Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 29 जून 2020

मुलताई/घोड़ाडोंगरी-आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 2 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई/घोड़ाडोंगरी
  • आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 2 घायल

पहली मौत
मुलताई।थाना क्षेत्र बोरदेही के ग्राम बाबरबोह में सोमवार दोपहर खेत से घर लौट रहा एक किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।जिससे कि किसान की मौत हो गई।
पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम किया है।बताया जाता है कि ग्राम बाबरबोह निवासी किसान प्रेमराज पिता मारोती पाटनकर अपने भतीजे कैलाश पाटनकर के साथ सोमवार की दोपहर करीब2 बजे खेत से घर आ रहा था।भतीजा कैलाश आगे चल रहा था।रास्ते मे अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली एक पेड़ पर गिरी तो भतीजे कैलाश ने पीछे पलटकर देखा तो प्रेमराव पाटनकर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेहोश होकर जमीन पर पड़ा हुआ था। कैलाश ने तुरंत परिजनों को जानकारी दी और नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने प्रेमराव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम किया है।

अन्य दो मौत

घोडाडोंगरी। बगडोना  एव पाथाखेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से  2 की मौत हो गई वहीं 2 लोग घायल हो गए। घायलों को घोडाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बगडोना बस्ती के तीन लोग मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान बारिश होने पर बारिश से बचने के लिए तीनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक बिजली गिरने से जगदीश सूर्यवंशी 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वहीं मुंगिया बाई टेकाम एवं राजेश यादव घायल हो गए जिन्हें घोड़ाडोंगरी अस्पताल में गभीर अवस्था में भर्ती कराया है। एएसआई ब्रह्देव मिश्रा ने बताया कि बगडोना बिजली गिरने से 2 लोग घायल हो गए कोई एक की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है घायलों का घोडाडोंगरी में इलाज चल रहा है। वही पाथाखेड़ा में शिवजी नगर के पीछे जंगल मे आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

आठनेर /सेंट्रल बैंक परिसर में किसान के बेग से उड़ाए 1 लाख 20 हजार रुपए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर
Add caption

आठनेर /सोमवार के दिन नगर के प्रमुख चौराहे पर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा आठनेर में दिनदहाड़े 1लाख 20 हजार रुपए की चोरी की घटना हुई है जानकारी के मुताबिक पीड़ित किसान दिनेश इंवने अपने माता के नाम उठाया किसान क्रेडिट कार्ड का कर्जा चुकाने सोमवार के दिन सेंट्रल बैंक की शाखा आठनेर पहुंचा था तभी अज्ञात चोरों द्वारा किसान के बैग से 1 लाख 20 हजार रुपए चोरी कर लिए। 

दिनेश के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग 10=45 पर बैंक परिसर में दाखिल हुआ था 50 हजार रुपए नगदी जमा करने के बाद माता के नाम से उठाया किसान क्रेडिट कार्ड का कर्जा रुपए 1लाख 20 हजार रुपए नगदी जमा करना था तभी अज्ञात चोर ने रुपए से भरा बेग  में ब्लेड मारकर पैसै चोरी कर लिए । आठनेर सेंट्रल बैंक परिसर के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद है जिसका फायदा उठाकर चोर ने इस घटना को अंजाम दिया दूसरी ओर बैंक के प्रथम तल पर स्थित शुभ मंगलम साड़ी सेंटर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर केजा रही है घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी भैंसदेही आठनेर थाना प्रभारी डीएस टेकाम सेंट्रल बैंक शाखा पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रार्थी एवं बैंक प्रशासन से चोरी की घटना की जानकारी ली है । पीड़ित किसान दिनेश ने आठनेर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है । 

जांच करेंगे 
सेंट्रल बैंक परिसर में किसान के 1 लाख 20 हजार रुपए चोरी होने की सुचना मिली है मामले की पुलिस जांच कर रही है। 
डीएस टेकाम टी आई आठनेर थाना।

 

चोरी की घटना हुई है। 
सोमवार के दिन चोरी की  घटनाहुई है।। किसान दिनेश इंवने क्रेडिट कार्ड खाते में  नगदी जमा करने सेंट्रल बैंक शाखा पहुंचा था  तभी अज्ञात चोर ने रुपए से भरे बैग  को ब्लेड मार कर पैसे चुरा लिया घटना की पुलिस को सूचना दी है । 
विरेन्द्र कुमार सिंग सेन्ट्रल बैंक शाखा प्रबंधक आठनेर 
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

एक पॉजिटिव केस बढ़ा/ बैतूल नगर में 2 केस

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

मोती वार्ड में रहने वाले युवक की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजीटिव आने के तीसरे दिन यानी आज सुबह विवेकानंद वार्ड में रहने वाले एक बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इसी के साथ शहर के दो अलग-अलग इलाकों में दो लोगों के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद जहां प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है तो वहीं आमजनों को भी इस जानलेवा रोग के प्रति अपने-आप को सावधान रखने की ज्यादा जरूरत हैं। बैतूल जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन द्वारा की गई जांच में यह पहला मरीज है जिसकी रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है इससे यह साबित होता है कि जिला अस्पताल में लगाई गई मशीन की गुणवत्ता सही है और कुशल नेतृत्व में जिला अस्पताल के टेक्निेशियन भी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना फर्ज निभा रहे हैं। 
 मिली जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला विवेकानंद वार्ड पहुंचकर बुजुर्ग की ट्रेकिंग में जुट गया है। बुजुर्ग प्रवासी है या फिर लोकल के ही रहने वाले है, इसकी जानकारी जुटाने के साथ-साथ इनके संपर्क भी खंगाले जा रहे है। दोपहर 12.30 बजे डॉक्टरों और नर्सों की टीम विवेकानंद वार्ड स्थित उनके निवास पर पहुंच चुकी थी। 
वहीं दूसरी तरफ शनिवार को पाढऱ के रहने वाले एक संदिग्ध को गंभीर अवस्था में भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया था, जहां आज भोपाल में आई रिपोर्ट में पाढऱ का व्यक्ति भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है और इस व्यक्ति को हमीदिया अस्पताल में ही उपचार दिया जा रहा है।

संदिग्ध को भेज दिया था भोपाल
5 दिन पूर्व अकोला निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति अकोला से पाढऱ आया था, जिनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया था, लेकिन मरीज की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें संदिग्ध मानकर शनिवार ही संजीवनी 108 की एंबुलेंस से भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया था, जहां आज इस व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। 
नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर ने बताया कि मरीज की संदिग्ध परिस्थिति को देखते हुए उसे तत्काल भोपाल के हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया गया था और वहीं उसका सैंपल भी लिया गया है, जो आज पॉजीटिव मिला है। भोपाल से मिले निर्देशों के मुताबिक इस व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारियां जुटाई जा रही हैं, जो भी लोग इनके संपर्क में आए होंगे, उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। 

विवेकानंद वार्ड पहुंची स्वास्थ्य टीम
शनिवार शाम मोती वार्ड के विदेश से लौटे हुए एक युवक की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जहां शहर में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है, वहीं जानकारी मिली है कि आज विवेकानंद वार्ड में रहने वाले एक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव मिली है और रिपोर्ट मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम विवेकानंद वार्ड स्थित उनके निवास पर पहुंच चुकी है, जहां बुजुर्ग को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराए जाने की प्रक्रिया के साथ-साथ ट्रेवल हिस्ट्री और उनके संपर्क सूत्रों का भी खंगाला जा रहा हैं। जानकारी मिली है कि बुजुर्ग गुजरात के किसी जिले में किसी कम्पनी में कार्य कर रहे थे और हाल ही में वापस लौटे हैं। 

इस मामले को लेकर डॉ. सौरभ राठौर ने पुष्टि करते हुए  बताया कि बुजुर्ग का सैंपल पॉजीटिव प्राप्त हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल मौके पर रवाना कर दी गई है। बुजुर्ग की ट्रैकिंग के साथ-साथ यह भी जानकारी ली जा रही है कि बुजुर्ग किस-किस के संपर्क में रहे है। प्रवासी तो नहीं है, यह सभी जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ बुजुर्ग को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। फिलहाल बैतूल शहर में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद पॉजीटिव मरीजों की संख्या 2 हो गई है। इसी के साथ जिले में जहां कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या अभी तक 57 हो गई है, वहीं 39 मरीज ठीक होकर अपने घर भी पहुंच चुके है और अभी भी जिले में 18 मरीज एक्टिव है। इसी के साथ लोगों को अब सतर्क रहने की ज्यादा जरूरत है। 
आमजनों से अपील करता है कि सुरक्षा के लिहाज से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए

 
वर्तमान में ग्रामीण मीडिया के पास प्राप्त आंकड़ों अनुसार- बैतूल जिला 
संख्या 
पॉजिटिव रिपोर्ट 
की तिथि 
 स्थान 
 लौटने का 
स्थान
(रिमार्क)
 1) 
06-04-2020 
        
जाम मोहल्ला, 
          भैंसदेही            
 नागपुर
 2) 
15-05-2020  

ग्राम तारा,
 शाहपुर 
  मुंबई
 3) 
15-05-2020

ग्राम तारा, 
शाहपुर 
 मुंबई
 4) 19-05-2020  
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 5) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी 
 मुंबई
 6) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर,
 घोडाडोंगरी
 मुंबई
 7) 19-05-2020 
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
 मुंबई
 8) 19-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी
मुंबई
 9) 
19-05-2020 

कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 मुंबई
 10) 
22-05-2020 

 हनुमान मोहल्ला, 
आठनेर 
 मुंबई
 11) 
22-05-2020 

 ग्राम हिवरा, 
आठनेर
 मुंबई
12)22-05-2020
सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
 मुंबई
 13)22-05-2020
मोखमाल, 
शाहपुर 
 मुंबई
14) 23-05-2020 
 सिवनपाट, 
घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
15)23-05-2020
 सिवनपाट,
 घोड़ाडोंगरी 
मुंबई
16)23-05-2020
शोभापुर, रतनपुर, 
घोडाडोंगरी
मुंबई
 17)23-05-2020 
खेडीरामोसी, मासोद,
 प्रभातपट्टन 
  मुंबई
18)24-05-2020 
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर  
 मुंबई
19)25-05-2020 
ग्राम हीरावाड़ी,
 घोड़ाडोंगरी 
कोई हिस्ट्री
 नही 
 20 )25-05-2020  
ग्राम जुनावानी, 
बैतूल 
  मुंबई
 21 )25-05-2020 
कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी 
 पॉजिटिव
 युवक 
के संपर्क में
 आया 
 22)28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
  23) 28-05-2020 
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, 
भीमपुर  
मुंबई 
 24)30-05-2020
झाकस गांव,दामजीपुरा,
भीमपुर   
 मुंबई  
25) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई 
 26) 30-05-2020
 परतापुर, 
भीमपुर 
मुंबई  
27)31-05-2020 
सोमगढ़,
 प्रभातपट्टन  
मुंबई 
 28) 01-06-2020
खेड़ला ग्राम, 
बैतूल 
मुंबई 
 29) 02-06-2020
 खेडलीबाज़ार, आमला

 मुंबई
 30) 02-06-2020
 गोराखार, बैतूल

 मुंबई
31) 02-06-2020 बस स्टैंड के पीछे,
भैंसदेही 
 मुंबई 
 32) 03-06-2020 ग्राम दातोरा, 
मुलताई 

 मुंबई 
 33) 04-06-2020जीन-दनोरा, 
बैतूल 
 मुंबई 
 34)  04-06-2020 पलाशपानी,
आठनेर  
केरल  
  35)  04-06-2020 कतिया कोयलारी,
जुवाड़ी
घोड़ाड़ोंगरी  
 मुंबई 
36)  10-06-2020विष्णुपुर, चोपना
 घोड़ाडोंगरी  
 दिल्ली 
 37 )12-06-2020 कनौजिया, 
आमला  
मुंबई  
 38 )14-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 दिल्ली 
39)18-06-2020 केहलपुर ,
आमला  
 वरुड 
 40)18-06-2020 आमला  मुंबई  
 41)19-06-2020 सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
  42) 19-06-2020सलैया,
घोड़ाडोंगरी 
 संक्रमित के 
संपर्क से 
 43) 19-06-2020  सलैया,
घोड़ाडोंगरी
संक्रमित के 
संपर्क से  
 44) 21-06-2020बिछुआ
प्रभातपट्टन   
मुंबई 
 45)21-06-2020 बिछुआ
प्रभातपट्टन 
मुंबई  
46) 22-06-2020 बडोरा,
बैतूल
दिल्ली 
 47)22-06-2020  जीन दनोरा.
बैतूल 
 मुंबई 
 48)24-06-2020 लापाझिरी
,सेहरा 

 मुंबई 
  49) 25-06-2020 रामपुरमाल 
शाहपुर  
 चेन्नई 
 50)26-06-2020  लापाझिरी
,सेहरा 
 संक्रमित के 
संपर्क से 
 51)26-06-2020  लापाझिरी
,सेहरा 
संक्रमित के 
संपर्क से  
  52) 26-06-2020  लापाझिरी
,सेहरा 
संक्रमित के 
संपर्क से  
 53)26-06-2020 मोतीवार्ड, 
(शहर) बैतूल 
विदेश 
 54)26-06-2020  घाटबिरोली 
प्रभातपट्टन 
रशिया,
विदेश  
 55)26-06-2020 वार्ड-12,
आठनेर  
 56)26-06-2020 परमंडल,
मुलताई  
 दिल्ली 
57) 29-06-2020  विवेकानंद वार्ड,
बैतूल
 -

 

बैतूल जिले के हेल्थबुलेटिन -
प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों अनुसार - 
 29   जून /2020  तक 
06:35  PM तक के आंकड़े 

ग्रामीण मीडिया न्यूज़ हेल्थ बुलेटिन - बैतूल जिला 
 कुल भेजे गए सैंपल की संख्या  2459 
 पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या (कुल),
अब तक
 57
 डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या 41
 कुल एक्टिव केस 16
 नेगेटिव सैंपल संख्या  2107
 रिपोर्ट अप्राप्त  162
 रिजेक्टेड सैंपल संख्या 
(जिन्हे पेथलॉजी ने रिजेक्ट कर दिया)
121
 कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या  00 


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 

1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ  
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ 
 ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें