Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 4 जुलाई 2020

जिला बैतूल कोरोना अपडेट्स- शतक से 25 मरीज दूर, अब 75 पॉजिटिव मरीज, रिकवरी रेट 62. 66 %

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
  • शतक से 25 केस दूर बैतूल 
  • फिर एक साथ बढे 8 मरीज 
  • 62. 66 प्रतिशत रिकवरी रेट 

जिला अस्पताल में कोरोना सैंपलों की जांच के लिए लगाई गई ट्रू-नाट मशीन के कारण सैंपलों की जांच और रिपोर्ट में तेजी आ गई है। गुरुवार रात से आज शनिवार दोपहर १२ बजे तक   तक 8  नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। गुरुवार रात को दो सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 
  • 2 केस :गुरुवार रात को दो सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  हमलापुर के 43 साल के युवक ओर 43 साल की महिला की पॉजिटिव आईं। 
  • 1 केस- इसी तरह खेड़ला किला का 15 साल का लड़का शुक्रवार को पॉजिटिव मिला, वह हमलापुर की कोरोना पॉजिटिव मौसी के संपर्क में आया था। 
  • 1 केस हमलापुर का एक 25 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला।
  • 3 केस आज शनिवार को पुनः हमलापुर निवासी दो  वर्षीय बालिका, तीन वर्षीय बालिका व् पचपन वर्षीय महिला शामिल है| यह तीनो आकोट से लौटी कोरोना पॉजिटिव महिला  संपर्क में आये थे| 
  • 1 केस आज एक 19 वर्षीया युवक  मुमबई से लौटा था तथा रोझड़ा, चिचोली ब्लॉक का रहने वाला की भी कोरोना रिपोर्ट पोसेटिव आयी है| 


बैतूल जिला/ 10 बोर्ड का रिजल्ट घोषित- प्रदेश की लिस्ट में जिले के 3 बच्चे, प्रदेश व् जिले की टॉप लिस्ट में मुलताई के बच्चे भी शामिल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । BETUL

बैतूल- माध्यमिक शिक्षा मंडल  भोपाल में  शनिवार को  कक्षा दसवीं का  बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया है । 10 वी में 3 वर्ष बाद बैतूल प्रदेश टॉप टेन में शामिल हुआ है। उत्कृष्ट विद्यालय में अध्यनरत गर्ग कॉलोनी निवासी छात्रा शीतल पिता सतीश मानकर ने 300 में से 297 अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है। मुलताई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा यशवी पिता विनोद रघुवंशी ने 300 में से 296 अंक हासिल कर प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया है।  साथी उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ने वाले  चिचोली निवासी छात्र यस पिता मेघराज इंगले ने 400 में से 396 अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य  राकेश दीक्षित ने बताया कि कक्षा दसवीं में 2016 से अभी तक बैतूल प्रदेश टॉप 10 में नहीं आया था इस वर्ष 2020 में 3 साल बाद 10 वी  2 विद्यार्थी प्रदेश की टॉप 10 सूची में सातवें स्थान पर आए हैं।

 जिले में टॉप टेन आई विद्यार्थी

जिले की टॉप टेन सूची में कोरोला पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल मुलताई की छात्रा दिव्यानी कोडले, पैराडाइज इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल आमला की छात्र रोनिक जयसवाल, उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल की छात्रा साक्षी पानकर, उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा खुशी परिहार इन सभी विद्यार्थियों ने 300 में से 295 अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा दीक्षा पवार, इसी स्कूल के छात्र उमाकांत आड़व ने दोनों ने 400 में से 393 अंक लिए है। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में शासकीय डीडब्ल्यू डी चोपना बबिता यादव, गवर्नमेंट हाई स्कूल भरकावाडी गुलशन गोरिया ,उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल से ऐश्वर्या सोनारे ने 400 में से 392 अंक प्राप्त किए हैं। इसी तरह उत्कृष्ट विद्यालय के कुणाल बोर्डे, प्रखर मालवीय, कुणाल पवार ने 300 में से 294 अंक प्राप्त किए हैं। उत्कृष्ट विद्यालय से ही निहारिका गावंडे ने 392/400, जीवंत राठौर ने 294/ 300 , दीपिका रघुवंशी ने 392/ 400 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।  जिले का कुल परीक्षा परिणाम 65.12 % रहा है।

 


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई / फारेस्ट कमर्चारी ने लगाई फांसी। एक महीने पहले हुई थी शादी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 


मुलताई। शुक्रवार रात करीब 11 बजे फॉरेस्ट विभाग के एक कर्मचारी निलेश धुर्वे पिता देगराम ने फांसी लगा कर आत्मलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व ही पाबल निवासी युवती से उसका विवाह हुआ था। फिलहाल उसकी पत्नी उसके गांव पर ही थी। निलेश धुर्वे अपनी मौसी के साथ फॉरेस्ट कालोनी मुलताई की सरकारी क्वाटर में रहता था। कल शाम वह किसी मीटिंग के चलते अपने अधिकारी क साथ मुलताई आया था। जिसके बाद वह यही रुक गया। उसकी मौसी रेखा धुर्वे ने बताया कि कल रात ही निलेश धुर्वे घर आया था। करीब दो महीने पहले उसका एक्सीडेंट हुआ था जिसके कारण वह पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। एक जून को ही ड्यूटी ज्वाइन की थी। 
          फिर वापस आ जाने पर मैंने उसे ड्यूटी जाने के लिए कहा था, इसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी। मैंने उसे 500 रुपए भी दिए थे। पर अचानक ही रात में उसने अपने कमरे मे चादर से फांसी लगा ली। जैसे मुझे पता लगा मैं उसके रूम में गई। उसे बचाने की कोशिश की, उसे उतारने के लिए मैंने पहले छुरी से  प्रयास किया फिर चादर में आग लगाई तब जाकर वह नीचे आया। उस वक्त मेरे साथ एक छोटा बच्चा था जिससे मैंने मट्टी का तेल लाने के लिए कहा।
          प्राप्त जानकारी अनुसार निलेश धुर्वे को मौसी  रेखा धुर्वे ने बचपन से ही गोद लिया था। उसकी कोई औलाद नहीं थी। निलेश के मौसा बेगाराम धुर्वे की मृत्यु के बाद अनुकंपा में नीलेश को नौकरी मिली थी।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

पर्व / आज दादाजी कुटी में मनेगी गुरु पूर्णिमा, नहीं जुटेंगे भक्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल. नगर के खंजनपुर में स्थित दादाजी धूनी वाले कुटी में शनिवार को पूरी श्रद्धा के साथ धूमधाम से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा। इसको लेकर दादा भक्तों ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं, हालांकि कोरोना वायरस के चलते 88 साल में पहली बार ऐसा होगा जब दादाजी कुटी पर भक्त नहीं जुटेंगे।
दादाजी कुटी से जुड़े प्रवीण भावसार ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का पर्व शनिवार को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस के चलते के शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने से 88 साल में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा की खंजनपुर स्थित दादाजी धुनीवाले की कुटी पर भक्तों का मेला नहीं जुटेगा और ना ही टिक्कड़- चटनी के प्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने दादा भक्तों से अपील की है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सार्वजनिक धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित हैं, ऐसे में सभी दादा भक्त घरों पर ही रहकर दादाजी का पूजन पाठ और हवन कर भारत सहित पूरे विश्व को जल्द कोरोना महामारी से मुक्ति मिले इसको लेकर प्रार्थना करें।
88 साल पहले खंजनपुर में बनाई थी दादाजी की कुटी : करीब 1932 में खंजनपुर स्थित दादा कुटी का निर्माण किया गया था। तब से यहां प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा पर जिले सहित आस- पास के जिलों से बड़ी संख्या में भक्त निशान लेकर दादाजी का पूजन करने पहुंचते हैं। हजारों की संख्या में कुटी पर भक्तों का मेला लगता है और शाम को महाआरती के बाद टिक्कड़ एवं चटनी का प्रसाद पाने के लिए हजारों दादा भक्तों की भीड़ जुटती थी।
आज से बंद रहेगा संत गजानन मंदिर, नहीं होंगे कार्यक्रम 

संत गजानन मंदिर मराठी मोहल्ला समिति अध्यक्ष संतोष कमाविसदार ने बताया कि इस वर्ष गुरु पूर्णिमा पर्व पर कोविड 19 महामारी के चलते हवन, पूजन, भंडारा आदि कोई भी कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। वहीं 4 से 10 जुलाई तक मंदिर भी बंद रहेगा। कमाविसदार ने गजानन भक्तों से निवेदन किया है कि वे अपने घरों पर ही गजानन महाराज का पूजन, हवन करें।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

वारदात / पत्नी का दूसरा विवाह कराने से नाराज दामाद ने कुल्हाड़ी से कर दी सास की हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । भैंसदेही

पत्नी का दूसरा विवाह करवाने से नाराज दामाद ने सास को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया। भैंसदेही पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम थपोडा निवासी प्रकाश पिता पतिराम पांसे की शादी लगभग 15 साल पहले अपने ही गांव की प्रमिला के साथ हुई थी। ससुराल में दो-तीन साल रहने के बाद प्रमिला मायके आ गई। प्रमिला के परिवार वालों ने प्रमिला की शादी दूसरे युवक से लगभग दो-तीन साल पहले करवा दी। इसी बात को लेकर प्रकाश को शंका थी कि सास फूलू पति भोलाराम भुसूमकर ने प्रमिला का विवाह दूसरे युवक से करवाया है, जिससे उसका परिवार बिखर गया। यही बात मन में रखकर प्रकाश सास के प्रति मन में बैर रखता था। शुक्रवार सुबह 7 बजे प्रकाश अपनी सास फूलू बाई के घर गया उस समय फूलू घर में अकेली थी। अकेला देखकर प्रकाश ने कुल्हाड़ी से वार कर फूलू बाई की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही टीआई तरन्नुम खान ग्राम थपोडा पहुंची अाैर घटना की जांच की। पुलिस आरोपी प्रकाश पिता पति राम पांसे की तलाश कर रही है। अाराेपी अभी फरार है

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

लापरवाही / एक साल से बंद दीनदयाल रसाेई में सड़ रहा 105 क्विंटल गेहूं-चावल, चूहे उड़ा रहे दावत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल.
  • यदि नपा के पास इतना अनाज था ताे क्याें नहीं बांटा गया जरूरतमंदों काे

बैतूल. जिस 105 क्विंटल गेहूं- चावल से लॉकडाउन के संकटकाल में सैकड़ों लोगों की भूख मिटा सकते थे,  वह अनाज नगरपालिका द्वारा 13 महीने पहले बंद की गई दीनदयाल रसोई के गोदाम में बोरियों में पड़ा सड़ रहा है। चूहों ने इन बाेरियाें काे काट कर अनाज फैला दिया है। वहीं चूहे इस अनाज की दावत उड़ा रहे हैं। वहीं पानी लगने और नमी आने से गेहूं-चावल सड़ रहा है। विडंबना यह है कि जिस जगह अनाज सड़ रहा है उसके ठीक सामने रैनबसेरा के परिवार चार दिन से पेटभर भोजन की आस में हैं।
वहीं सिटी मैनेजर, एनयूएलएम नपा बैतूल के प्रवीण सिंह का दावा है कि हमने ताे दीनदयाल रसोई बंद होने का हवाला देकर इस अनाज काे उठाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग काे पत्र लिख दिया था। लेकिन उन्होंने ही उठाया नहीं, उनकी गलती से ही अनाज सड़ रहा है। इस तरह नपा और खाद्य आपूर्ति के बीच फंसा यह अनाज सड़ रहा है। वहीं कलेक्टर राकेश सिंह का कहना है कि जांच कराकर दाेषियाें पर रिकवरी निकाली जाएगी।

एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टालते रहे नपा के अधिकारी 

भास्कर ने जब इस मामले में नपा एई नीरज धुर्वे से बात की तो उन्होंने कहा कि नपा के कार्यालय अधीक्षक शोभाराम वरकड़े अनाज की व्यवस्था देख रहे हैं। जब शोभाराम वरकड़े से बात की गई तो उन्होंने जवाब दिया कि एनयूएलएम इस जिम्मेदारी को देख रहा है। इसके बाद एनयूएलएम इंचार्ज प्रवीण सिंह ने आवंटन पुराना होने और इसे वापस करने के लिए पत्राचार किए जाने की बात कही।

किसी ने चार दिन से नहीं  खाया भरपेट खाना

रैनबसेरा झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र के कुलदीप पटाया और धनराज चौरासे ने बताया कि चार दिन से हमने भरपेट खाना नहीं खाया है। चार दिन पहले मजदूरी के कुछ रुपए मिले थे, दुकान से आटा खरीदकर लाए थे और खाना बनाया था। अब चावल से जीवन यापन कर रहे हैं। इधर कमल सिंह खासदे ने  बताया कि कल रात को दो समोसे खाए थे उसके बाद से कुछ नहीं खाया है।

लाेगाें के लिए आए अनाज काे इस तरह खराब करना लापरवाही है। इस नुकसान की भरपाई जांच करवाकर जिम्मेदारों पर रिकवरी निकालकर की जाएगी। दीनदयाल रसोई में जाे अनाज रखा है वह एक साल पुराना है। 
- राकेश सिंह, कलेक्टर, बैतूल

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने नहीं उठाया
हमें 105 क्विंटल अनाज खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से मिला था। हमने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को पत्र भी लिखा था कि यह अनाज वापस ले लिया जाए, लेकिन अनाज वापस नहीं लिया है। 
- प्रवीण सिंह, सिटी मैनेजर, एनयूएलएम, नपा बैतूल

अनाज लोगों के लिए आता है, नपा को इस अनाज का इस्तेमाल करना चाहिए। दिया गया आवंटन वापस नहीं लिया जा सकता है। यदि रसोई चालू नहीं है तो उसे चालू करवाया जाए। 
- अजीत कुजूर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी, बैतूल

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कार्रवाई / कलेक्टर ने रिश्वत लेते गिरफ्तार बाबू काे किया सस्पेंड

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । भीमपुर


बैतूल. एक दिन पहले भीमपुर में 15 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस के हाथाें पकड़ाए बीईओ ऑफिस के बाबू विनाेद राठाैर काे कलेक्टर ने शुक्रवार काे सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड की अविधि में शाहपुर बीईओ ऑफिस अटैच किया है। कलेक्टर ने आदेश में कहा कि उन्हें अखबार से लोकायुक्त के छापे में बाबू के ट्रेस हाेने की जानकारी मिली है। हालांकि इसकी पुष्टि भीमपुर कार्यालय से की गई है। 
पहले भी सस्पेंड हो चुका है बाबू  

भीमपुर ब्लाॅक के बीईओ ऑफिस में पदस्थ विनाेद राठाैर इससे पहले 2019 में सस्पेंड हो चुका है। रातामाटी के शिक्षक साहब लाल भुसुमकर के 2018 में रिटायर हाेने के बाद पेंशन प्रकरण नहीं बनने काे लेकर परेशान थे। उन्होंने 2019 में कलेक्टर की जनसुनवाई में पेंशन प्रकरण के मामले में सुनवाई नहीं होने और रुपए मांगने की शिकायत की थी। इस पर कलेक्टर ने सहायक ग्रेड-2 लिपिक विनाेद राठाैर काे सस्पेंड किया था। वह चार माह तक सस्पेंड रहे थे। बाबू के खिलाफ विभागीय जांच चली। हालांकि जांच के बाद वे बहाल हाे गए थे। 
पांच साल से पदस्थ थे बाबू, बीईओ पर लगा रहे आराेप 

भीमपुर के बीईओ ऑफिस में सहायक ग्रेड- 2 लिपिक विनाेद राठाैर यहां पर 2015 से पदस्थ है। बाबू ने बताया कि गुरुवार को शिक्षक किरण इवने ने मुझे यह कह कर रुपए दिए थे, कि बीईओ काे दे देना, मेरी सब बात हाे चुकी है। मैं बीईओ साहब के पास जा रहा था, तभी गेट के पास लोकायुक्त की टीम ने मुझे रोक लिया। 
मैं बाबू, अधिकारी के कहने पर सब हाेता है

बाबू विनाेद राठाैर का कहना है कि बीईओ एमडी डहरवाल के कहने पर मैंने ये सब किया है। बिना उनके ये सब संभव नहीं था। मैं तो सिर्फ बाबू हूं। डीडीओ पवार तो साहब के पास हैं। बीईओ साहब ने लोकायुक्त के जाने के बाद मुझे बुलाया और कहने लगे कि हमारा नाम नहीं लेना। उन्होंने बताया कि मैंने 2015 में भीमपुर बीईओ ऑफिस ज्वाइन किया है। यहां बाबू का काम शिक्षक मनीष कुमार वर्टी बीईओ के कहने पर करते थे। पहले भी मुझे झूठा फंसाया था। इसमें बीईओ स्वयं सरकारी गवाह बने थे। बीईओ और मनीष कुमार वर्टी दोनों की मिलीभगत है।

दूसरे बाबू काे दिया प्रभार
राठौर बाबू की शाखा का प्रभार कड़ोपे बाबू को दिया जा रहा है। हां मुझे राठौर बाबूजी ने आवेदन दिया था कि मुझे मनीष कुमार वर्टी द्वारा भविष्य में फंसाया जा सकता है। मेरे द्वारा मनीष से ऑफिस में कोई काम नहीं कराया जाता है। मेरा रिश्वत के मामले से कोई लेना देना नहीं है। राठौर बाबू कुछ भी बोल सकते हैं।
एमडी डहरवाल, बीईओ, भीमपुर
सस्पेंड किया जा रहा है 

लोकायुक्त पुलिस से काेई भी प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मैं पेपर की कटिंग लेकर कलेक्टर साहब के पास जा रही हूं। अखबार की खबर के आधार अाैर कार्यालय से पुष्टि पर बाबू विनोद राठौर काे सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा रही है। बीईओ भी दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
शिल्पा जैन, एसी, बैतूल

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बैतूल/ हमारी चिंताएं थोड़ी कम -सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की बाघिन छिंदवाड़ा जिले के दमुआ में पहुंची, वन विभाग ने बैतूल में सर्चिंग रोकी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 
  • सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम छिंदवाड़ा में कर रही सर्च, मिल रही है लोकेशन
  • डीएफओ उत्तर वन मंडल के डीएफओ ने कहा- हमारे क्षेत्र में बाघिन नहीं है

बैतूल. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बाहर निकली बाघिन अब पड़ाेसी जिले छिंदवाड़ा के दमुआ क्षेत्र में पहुंच गई है। अब छिंदवाड़ा के पश्चिम वनमंडल के जंगलों में बाघिन की लोकेशन मिल रही है। इधर बाघिन के जिले की सीमा से बाहर जाने की सूचना मिलते ही उत्तर वनमंडल ने बैतूल जिले में सर्चिंग बंद कर दी है। इससे वन क्षेत्र से सटे गांवों में भी दहशत का माहौल कम हुआ है। हालांकि दमुआ के आसपास के जंगल में जरूर अब अलर्ट है।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक धीरज कुमार चौहान ने बताया कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की बाघिन बैतूल के उत्तर वनमंडल के जंगलों से होते हुए छिंदवाड़ा के दमुआ क्षेत्र में पहुंच गई है। छिंदवाड़ा के पश्चिम वनमंडल के अमले को सूचना दे दी है। बाघिन लगातार आगे की ओर जा रही है। उसकी गले में रेडियो कॉलर लगी है, उससे उसका लोकेशन लगातार मिल रहा है। उसके हिसाब से ही हम आगे काम कर रहे हैं।

उत्तर वनमंडल के डीएफओ ने कहा- बाघिन हमारे क्षेत्र में नहीं 

इधर, उत्तर वनमंडल के डीएफओ पुनीत गोयल ने बताया कि बाघिन उत्तर वनमंडल के जंगलों से बाहर निकल गई है। इसीलिए सर्चिंग बंद कर दी है। वह फिलहाल हमारे क्षेत्र में नहीं है। यदि उसका लोकेशन हमारे एरिया में मिलता है तो संबंधित एरिया में अलर्ट घोषित किया जाएगा।

पहले भी टडोबा अंधारी के बाघ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल में आए हैं  

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के टडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के बाघ पहले भी सारनी होते हुए कई बार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की ओर जाते रहे हैं। इनकी उपस्थिति और मौजूदगी कई बार सामने आई है। सतपुड़ा मेलघाट टाइगर कॉरीडोर का एरिया भी उत्तर वनमंडल में आता है जिसका इस्तेमाल ये बाघ करते हैं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की बाघिन भी इसी रूट के जरिए चोपना के पास से सारनी होते हुए दमुआ की ओर गई है।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें