Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 29 जुलाई 2020

बडा खुलासा- बैतूल एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और बेटे अभियनराज की मौत का मामला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -बैतूल

एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और बेटे अभियनराज की मौत पर आज बैतूल पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
पुलिस ने इस मामले में एडीजे की परिचित महिला मित्र संध्या सिंह समेत छह लोगो को गिरफ्तार किया है। एडीजे को जहर उनके घर के आटे में मिलाकर इसी महिला ने दिया  था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का आरोप दर्ज कर छिन्दवाड़ा में रहने वाली संध्या सिंह , तांत्रिक देवीलाल समेत छह लोगों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि  आरोपियों ने परिवार में कलह कलेस सुधारने के लिए तंत्र वाला आटा दिया था।जिसमे जहर मिला हुआ था। खुलासा हुआ है कि एडीजे और महिला के बीच रूपए के लेन देन को लेकर विवाद था। जिसकी परिणति इन हत्याओं के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक जिला न्यायालय में पदस्थ अति जिला सत्र न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी जी और इसके दो बेटे अभियान राज त्रिपाठी , और छोटा बेटा आशीष राज त्रिपाठी ने घटना दिनांक 20.07 : 2020 को रात्री 10.30 बजे के लगभग भोजन करने के बाद अचानक उल्टीया करने लगे और बीमार हो गए । जिस खाने के बाद इनकी तबीयत खराब हुई यह भोजन श्रीमती भाग्य त्रिपाठी जज साहब की पत्नी ने तैयार किया था । तैयार गर्म रोटिया खाने के बाद तबीयत खराब हुई थी । जज साहब की पत्नी ने बासा भोजन किया इस कारण उनकी तबीयत मे कोई गड़बड़ी नहीं हुई । दिनाक 21.07.2020 एवं 22.07.2020 को दिन एवं रात में श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी जी और इनके बेटो का न्यायाधीश आवास परिसर बैतूल में हो ईलाज चलता रहा । 23.07.2020 को जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डाक्टर आनद मालवीय की सलाह पर बाद ईलाज जज साहब व इनके दोनो बेटे पाढर अस्पताल बैतूल में भर्ती होकर गहन चिकिर – सा ईकाई में इलाजरत थे । इनके भर्ती होने की सूचना पढ़र अस्पताल बैतूल द्वारा दिनाक 24.07.2020 को पुलिस चौकी  को अस्पताल तहरीर प्राप्त हुई । जिस पर भर्ती जज  श्महेन्द्र त्रिपाठी जी और इनके बड़े डेटे श्री अभियान राज त्रिपाठी के लयन म.आर. जगदीश रैकवार द्वारा लेखबद्ध किये गये । जिस आटे से बनी रोटिया खाने के बाद परिवार बीमार पड़ा उस पर जज साहब की पत्नी और परिवार को आशंका होने पर यह आटा जिसको लेकर परिवार को आशंका हुई । जज साहब की ‘ पत्नी द्वारा पुलिस को प्रस्तुत करने पर और स्थय जज साहब द्वारा सदिग्ध आटे की जांच करवाने की बात अपने कथनो में स्पष्ट करने के कारण वह आटा जप्त किया गया । ईलाजरत जज साहब द्वारा मोबाईल से परिजनों के अलावा भी कई लोगो से बात की गई जिस्की छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही है । छोटे बेटे आशीष राज त्रिपाठी की तबीयत ज्यादा खराब न होने के कारण यह अस्पताल में भर्ती नही रहे । दिनांक 25.07 2020 कोशाम के समय जज साहब एवं इनके बड़े बेटे अभियान राज त्रिपाठी की तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने से चिकित्सक को सलाह पर इन्हे नागपुर के प्रतिष्ठित एलेक्सिसी  अस्पताल ले जाया गया । जहां अस्पताल के चिकिस्तको ने श्री अभियान राज त्रिपाठी को मृत घोषित किया और जज श्री महेन्द्र विपाठी जी का ईलाज प्रारम्भ किया गया । दिनाक 26.07 2020 को प्रातः 04.30 बजे के लगभग श्री महेन्द्र त्रिपाठी जी ने अंतिम सांस ली कापी प्रयास के बाद भी इन्हे बचाया नहीं जा सका । दोनो पिता पुत्र की मृत्यु के उपरात नागपुर के संबंधित थाना मानकापुर में अकाल मृत्यु की दर्ज सूचना में सूचना कर्ता आशीश राज त्रिपाठी जो स्वर्गीय जज साहब के छोटे बेटे है उन्होने ने बताया कि नागपुर आते समय उसके पिता महेन्द्र त्रिपाठी ने रास्ते में उसे बताया था कि परिचित सध्या सिह ने उन्हें यह आटा दिया था । उस आटे की पूजा किसी पंडित ने की है , वही आटा घर के आटे में मिलाकर खाना बनाना और खाना इसी आटे से भोजन तैयार करने के बाद में उसी के कारण फूड पाईजनिग से उसके पापा और भाई की मौत हो जाना बताया । दोनो मृतक पिता पुत्र का इंदिरा गांधी मेडीकल कॉलेज नागपुर में विधिवत पोस्ट मार्टम चिकित्सको द्वारा किया गया और आवश्यक जांचो से बार बैतुल पुलिस के अनुरोध पर विसरा तथा सिर के बाल एन हाथ के नाखुन सुरक्षित कर शून्य पर अकाल मृत्यु धारा 174 द.प्र.स. के प्रकरण दर्ज कर दोनो प्रकरणो की डायरी असल अपराध को मय सुरक्षित किये गये अंग अव्ययों के बैतूल पुलिस के जिम्मे किया गया ।  न्यायिक क्षेत्र का मामला होने से श पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण जांच पड़ताल हेतु विशेष कार्य दल का गठन किया गया । थाना गंज जिला बैतूल में अकाल मृत्यू के प्रकरण क्रमांक 26 / 2020,27 / 2020 धारा 174 य.प्र.स.दर्ज किया गया। इसी संदर्भ में स्वर्गीय जज श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी के घर से दिनाक 20.07.2020 को प्रयुक्त शेष आटे के पैकेट को जप्त किया गया । विशेष कार्य दल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के सतत् मार्गदर्शन में मोबाईल एनालिसिस व साक्ष्य के आधार पर यह तथ्य स्पष्ट हुये कि सम्पूर्ण घटना क्रम को मूलतः रीवा निवासी श्रीमति संध्या सिंह  संतोष सिंह द्वारा जो विगत कई वर्षों से छिन्दवाडा में रहकर एन.जी.ओ चलाती है और  श्री महेन्द्र त्रिपाठी की महिला मित्र हो गई थी । महत्वांकाक्षी इस महिला ने
 जज साहब की पत्नी व परिवार के बैतूल आ जाने के कारण से विगत चार माह से जज  से न मिल पाने और कुंठा छोब के कारण छिन्दवाड़ा में अपने संपर्क सूत्र खुद  के ड्रायवर संजू पित बडू और सजू के फूफा देवीलाल पिता सेवाराम चन्द्रवशी निवासी काशीनगर छिन्दवाडा, मुबीन खान पिता सलीम खान शिवारी छिन्दवाडा , और कमल पिता गरीबा ने मिलवार षड्यंत्र तैयार किया । षड्यंत्र में बनी योजना के अनुसार श्रीमति सध्या सिंह बैतूल आकर  जज साहब से उनके घर से आटा बुलवाई और वही आटा पन्नी में भरकर बाबा उर्फ रामदयाल को दिया गया । दो दिन आटा रखकर बाबा उर्फ रामदयाल ने जहरीला आटा कमल के जिम्मे किया । तब संध्या सिंह और इसका ड्रायवर सजू अपनी कार से जिसमें कमल भी साथ था । दिनांक 20.07.20.20 को दोपहर में वेतूल पहुचे । कमल को मुल्ला पेट्रोल पंप के पास बैतूल में उतारा गया और श्रीमति सध्या सिंह और इसका ड्रायवर कार में सर्किट हाउस बैतूल पहुचे जहा सूचना पर जज  श्री महेन्द्र त्रिपाठी जी भी अपनी कार से सर्किट हाउस पहुचे एकांत में कार के अंदर लगभग 05 – 10 मिनिट श्री महेन्द्र त्रिपाठी जी एवं श्रीमति सध्या सिंह के बीच चर्चा हुई जहा श्रीमति संध्या सिंह ने बाबा की पूजा बाला जहरीला आटा कष्टों के निवारण हेतु जज साहब को दिया । उसके बाद दोनो अलग अलग वाहनो से वहां से निकल गये । उसके बाद इसी जहर युक्त आटे का जिसके जहरीले होने का जज साहब को कोई अनुमान नही था । घर में भोजन में रोटी बनाते समय मिलाने के लिये दिया और इसी मिले हुए आटे की रोटी खाने के बाद जज साहब और इनके दोनो बेटो की तबीयत खराब हुई और अंत में जज श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी और इनके बड़े बेटे श्री अभियान राज त्रिपाठी की मृत्यु हो गई । सम्पूर्ण तथ्यो की जांच के उपरांत पुलिस गज द्वारा अपराध क . 201/2020 धारा 302 , 323. 307. 120-4 भादवि का पंजीबद्ध कर घटना में प्रयुक्त आरोपियों की कार ए 0 पी 0 – 28 – सीबी -3302 जप्त कर मामले में मुख्य आरोपी श्रीमति संध्या सिंह पति संतोष सिंह निवासी छिन्दवाडा एवं इनके कार के चालक संजू पिता बलू निवासी छिन्दवाडा को पूछताछ में जुर्म स्वीकर कर लेने पर गिरफ्तार कर लिया गया है । शेष आरोपीगण फूफा देवीलाल पिता सेवाराम चन्त्वशी निवासी काशोनगर छिन्दवाखा , मुबीन खान पिता सलीम खान निवासी छिन्दवाडा , कमल निवासी छिन्दवाडा  को गिरफ्तार किया है।, बाबा उर्फ रामदयाल निवासी छिन्दवाडा को भी मामले में शीघ गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

प्रेस नोट:


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई/चार दिन से लापता युवक का मिला सड़ा गाला शव सोमगड घाटी में मिला*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

सोमगडघाट में पुलिया के नीचे पड़ा था सड़ा गला शव, प्रथम दृष्टया लग रहा हत्या का मामला मुलताई महाराष्ट्र के ग्राम धनोड़ी निवासी युवक का शव सोमवार रात प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम रामगढ़ के पास घाट में पड़ा मिला। शव पूरी तरह से सड़, गल चुका था। कपड़े और चप्पल से की पहचान युवक कनाडा निवासी के रूपमहो। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है।
प्रभात पट्टन से सोमगड जाने वाले मार्ग पर स्थित सात मोड़ की पुलिया के पास से गुजर रहे ग्रामीणों को बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने पुलिया के आसपास और नीचे देखा तो युवक का शव दिखाई दिया। इसकी सूचना प्रभातपट्टन पुलिस सहायता केंद्र को दी। सूचना पर प्रधान आरक्षक अशोक आठवले सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी। इस दौरान धनोड़ी निवासी राहुल गायकी भी वहां पहुंच गया। राहुल ने शव के कपड़े और चप्पल देखे तो शव की शिनाख्त भाई विक्रम पिता उत्तमराव गायकी (28) के रूप में की। राहुल ने बताया उसका भाई विक्रम 24 जुलाई को घर से संतरे के बगीचे में जाने का कहकर निकला था। इसके बाद से घर नहीं लौटा। जिसकी गुमशुदगी 25 जुलाई को महाराष्ट्र के शेंदुरजना घाट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मान रही है। युवक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*जज और बेटे की मौत में संदेश महिला से पूछताछ, कार से भभूत जब्त*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बचती रही, एडीजे के छोटे बेटे ने भी संदेही महिला पर शक जताया


बैतूल के अपर सत्र न्यायाधीश महेंद्र त्रिपाठी और उनके बड़े पुत्र की मौत को लेकर पुलिस हर कदम फूंक फूंक रख रही है। न्यायाधीश की मौत से जुड़ा मामला होने से वह आपराधिक प्रकरण सहित सभी एंगलों पर जांच कर रही है। रीवा से पूछताछ के लिए लाई गई महिला सहित पांच संदिग्धों से पूछताछ में कड़ी जोड़ने का प्रयास किया गया है। हालांकि, रात तक पुलिस इस मामले कुछ भी अधिकार नहीं बता पाई। संकेत दिया जाता रहा कि हत्या का मामला दर्ज किया जा सकता है। छोटा बेटा आशीष भी बता रहा है कि पिता ने एक महिला को लेकर आगाह किया था। उससे हमारे परिवार को जान का खतरा है। इधर, पुलिस ने आटे का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। छिंदवाड़ा की जिस महिला को पुलिस ने रीवा से हिरासत में लिया है, मंगलवार दोपहर को उसकी काली कार की डिक्की में रखे सामान की पुलिस ने तलाशी ली। बैग से तंत्र-मंत्र की सामग्री निकलने की बात को गंज टीआई सुरेश सोलंकी ने इनकार किया है। उन्होंने बताया पुलिसकर्मियों द्वारा बैग की तलाशी ली गई । उसमें घरेलू सामान निकला। हालांकि इसमें वीडिय भी निकली जिसमें भभूत जैसी सामग्री थी।

एसपी ने खुद संभाला मोर्चा
इस मामले में पुलिस ने छिंदवाड़ा और रीवा से पांच संदिग्धों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ करने के लिए एसपी सिमाला प्रसाद ने खुद ही मोर्चा संभाला। मंगलवार को एसपी सहित पुलिस टीम संदिग्धों से पूछताछ तथा सबूत जुटाने में लगी रहीं। देर रात तक भी एसपी डीजे और उनके पुत्र की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी रहीं।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें