Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

*जिला बैतूल/ कोरोना काल मे लगाए गए पोस्टर पर लिखे नंबर ही गलत। जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही*


ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


आज बैतूल प्रशासन द्वारा जिले की हर नगर पालिका में कोरोना के रोकथाम के प्रचारप्रसार हेतु बड़े-बड़े बोर्ड( होर्डिंग्स) दिए गए थे, जिनको हर नगर पालिका द्वारा चौक चारा चौराहों पर लगाया गया है। यदि इन बोर्ड पर जरूरत पड़ने पर कॉल करने हेतु दिए जाने वाले नंबर की बात की जाए तो बोर्ड पर दो नंबर दिए गए हैं जिसमें से पहला नंबर लैंडलाइन का नंबर है, वही दूसरा नंबर मोबाइल नंबर है दोनों नंबर के आगे 2 डिजिट 91 लिखी है यदि आप इन नंबरों को मोबाइल में डायल करें तो आप पाएंगे कि दोनों नंबरों पर अमान्य नंबर होना बताया जाता है। यदि नंबरों के 91 के आगे प्लस का निशान लगाया जाए और फिर डायल नंबर किया जाए तब जाकर यह नंबर सही होते हैं। आपको बता दूं +91 इंडिया का कंट्री कोड है। जो बोर्ड पर नंबर दर्शाए गए हैं उनमें प्लस का निशान नहीं लगा है, एक सामान्य आदमी को इस बारे में जानकारी नहीं है और वह यदि इस 12 डिजिट के नंबर को मोबाइल से डायल करता है तो वह नंबर अमान्य पाया जाता है। ऐसे में गौरतलब हो कि जिला प्रशासन इतने बड़े बड़े पोस्टर्स में ऐसी गलती कैसे कर सकता है? आपको बता दूं यह मामला ग्रामीण मीडिया के संज्ञान में आया है और खबर के माध्यम से हमने जनता को जागरूक करना तथा संबंधित अधिकारी को सचेत करना चाहा है।
बोर्ड पर लिखे गलत नंबर इस प्रकार हैं:
91714230402 तथा 917024207642

जबकि नंबर को लिखने का सही तरीका हो सकता है
+917141230402 या 07141230402
तथा  7024207642
तथा दूसरा नंबर भी खबर बनाने तक बंद आरहा था जिसपर इनकमिंग कॉल न होना बताया जा रहा हैं।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*जिले में एक मरीज फिर एक मरीज 12 घर भी लौटे*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

जिले कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। बुधवार को शहर के जाकिर हुसैन वार्ड में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ पॉजिटिव केस 176 हो गए हैं। वहीं मंगलवार रात में कोरोना संदिग्ध 63 साल के व्यक्ति की भोपाल ले जाते समय मौत हो गई। इधर राहत यह रही कि 12 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए। अव् स्वस्थ होने वालों की संख्या 123 हो गई है, वहीं एक्टिव केस 51 हैं। रिकवरी रेट 69.88 प्रतिशत पहुंच गया है। मंगलवार को शहर के टिकारी इलाके के नजर सिंह (63) का सैंपल लेकर उसे जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती किया था। उसकी हालत बिगड़ने पर मंगलवार रात को भोपाल रैफर किया था। रास्ते में उसकी मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ. अशोक बरंगा ने बताया टिकारी के वृद्ध को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। पहले उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया था। मंगलवार को परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर आए थे, जहां ट-नॉट मशीन से पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसकेबाद दूसरा सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा था। डॉ. बरंगा ने बताया उसका ऑक्सीजन लेवल 73 होने पर भोपाल रैफर किया था। रास्ते में उसकी मौत हो गई। मरीज की दूसरी रिपोर्ट भोपाल भेजी गई है। इधर जाकिर हुसैन वार्ड के 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिवआई है, वह पॉजिटिव के संपर्क में आया था।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*घर में घुसकर वृद्ध महिला को मारा चाकू, बाइक छोड़कर भागा आरोपी पुलिस को शक प्रॉपर्टी को लेकर कराई गई है मारपीट*


ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 



सातनेर क्षेत्र के ग्राम सातनेर में मंगलवार रात अज्ञात ने वृद्ध महिला को घर में घुसकर आंख पर चाकू मारकर मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी एक हीरो होंडा कंपनी की बाइक छोड़कर भाग गया। थाना प्रभारी डीएस टेकाम ने बताया कि मामला प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुआ है। अज्ञात लोगों ने 60 वर्षीय महिला कमलाबाई चौहान के साथ मारपीट की है। महिला की आंख पर चाकू भी मारा है। घटनास्थल पर मिली बाइक : साईं खेड़ा निवासी बंटी पिता सुरेश पवार के नाम रजिस्टर्ड है। गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा होगा। थाना प्रभारी डीएस टेकाम के अनुसार उक्त महिला खेत में 10 बाई 12 के कमरे में रहती थी। कमला बाई के पुत्र नहीं होने के कारण उसकी देखरेख भाई लोग करते थे। कमला बाई की प्रॉपर्टी को लेकर यह मामला होने की आशंका है। इसी के चलते अज्ञात लोगों से मारपीट करवाई है। बंटी की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। अपराध कायम कर जांच की जा रही है।


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कार को ट्रक ने मारी टक्कर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर

 आठनेर बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा सातनेर के ब्रांच मैनेजर की जलगांव कार को के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। सीट बेल्ट लगाए होने के कारण वे घायल होने शाखा प्रबंधक पिनाकी नंदन बोहरा ने बताया पीछे से आने वाले ट्रक ब्रेक नहीं लगने के कारण वहां की कार से टकरा गया। सेंट्रल बैंक के कैशियर अमरूते ने उनकी सहायता कर गाड़ी से बाहर निकाला।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई कोविड केयर सेंटर से पांच पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर लौटे, जिले में कल 12 लौटे*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । जिला बैतूल
  • कोविड केयर सेंटर से पांच पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर लौटे, सभी का फूलों से किया स्वागत। वर्तमान में मुलताई कोविड केयर सेंटर में दो कोरोना पॉजिटिव है भर्ती।
  • 12 लोग हुए स्वस्थ जिले के मुलताई ब्लॉक के 5, भैंसदेही के 4, सेहरा ब्लॉक के ब्लॉक तथा घोड़ाडोंगरी से एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर भेज दिया।


ग्राम कामथ की सीमा में स्थित पंचायत ट्रेनिंग सेंटर को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है कोविड केयर सेंटर से भर्ती में से 5 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होने पर बुधवार को छुट्टी दी गई। अब कोविड केयर सेंटर में दो कोरोनापॉजिटिव भर्ती है। बीएमओ डॉ.पल्लव अमृतफले, बीईई चंद्रकला डोंगरे, मलेरिया निरीक्षक दिवाकर किनकर, बीसीएम तेजकरण सावले ने डिस्चार्ज हुए पांचों लोगों का फूलों से स्वागत किया। इसके बाद सभी को अस्पताल के वाहन से घर तक छोड़ा गया। पांचों को होम क्वारंटाइन में रहने, मास्क का उपयोग करने और बार-बार हाथों को अच्छी तरह से साफ करने की समझाइश दी गई। बीएमओ डॉ पल्लव ने बताया कोविड केयर सेंटर से विवेकानंद वार्ड निवासी तीन, पत्ती वार्ड रामनगर निवासी एक और ग्राम चकिया निवासी एक ग्रामीण की कोरोना पॉजिटिव मिले आने के बाद दस दिन तक कोविड केयर सेंटर में रखा गया था। इस दौरान पांचों में कोई लक्षण नहीं आने पर छुट्टी दी गई है। उन्होंने बताया अब तक कुल 511 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिसमें से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 473 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 25 की रिपोर्ट आना शेष है



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*खेड़ली बाजार में सराफा दुकान से जेवर चोरी,मास्क लगाए चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।  


ग्राम खेड़लीबाजार के बाजार चौक स्थित श्री ज्वेलर्स में मंगलवार रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने दुकान के शटर के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। जिस दुकान में चोरों ने चोरी की उसके पास स्थित दूसरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गई है। चोर चोरी करने बाइक से आए थे। सीसीटीवी कैमरे में दो चोर कैद हुए हैं। श्री ज्वेलर्स के संचालक दिनेश सोनी ने बताया रात में दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह दुकान के आसपास रहने वालों ने बताया दुकान के शटर के ताले टूटे हुए थे। तत्काल वह दुकान पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो चोर चांदी के जेवर और नकदी रुपए नदारद थे। दिनेश सोनी की दुकान के पास स्थित पायल ज्वेलर्स में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। पायल ज्वेलर्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर दो चोर मुंह पर रूमाल का मास्क लगाए बाइक से आते नजर आए। इसके बाद चोरों ने श्री ज्वेलर्स के शटर के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस ने श्री ज्वेलर्स पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे। चोरों के मुंह मास्क और कपड़े से ढके हुए थे। चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है रात में क्यों होने के बाद भी चोरों ने आकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना से पुलिस की गश्त पर भी ग्रामीणों ने प्रश्न चिन्ह लगाया है। बोरदेही थाना प्रभारी विष्णु मौर्य ने बताया सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है। चोर किस ओर से आए और किस ओर गए इसका पता लगाया जा रहा है।


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें