से इटारसी से बैतूल तक आया। रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे कोविड केयर खेड़ीसांवलीगढ़ शिफ्ट किया।


रविवार को मिले थे 2 कोरोना के मरीज 
प्रभातपट्‌टन ब्लॉक के ग्राम बिछवा में मुंबई से आई युवती और बालक की रिपोर्ट रविवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। युवती और बालक रिश्ते में मौसी-भांजा हैं। वे ट्रेन से मुंबई से पांढुर्ना आए थे। वहां से एक कार से ये दोनों बैतूल तक आए। कार में दाे ड्राइवर माैजूद थे। बिछवा आकर दोनों होम क्वारेंटाइन में रह रहे थे। तेज बुखार आने पर 18 जून को दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर दोनों प्रभातपट्‌टन के कोविड सेंटर में भर्ती हैं। बिछवा निवासी 12 वर्षीय बालक मुंबई में मामा के घर पढ़ाई करता है। कार चालक इन्हें पांढुर्ना से बिछवा छाेड़कर पांढुर्ना लौट गया था। छिंदवाड़ा स्वास्थ्य अमला उसे क्वारेंटाइन करवाएगा और सैंपल लेगा। अब जिले में कुल 45 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। 36 स्वस्थ हो गए हैं और 9 एक्टिव केस हैं।
कब क्या हुआ : 15 जून को बालक अपनी 18 वर्षीय मौसी के साथ मुंबई से निजी वाहन से ग्राम बिछवा के लिए निकला था। निजी वाहन में दो ड्राइवर और तिगांव के दो लोग भी सवार थे। 16 जून को युवती और बालक बिछवा पहुंचे और होम क्वारेंटाइन हो गए थे। युवती और बालक को बुखार आने पर स्वास्थ्य विभाग ने 18 जून को दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दोनों को कोविड सेंटर में भर्ती किया है। बीएमओ डॉ. जितेंद्र अत्रे ने बताया युवती और बालक के कांटेक्ट में आने वाली उसकी दादी, दादा, माता, पिता, चाचा को होम क्वारेंटाइन कर दिया है।

काेविड केयर सेंटर पर भेजा है
 प्रभातपट्टन के बिछुआ में एक ही परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये लोग मुंबई में रहते थे। दोनों को कोविड केयर प्रभातपट्टन शिफ्ट करवाया है। - डॉ. जीसी चौरसिया, सीएमएचओ
गांव को किया कंटेनमेंट एरिया घोषित, आवाजाही हुई बंद
ग्राम बिछवा में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना मिलते ही एसडीएम सीएल चनाप, तहसीलदार सुधीर जैन, याचिका परतेती गांव पहुंचे। एसडीएम चनाप ने गांव पहुंच मार्ग को सील करने के निर्देश दिए। गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया। एसडीएम चनाप ने बताया पॉजिटिव आए युवती और बालक के परिजनों से चर्चा कर पूछताछ की। सभी को होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिए हैं। बुखार, सर्दी सहित अन्य परेशानी होने पर तत्काल सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए हैं।


 अब बैतूल में ही हो सकेगी कोरोना जांच, एक दिन में 16 सैम्पल जांचेगी मशीन
अब बैतूल के कोरोना संदिग्धों की जांच बैतूल में ही संभव हो सकेगी। इसके लिए जिला अस्पताल में कोरोना जांच मशीन लगाई गई है जिसके लिए जिला अस्पताल में एक कक्ष आरक्षित किया गया है।। इस मशीन को RT- PCR (REAL TIME POLYMER CHAIN REACTION) कहते हैं। यह मशीन शासन स्तर पर जिला अस्पताल को उपलब्ध कराई गई है।  इस मशीन की सहायता से कोरोना की जांच की जाएगी। एक घंटे में 2 जांच की रिपोर्ट आएगी और एक दिन में 8 घंटे में 16 रिपोर्ट आ सकेंगी। इस मशीन को प्रदेश के करीब 45 जिलो में लगाया जा चुका है। मशीन की सहायता से जिले में ही कोरोना की जांच संभव होगी। इस मशीन के साथ प्रत्येक पेशेंट के लिए एक किट लगेगी।फिलहाल 500 किट मशीन के साथ उपलब्ध कराई गई है। जिला अस्पताल में यह सभी जांच निशुल्क उपलब्ध होंगी। जो सैंपल लिए गए उनकी प्रोसीजर बायो सेफ्टी कैबिनेट के अंदर की जाएंगी जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम हो सकेगा। कोरोना के साथ साथ इस मशीन से अन्य जांच भी की जा सकती हैं जिसके लिए मशीन में मामूली बदलाव करना होगा। डॉक्टर मानते हैं की कोरोना जांच मशीन आने से अब स्थानीय स्तर पर जांच रिपोर्ट समय पर मिल सकेगी जिससे बेहतर इलाज में मदद मिलेगी।

वर्तमान में ग्रामीण मीडिया के पास प्राप्त आंकड़ों अनुसार- बैतूल जिला 
संख्या 
पॉजिटिव रिपोर्ट 
की तिथि 
 स्थान 
 लौटने का 
स्थान
(रिमार्क)
 1) 
06-04-2020 
        
जाम मोहल्ला, 
          भैंसदेही            
 नागपुर
 2) 
15-05-2020  

ग्राम तारा,
 शाहपुर 
  मुंबई
 3) 
15-05-2020

ग्राम तारा, 
शाहपुर 
 मुंबई
 4) 19-05-2020  
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 5) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी 
 मुंबई
 6) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी
 मुंबई
 7) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 8) 19-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी
मुंबई
 9) 
19-05-2020 

कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 मुंबई
 10) 
22-05-2020 

 हनुमान मोहल्ला, 
आठनेर 
 मुंबई
 11) 
22-05-2020 

 ग्राम हिवरा, 
आठनेर
 मुंबई
12)22-05-2020
सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
 मुंबई
 13)22-05-2020
मोखमाल, 
शाहपुर 
 मुंबई
14) 23-05-2020 
 सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
15)23-05-2020
 सिवनपाट,
 घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
16)23-05-2020
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
मुंबई
 17)23-05-2020 
खेडीरामोसी, मासोद,
 प्रभातपट्टन 
  मुंबई
18)24-05-2020 
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर  
 मुंबई
19)25-05-2020 
ग्राम हीरावाड़ी,
 घोड़ाडोंगरी 
कोई हिस्ट्री
 नही 
 20 )25-05-2020  
ग्राम जुनावानी, 
बैतूल 
  मुंबई
 21 )25-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 पॉजिटिव
 युवक 
के संपर्क में
 आया 
 22)28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
  23) 28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
 24)30-05-2020
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर   
 मुंबई  
25) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई 
 26) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई  
27)31-05-2020 
सोमगढ़,
 प्रभातपट्टन  
मुंबई 
 28) 01-06-2020
खेड़ला ग्राम, 
बैतूल 
मुंबई 
 29) 02-06-2020
 खेडलीबाज़ार, आमला

 मुंबई
 30) 02-06-2020
 गोराखार, बैतूल

 मुंबई
31) 02-06-2020 बस स्टैंड के पीछे,
भैंसदेही 
 मुंबई 
 32) 03-06-2020 ग्राम दातोरा, 
मुलताई 

 मुंबई 
 33) 04-06-2020जीन-दनोरा, 
बैतूल 
 मुंबई 
 34)  04-06-2020 पलाशपानी,
आठनेर  
केरल  
  35)  04-06-2020 कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी  
 मुंबई 
36)  10-06-2020विष्णुपुर, चोपना
 घोड़ाडोंगरी  
 दिल्ली 
 37 )12-06-2020 कनौजिया, 
आमला  
मुंबई  
 38 )14-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 दिल्ली 
39)18-06-2020 केहलपुर ,
आमला  
 वरुड 
 40)18-06-2020 आमला  मुंबई  
 41)19-06-2020 सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
  42) 19-06-2020सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 संक्रमित के 
संपर्क से 
 43) 19-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
 44) 21-06-2020बिछुआ
प्रभातपट्टन   
मुंबई 
 45)21-06-2020 बिछुआ
प्रभातपट्टन 
मुंबई  
46) 22-06-2020 बडोरा,
बैतूल
दिल्ली 
 47)22-06-2020  जीन दनोरा.
बैतूल 
 मुंबई 

 

बैतूल जिले के हेल्थबुलेटिन -
प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों अनुसार - 
 23  जून /2020  तक 
06:35  AM तक के आंकड़े 

ग्रामीण मीडिया न्यूज़ हेल्थ बुलेटिन - बैतूल जिला 
 कुल भेजे गए सैंपल की संख्या  2062
 पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या (कुल),
अब तक
 47
 डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या 37
 कुल एक्टिव केस 10 
 नेगेटिव सैंपल संख्या  1872
 रिपोर्ट अप्राप्त  29
 रिजेक्टेड सैंपल संख्या 
(जिन्हे पेथलॉजी ने रिजेक्ट कर दिया)
113
 कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या  00 



   --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मानसून मेहरबान- जिला बैतूल, गत वर्ष केवल 24.6 तो इस वर्ष 188.4 mm बारिश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

मानसून जिले में मेहरबान है। जिले में 22 दिनों में सोमवार सुबह तक बारिश का आंकड़ा 7.3 इंच तक पहुंच गया है, जबकि पिछले साल अब तक बारिश की शुरुआत ही नहीं हुई थी।  साल भर बारिश होने से जून माह में ही नदी और नाले उफान पर पहुंच गए हैं। रविवार रात को भी शाहपुर और घोड़ाडोंगरी में एक इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि बैतूल, चिचोली और आमला में अच्छी बारिश हुई। जिले में बोवनी का काम अंतिम चरणों में चल रहा है। ऐसे में रात में बारिश और दिन भर माैसम खुले रहने से किसानों को राहत मिल रही है।  जिले में अब तक 7.3 इंच बारिश हो चुकी है। चिचोली में सबसे अधिक 13.74 इंच तथा सबसे कम 4 इंच बारिश आमला ब्लॉक में हुई है। इस बार बारिश पिछले साल का रिकाॅर्ड भी तोड़ सकती है। 
जून के 22 दिनाें में ही 7 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 43 इंच है। लगभग 16 प्रतिशत बारिश अभी दर्ज की जा चुकी है। रविवार रात को हुई बारिश के बाद सोमवार को दिन भर माैसम खुला रहा। अब तक हुई इतनी बारिश : जिले में अब तक बैतूल में 5.4, घोड़ाडोंगरी में 6.9, चिचोली में 13.74, शाहपुर में 6, मुलताई में 6.3, प्रभातपट्टन में 5, आमला में 4.3, भैंसदेही में 10.4, आठनेर में 6.7 तथा भीमपुर ब्लॉक में 8.7 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि जिले में 7.3 इंच बारिश हो चुकी है।  जिले में लागातार बारिश होने के कारण बोवनी 80 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। किसानों का कहना है कि इस तरह रुक-रुक कर हो रही बारिश उनकी फसलों के लिए लाभदायक है।


 तहसील का नाम पिछले 24 घण्टे में 
हुई वर्ष (मिली मीटर में) 
 चालू वर्ष में अब तक 
कुल वर्ष 
गत वर्ष दिनांक  तक 
कुल वर्ष
 
 बैतूल 1.2127.2 8.0 
 घोड़ाडोंगरी 0.0 173.030.0 
 चिचोली  10.3353.9  29.7
 शाहपुर  0.0 153.013.4 
 मुलताई  2.0 160.4 66.8
 प्रभातपट्टन  1.2126.4 11.4 
 आमला  6.0114.0  21.0
 भैंसदेही  10.0272.0  53.6
 आठनेर  3.1 170.9 12.5
 भीमपुर  15.0233.0  0.0
 जिले की औसत 
वर्षा 
 39.2 188.4 24.6

नोट-  जिले की औसत सामान्य वर्षा - 1083.9 मिलीमीटर 
         2019- 20 की औसत वर्षा - 1379.6 मिलीमीटर 
( मिलीमीटर को यदि आप इंच में बदलना चाहते हैं तो 25. 4 का भाग दें 
अर्थात 25.4 मिलीमीटर = 1 इंच) 


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें