Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

*मुलताई/केयर सेंटर से 2 को मिली छुट्टी, 7 दिन घर से निकलने पर रहेगा प्रतिबंध*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -मुलताई

नगर के भगत सिंह वार्ड में दस दिन पहले दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था। सोमवार को दोनों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया। बीएमओ डॉ. पल्लव अमृतफल, बीईई चंद्रकला डोंगरे, मलेरिया निरीक्षक दिवाकर कनिका, बीसीएम तेजकरण सावले ने कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए दोनों को फूलमाला पहनाकर घर के लिए रवाना किया। दोनों को वाहन से घर तक छोड़ा। बीएमओ डॉ. अमृतफले ने बताया दोनों को सात दिन होम क्वारंटाइन में रहने, मास्क का उपयोग कोरोना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बार-बार साबुन से हाथ होने की समझाइश दी है। बीएमओ ने बताया अब तक कुल 548 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 538 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 10 की रिपोर्ट आना शेष है। वर्तमान में कोविड केयर सेंटर में 4 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हैं। बीएमओ ने बताया बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लगातार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*कोरोना इफेक्ट:कोलमाइन के दो कर्मी फिर पॉजिटिव, कर्मियों में हड़कंप*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -सारणी

नगरीय क्षेत्र में कोविड-19 कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। संक्रमित कोयला कर्मचारी के संपर्क में आने वाली 38 वर्षीय महिला और 24 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट वाले 16 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से कंटेनमेंट जोन में रहने वाली महिला और एक ड्राइवर युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ड्राइवर युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंगाली जा रही है।
इससे पहले रविवार को ग्वालियर से बैतूल लौटे पाथाखेड़ा निवासी 28 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट बैतूल में पॉजिटिव पाई गई। वहीं शनिवार को 38 वर्षीय डब्ल्यूसीएल कर्मचारी और 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद एसडीएम, तहसीलदार ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। बताया जा रहा है वार्ड 35 निवासी तवा-2 खदान में ओवरमेन के पद पर कार्यरत 38 वर्षीय व्यक्ति 11 जुलाई से ड्यूटी पर नहीं गया था। दरअसल वह कंटेनमेंट जोन में था। जबकि दूसरा व्यक्ति वार्ड 31 निवासी है। यह भी कंटेनमेंट जोन में था। इस वजह से इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने में स्वास्थ्य विभाग को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
दोनों के सैंपल 22 जुलाई को लिए गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा घोड़ाडोंगरी में भर्ती कराया है। वहीं पुनः कालोनी को सैनिटाइज किया। रिपोर्ट रविवार दोपहर में प्राप्त हुई। वहीं सोमवार को मिले दो संक्रमित के साथ नगर पालिका क्षेत्र सारनी अंतर्गत पाथाखेड़ा, शोभापुर और बगडोना में कुल पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।
इसमें से 56 वर्षीय व्यक्ति की भोपाल अस्पताल में उपचार के दौरान बीते दिनों मौत भी हुई है। दो नए संक्रमित मिलने की खबर लगते ही मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों से जरूरी एहतियात बरतने का आग्रह किया। इसके अलावा पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री भी तलाश रहे हैं। महज 20 दिनों में अब तक नगरीय क्षेत्र में 23 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल गए हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगरीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोकना कितना मुश्किल हो गया है।
समझाइश का कोई असर नहीं
समझाइश के बावजूद कई लोग सार्वजनिक स्थलों पर फेस मास्क नहीं लगा रहे। वहीं कोयला खदानों, बैंक मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। शनिवार को कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण सीएमओ नपा सारनी द्वारा किया गया।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*सारणी/जज़्बा:जाल में फंसे सांप की युवक ने बचाई जान, निकालकर जंगल में छोड़ा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -सारणी

रविवार शाम सतपुड़ा जलाशय के छठ घाट पर छोटू अंसारी, इजाज खान व कुछ युवक मछलियों और अन्य जीवों को खाना खिलाने गए थे। तभी उनकी नज़र पानी में पुराने मछलियां पकड़ने वाले जाल में फंसे सांप पर पड़ी। जिस पर सूझ-बूझ से युवकों ने सांप को जाल समेत जलाशय से बहार निकाला और पीपल फॉर एनिमल्स यूनिट सारनी के अध्यक्ष आदिल खान को सूचना दी। आदिल तत्काल जरूरी सामान लेकर वहां पहुंचे और सांप को जाल से निकलना शुरू किया। आदिल ने बताया लगभग सात फीट लंबा धामन सांप मछली को पकड़ने वाले जाल में बुरी तरह से फंसा हुआ था।
सांप को जाल से सुरक्षित निकालना बहुत कठिन था। आदिल ने बताया उन्होंने पहले सांप के शरीर में फंसे जाल को बाकी जाल से अलग किया। फिर धीरे-धीरे कैंची के माध्यम से बारीकी से सांप के शरीर पर जकड़े जाल को अलग किया। लगभग आधे घंटे में सांप को सुरक्षित जाल से निकलने में सफलता मिली। जिसके बाद सांप को जलाशय के पास जंगल में छोड़ दिया। आदिल का कहना है मछली पकड़ने के जाल को यहां-वहां फेंकना नहीं चाहिए। जाल खराब हो जाए तो उसे फेंकने की जगह नष्ट करना चाहिए।
आदिल ने बताया उनके माध्यम से लंबे समय से बैतूल जिले में वन्यप्राणियों के संरक्षण का कार्य किया जा रहा है और लोगों को व बच्चों को वन्यप्राणियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस कार्य में मीडिया का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। जिस वजह से अब लोग वन्यप्राणियों को बचाने आगे आ रहे हैं।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई/ खिलाडी नाराज़:इंडोर बैडमिंटन कोर्ट शुरू नहीं, खिलाड़ियों में नाराजगी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
कोर्ट में वुडन फ्लोरिंग का काम नहीं होने से बंद है

*एमपी बाेर्ड बारहवीं रिजल्ट:11% गिरावट के साथ 12वीं का रिजल्ट 64.5% पांच साल में सबसे खराब, 1 भी स्टेट टॉपर नहीं*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
लगातार तीसरे साल टॉप लिस्ट से बैतूल जिला बाहर, लॉकडाउन भी बड़ा कारण बना

माध्यमिक शिक्षा मंडल भाेपाल द्वारा आयाेजित बारहवीं का रिजल्ट इस साल पिछले पांच सालों में सबसे खराब है। इस बार का रिजल्ट महज 64.49 % रहा, जो 2019 की तुलना में 11.02% गिरा है। 2019 का परीक्षा परिणाम 75.51% था। इस बार 61.45% छात्र तथा 66.90% छात्राएं उत्तीर्ण हुए। लगातार तीन सालों से प्रदेश की टॉपटेन सूची में कोई भी छात्र स्थान नहीं बना पाया है।
इससे पहले 2017 में स्टेट टॉपटेन में जिले की दो छात्राएं आई थीं। लॉकडाउन के पहले हिंदी और अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं हुईं। इसके बाद महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा होने से बच्चों की पढ़ाई की लिंक टूट गई और गेप में पढ़ाई भी नहीं कर सके। जिससे बाद के विषयों में भी विद्यार्थी पिछड़ गए।लॉकडाउन के पहले हुए अंग्रेजी के पेपर ने भी रिजल्ट बिगाड़ा है।
जिले में इस साल 15 हजार 147 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 9 हजार 769 उत्तीर्ण हुए। इनमें 6693 छात्र और 8454 छात्राएं उत्तीर्ण रहीं। छात्राओं ने फिर बाजी मारी। इस बार प्रथम श्रेणी में 5061, द्वितीय श्रेणी में 5061 तथा तृतीय श्रेणी में 476 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिले में प्राइवेट छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 24.42% रहा।
5 अंक से प्रदेश में स्थान बनाने से पिछड़े दीपक : इस बार भी प्रदेश की टाप टेन सूची में उत्कृष्ट स्कूल के छात्र-छात्राएं स्थान नहीं बना सका। 2017 में इस स्कूल की दो छात्राएं मेरिट सूची में आई थीं। उत्कृष्ट स्कूल के छात्र दीपक बघेल ने साइंस ग्रुप में 476 अंक के साथ 95.2% अंक लाए, वह जिले की मेरिट सूची में जरूर आए। प्रदेश की मेरिट सूची 481 पर बंद हुई। दीपक केवल 5 अंकों से पीछे रह गए।
पढ़ाई का संघर्ष
मनीषा दो किमी रोजाना पैदल चलीं, घर में सभी अशिक्षित हैं
फाइन आर्ट में अव्वल आई डांडीवाड़ा गांव की मजदूर की बेटी मनीषा के घर के सभी लोग अशिक्षित हैं। पढ़ाई के लिए मनीषा डांडीवाड़ा से 2 किमी पैदल चलकर हाईवे तक आती थी। इसके बाद बस से छह किमी दूर भौंरा के हायर सेकंडरी स्कूल में आकर पढ़ाई करती थी। उसकी चार बहनें हैं, लेकिन वे पढ़ नहीं सकीं, लेकिन मनीषा को माता-पिता ने मजदूरी करके पढ़ाया। परीक्षा पास करने के लिए 2 घंटे पढ़ाई करने के साथ वह मजदूरी भी करती थी।
कठिन विषयों को यू ट्यूब में देख आसान बनाता था हुतेश
जिले की टाप टेन सूची में एग्रीकल्चर ग्रुप में प्रथम स्थान पर आने वाला आठनेर का छात्र हुतेश आजाद कठिन विषयों को यू-ट्यूब में देखकर आसान बनाता था। स्कूल में पढ़ाई जाने वाले विषयों को घर पर आकर ऑनलाइन देखकर सरल बनाता था। इससे उसे सफलता मिली। हुतेश ने बताया आज के दौर में मोबाइल पढ़ाई करने का अच्छा माध्यम है। इससे सारी परेशानियों का हल हो जाता है। मेरे द्वारा भी किताबों के साथ पढ़ाई के लिए मोबाइल का सहारा लिया गया।
टाइम टेबल से पढ़े दीपक, कांसेप्ट क्लियर किए ऑनलाइन से
साइंस ग्रुप में अव्वल बैतूल निवासी दीपक सूरज बघेल टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करते थे। सभी विषयों के अलग-अलग टाइम टेबल बनाकर स्कूल में पढ़ाई जाने वाले विषयों का घर पर अध्ययन करते थे। यदि कोई कांसेप्ट क्लियर नहीं हो पाता तो उसे यू-ट्यूब पर देखकर क्लियर करते थे। दीपक ने बताया उसे प्रदेश की टाप टेन सूची में आने की उम्मीद थी, लेकिन कहीं कमी रह गई।
काॅमर्स में 50%, साइंस में 73.37% हो गए पास
12वीं की परीक्षा में सबसे बेहतर रिजल्ट साइंस ग्रुप का रहा। साइंस में 73.37% बच्चे उत्तीर्ण हुए, जबकि कॉमर्स विषय में महज 50% बच्चे ही उत्तीर्ण हुए। वहीं आर्ट में 56.17%, एग्रीकल्चर में 58.43% तथा होम साइंस में 48.18% बच्चे उत्तीर्ण हुए।
लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता टूटी
^रिजल्ट 11% गिरने का कारण कोरोना से लॉकडाउन से पढ़ाई में निरंतरता नहीं बन पाई। अंग्रेजी विषय के टीचर नहीं होना भी कारण रहा। लॉकडाउन के पहले और बाद में हुए प्रश्नपत्रों का विषयवार तुलनात्मक अध्ययन किया जाएगा। एलएल सुनारिया, डीईओ, बैतूल
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*फॉलोअप/ फूड पाइजनिंग से संदिग्ध मौत का मामला:एडीजे की मौत के मामले में महिला सहित पांच से पूछताछ; पीएम रिपोर्ट में पाइजनिंग संदिग्ध*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
एडीजे त्रिपाठी और बड़े बेटे की फूड पाइजनिंग से संदिग्ध मौत का मामला

फूड पॉइजनिंग से बैतूल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले में पूछताछ के लिए रीवा निवासी एक महिला को पूछताछ के लिए बैतूल लाया गया है। पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार इस महिला की फूड प्वाइजनिंग से एक दिन पहले न्यायाधीश त्रिपाठी से बैतूल में मुलाकात भी हुई थी। घटना के बाद से ही महिला का फोन बंद आ रहा था। 25 जुलाई को संदेहास्पद आटे की रोटी खाने से बैतूल एडीजे त्रिपाठी और उनके बेटे की मौत हो गई थी।
प्रारंभिक जांच में पता चला था कि 19 जुलाई दोपहर में उनकी संध्या से मुलाकात हुई थी। करीबियों के मुताबिक उसी दौरान किसी अनिष्ट निवारण के लिए विशेष आटा दिए जाने की बात भी सामने आई है। पत्नी को छोड़ परिवार के बाकी सदस्यों ने 20 जुलाई को इसी आटे से बनी रोटी खाई थी। छोटे बेटे को तत्काल उल्टी हो जाने से उस पर असर नहीं हुआ। 20 जुलाई के बाद से ही रीवा की मूल निवासी महिला का फोन बंद आ रहा था।
25 जुलाई को उसने जैसे ही फोन ऑन किया पुलिस को उसकी लोकेशन रीवा में मिली। रीवा पुलिस की टीम ने देर रात महिला को ढूंढ निकाला। एडीजे त्रिपाठी की पूर्व परिचित बताई जा रही महिला छिंदवाड़ा में एनजीओ से जुड़ी रही है। उसका एडीजे से आर्थिक लेन-देन भी रहा है।
आटा किसने दिया यह अभी तक सामने नहीं आया है
जज साहब और उनके बेटे की मौत के मामले में पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत पर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। नागपुर से पीएम रिपोर्ट और मर्ग डायरी आ चुकी है। पीएम रिपोर्ट में सस्पेक्टेड पाइजनिंग से मौत होना सामने आया है। जज साहब को आटा किसने दिया यह अभी तक सामने नहीं आया है।

सुश्री सिमाला प्रसाद, एसपी, बैतूल

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*कोरोना:मुलताई व घोड़ाडोंगरी में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल 211 लोग संक्रमित*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला

जिले में सोमवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मुलताई में भोपाल और महाराष्ट्र से लौटकर आए दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले। वहीं घोड़ाडोंगरी के पाथाखेड़ा क्षेत्र निवासी दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक कुल 211 लाेग संक्रमित हाे चुके हैं। वहीं साेमवार काे 10 लाेग स्वस्थ हाेकर घर लाैटे। अब तक कुल 149 लाेग स्वस्थ हाे चुके हैं। जिले में स्वस्थ हाेने का प्रतिशत 70.61 प्रतिशत पहुंच गया है।
नोडल अधिकारी कोरोना कंट्रोल डॉ. सौरव राठौर ने बताया कि सोमवार को 4 नए पॉजिटिव मिले हैं। 21 वर्षीय युवक निवासी जौलखेड़ा मुलताई जो कि भोपाल से लौट कर आया था, वह पॉजिटिव है। वहीं 27 वर्षीय पौनी मुलताई निवासी युवक जो रायगढ़ महाराष्ट्र से लौटा था वह भी संक्रमित मिला। इधर घोड़ाडोंगरी में भी दो नए कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। प्रेमनगर पाथाखेड़ा विकासखंड घोड़ाडोंगरी निवासी 38 वर्षीय महिला जो कि पॉजिटिव मरीज के प्राथमिक संपर्क में आई थी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव अाई है। साथ ही 24 वर्षीय पुरुष जो पॉजिटिव के प्राथमिक संपर्क मैं आया था उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव अाई है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें