Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

शाहपुर/3 लाख की लागत से होगा सामुदायिक शौचालय का निर्माण

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।शाहपुर

शाहपुर – ब्लॉक मुख्यालय खुले में शौच से मुक्त का तमगा काफी पहले ही हासिल कर चुका है और ग्राम के क्षेत्रों में कई लोगों के शौचालय को आनन फानन में सरकार की ओर से बनाया गया है। बस स्टैंड पर यात्रियों एवं व्यापारियों की सुविधा के लिए अब ग्राम पंचायत द्वारा बस स्टैंड पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा। जिसके लिए बस स्टैंड पर वर्षो से खंडहर बन चुका पुराने मूत्रालय की भूमि का चिन्हांकन किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन की योजना की ओर से शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है । लगभग 3 लाख की लागत से समुदायिक शौचालय का निर्माण किया जावेगा गुरुवार को सरपंच मंगीता बाई उपसरपंच अमित महतो , स्वच्छता मिशन प्रभारी मनोज चौधरी , उपयंत्री ब्रज इरपाचे , सचिव रजनीकांत शुक्ला , सह सचिव सुनील साहू की उपस्थिति में उपयंत्री द्वारा ले आउट डाला गया ।
केन्द्र और राज्य सरकार की मंत्रणा बाद ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचायल निर्माण कराने की तैयारी की गई है। ग्राम पंचायत में एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण होना है। प्राप्त जानकारी अनुसार सामुदायिक शौचालय में एक पुरुष, एक महिलाओं के लिए शौचालय बनेगा। 3 यूरीनल पुरुष एंव 3 यूरीनल महिलाओं के लिये भी बनाया जाएगा । महिला पुरुष के लिये स्नान के लिये एक एक स्नानगृह बनाये जावेंगे ।
सामुदायिक शौचालय के लिए भूमि चिन्हित कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। ताकि जल्द ही शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हो सके। सामुदायिक शौचालयों के निर्माण से स्वच्छता बढ़ेगी। लोगों को इनमें जाने की आदत होगी और इससे ग्राम क्षेत्रों की कई तरह की बीमारियां भी दूर हो सकेगी।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई/13 जुआड़ी पकड़ाए -19 हजार 400 रूपए नगद, 15 मोबाईल एवं 6 मोटर सायकलें भी जब्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
  • मासोद क्षेत्र में चल रहे जुंए में मुलताई एवं पट्टन के युवक भी शामिल

मासोद क्षेत्र में लंबे समय से बड़ा जुंआ संचालित हो रहा है जहां पूर्व में एसडीओपी द्वारा जुंआ पकड़ा गया था, लेकिन इसके बावजूद जुंआ चालू रहने पर पुलिस द्वारा बुधवार फिर एक बार बड़ी कार्यवाही करते हुए बोरगांव के पास 13 जुंआरियों को पकड़ा जिनके पास से 19 हजार 400 रूपए नगद, 15 मोबाईल एवं 6 मोटर सायकलें भी जब्त की गई। एसडीओपी नम्रता सोंधिया के मार्ग दर्शन में पुलिस टीम की एक बड़ी कार्यवाही से पूरे क्षेत्र के जुंआरिया एवं सटोरियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार मासोद क्षेत्र में ग्राम बोरगांव में अंभोरा नदी के पास एक खंडहर मकान में जुंआ संचालित होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी गई वहां बड़ी संख्या में लोग जुंआ खेलते मिले। ।जुंआ खेलते पकड़ाए नीतेश पिता रामराव लोखंडे 36 वर्ष प्रभात पट्टन, नीलेश पिता गणपति साहू 27 वर्ष बोरगांव, सुंदरसिंह पिता भैयालाल धुर्वे 26 वर्ष काशीढाना, राजकुमार पिता जगदीश चौहान 23 वर्ष चंदोराकला, मदन पिता नत्थू कापसे 30 वर्ष देवडोंगरी, अजय पिता श्रीचंद कापसे 30 वर्ष बोरगांव, देवानंद उर्फ देवा पिता गुलाब कापसे 37 वर्ष बोरगांव, अफसर पिता इब्राहिम मंसूरी 25 वर्ष प्रभात पट्टन, शरद पिता मदन सोनी 36 वर्ष शास्त्री वार्ड मुलताई, कमलेश पिता गब्बू साहू 30 वर्ष बोरगांव, शंभा पिता श्रीचंद कापसे 40 वर्ष भगतसिंह वार्ड मुलताई, प्रवीण पिता बंडू जाधव 21 वर्ष प्रभात पट्टन तथा भावेन्द्र पिता कमलेश झरबड़े 18 वर्ष बोरगांव हैं। पुलिस के अनुसार जुंआरियों के पास से 15 मोबाईल सहित 6 बाईक भी जब्त कर जुंआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। प्रभारी थाना प्रभारी एसआई रमेश पिपलोदिया के नेतृत्व में एएसआई अरविंद दीक्षित, आरक्षक नीलेश सोनी, रोहित, नीतेश, रामानंद, रामचंद्र एवं विशाल शामिल थे।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

एक माह से खाद के लिए चक्कर काट रहे किसान,महंगे दामों पर खरीदने हुए मजबूर,चिरापाटला सोसायटी का मामला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


बैतूल ।जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर चिरापाटला सोसायटी में किसान एक माह से खाद के लिए परेशान है ।रोज़ रोज़ चक्कर काटने के बाद भी खाद नही मिलने से किसान की फसल पर संकट के बादल छाए हुए है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीण राजा सिंह, राम सिंह हलवाई गवासेन,मोहन उईके हर्रई ,रामगोपाल, बाबासाहे,गुलाब सिंह गवासेन,छोटेलाल शंकर  प्रेमलाल समेत आधा सैकड़ा ग्रामीण आज सुबह चिरापाटला सोसायटी खाद लेने पहुंचे तो एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी ।ग्रामीणों के मुताबिक सोसायटी प्रबन्धक रामदयाल एक महीने से ग्रामीणों को रोज रोज सोसायटी के चक्कर लगवा रहा है ।
किसान खाद के लिए 30 से 40 किलोमीटर चलकर सोसायटी आता है यंहा आने के बाद पता  चलता है कि खाद नही है ।एक तरफ खेती किसानी का का छोड़ कर पूरा पूरा दिन खाद के लिए भटकना पैड रहा है ।किसानों कब मुताबिक 15 दिन पहले पर्ची कटाई थी लेकिन खाद नही मिल रही ।प्रबन्धक राम दयाल ओर अन्य कर्मचारियों को फोन लगाओ तो पहले तो फोन ही नही उठाते अगर उठा भी लिया तो जानकारी नही देते है बोलते है सोसायटी आजाओ आज हम सोसायटी पंहुंचे तो पता चला कि खाद तो कल खाद आई थी और कुछ घण्टो में ही बंट गई ।
सूत्रों के मुताबिक सोसायटी प्रबन्धक काला बाजारी को बढ़ावा देने की गरज से सोसायटी में खाद की किल्लत बनाये रखता है।
किसान परेशान हो कर निजी दुकानों से मंहगे दामो में खाद खरीदने मजबूर है ।समय रहते किसान ने अपने खेतों में यदि खाद नही डाली तो इसका सीधा असर फसल पर दिखाई देगा।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

रेत माफिया से ठेकेदार भी परेशान,प्रतिबंध के बाद भी हो रहा उत्खनन,जिला कलेक्टर-एसपी को लिखा पत्र,अवैध खनन नहीं रुका तो उमा रेसिडेंसी को होगा तगड़ा नुकसान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -

बैतूल। सफेद रेत की कालाबाजारी को अंजाम देने वाले रेत माफिया द्वारा जिले के अनेकों स्थानों से अवैध रेत निकाल कर सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है। जीवनदायनी कही जानी वाली नदियों का सीना इन दिनों रेत माफिया छलनी करने में लगे हैं। नदी से रोजाना रेत का अवैध तरीके से खनन का खेल लगातार जारी है। अवैध रूप से चल रहे रेत उत्खनन कार्य से जहां शासन को लाखों रुपए के रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है, वहीं ठेका कंपनी होटल उमा रेसीडेंसी को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसके साथ ही नदियों के अस्तित्व पर संकट भी गहराता जा रहा है। कार्रवाई नहीं होने के चलते रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। इस मामले में उमा रेसीडेंसी के प्रबंध संचालक अनिल अग्रहरि ने कलेक्टर, एसपी और खनिज अधिकारी को पत्र प्रेषित कर माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध रेत खनन की जानकारी से अवगत कराया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने बैतूल जिले की रेत खदानो से अवैध खनन कर उसके विक्रय किये जाने पर पर त्वरित रोक लगाये जाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि शासन से दिनाक 06 जून 2020 को बैतूल जिले की रेत खदानो से रेत खनन कर विक्रय किए जाने का अनुबंध हॉटल उमा रेसीडेंसी के साथ हुआ है। वर्तमान मे रेत खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है किन्तु कुछ लोगों के द्वारा जिले में नदी नालो से रेता का अवैध खनन कर उसका विक्रय किया जा रहा है, जिससे शासन को राजस्व की भारी क्षति पहुंच रही है। इस प्रकार से रेत की अवैध बिक्री किए जाने से जब 01 अक्टुबर से रेत खनन पर प्रतिबंध खुलेगा तब तक नदी नालो मे हमारे लिए रेता नहीं बचेगी और हमे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इस मामले में उचित जाँच कराकर अवैध रेत खनन एवं उसके विक्रय पर त्वरित पाबंदी लगायी जाए जिससे राजस्व की हानि को रोका जा सके तथा प्रतिबंध खुलने के पश्चात नदी नालो से हमें पर्याप्त रेत प्राप्त हो सके।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बैतूल-आठनेर/छोटा भाई निकला बड़े भाई का हत्यारा, मारपीट किये जाने से परेशान था आरोपी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर

आठनेर - जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 5 जुलाई को वलनी गांव के कृषक की हत्या मामले में जांच टीम का गठन किया था महज 4 दिनों में पुलिस को सफलता मिली गुरुवार के दिन आठनेर थाना कार्यालय में एसडीओपी भैंसदेही एस सी बोहित ने प्रेस वार्ता कर अंधे कत्ल का  खुलासा किया।

 

 थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम वलनी गांव में 5 जुलाई को गांव के ही कृषक राजेश पिता वामन डोंगरे की घर में लाश मिलने की सूचना मृतक के जीजा तरुण मानकर द्वारा आठनेर पुलिस को दी थी सूचना मिलते ही आठनेर पुलिस के थाना प्रभारी एएसआई आरक्षक घटनास्थल पर रवाना हुए और सूचना करता के द्वारा पूरे घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया जहां पर पाया गया कि मृतक राजेश खटिया पर जंजीर से बना हुआ था और पूरी तरह से जल चुका था पुलिस की सूचना के बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम बैतूल द्वारा भी घटना स्थल निरीक्षण किया गया । सूचनाकर्ता मृतक के छोटे भाई अलकेश डोंगरे की तरफ से मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 177 /20 20 धारा 302 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । जिला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भैंसदेही एसडीओपी  के मार्गदर्शन में जांच टीम का गठन किया गया जिसमें आठनेर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई अल्केश पर शक जताकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसमें छोटे भाई ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि मृतक बड़ा भाई राजेश अत्यधिक शराब पीकर मेरी मां और छोटे भाई को मारता पीटता है गाली गलौज कर आए दिन झगड़ा करता है सामानों की तोड़फोड़ करना उसकी आदत बन गई थी बड़े भाई द्वारा रोजाना मारपीट करना गाली गलौज करने से काफी प्रताड़ित हो चुका था एक दिन मौका पाकर मैंने 4 जुलाई को बड़े भाई को मौत के घाट उतारने का तरीका ढूंढा और उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर हत्या कर दी । एसडीओ भैंसदेही एस सी बोहित ने बताया की आरोपी ने हत्या करने के लिए ज्वलनशील पदार्थ के अलावा लोहे की जंजीर और करीब 20 ताले का उपयोग किया है मृतक राजेश कुमार ने के लिए आरोपी छोटे भाई ने मृतक को पहले खटिया पर लेट आया उसके बाद उसके ऊपर सुनील जी तरीके से मिट्टी तेल डाल कर उसके हाथ पाव जंजीर से बांध दिए गला वायर से जकड़ा दिया मृतक राजेश को जब तक होश आता जब तक आरोपी छोटा भाई उसे लगातार आग के हवाले करता रहा। जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में हुई जांच महक 4 दिनों में पूरी हो गई पुलिस ने घटना के दूसरे दिन से ही उसी के छोटे भाई अल्केश पर शक जता लिया था महज अगले 3 दिनों में आरोपी ने खुद बड़े भाई की हत्या करना स्वीकार फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में है और लगातार मामले की पूछताछ कर रही है। मामले की गुत्थी सुलझाने में भैंसदेही एसडीओपी एस सी बोहित थाना प्रभारी डीएस टेकाम निरिक्षक संदीप कुमार परतेती सहायक उप निरीक्षक संतोष नांगवे कमलेश रघुवंशी उप निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर आरक्षक नरेश रघूवशी  सुभाष मंडलोई आरक्षक मनीष पटेल संग्राम सिकरवार  एवं अन्य स्टाफ के सहयोगी पुलिस कर्मियों द्वारा हत्या की गुत्थी सुलझाने में सहायता की।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें