Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 6 अगस्त 2020

*बेखोफ बैतूल- नाबालिक लड़की से गैंग रेप, शहर का व्यस्त इलाका*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल में एक 14 वर्षीय नाबालिग से गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग दो दिनों से लापता थी जिसकी बरामदगी के बाद उससे गैंग रेप का खुलासा हुआ है। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है। जबकि दो अब भी फरार है।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना इलाके के शास्त्री वार्ड में बीते 3 अगस्त को एक 14 साल की नाबालिग रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक घर से लापता हो गयी। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट अगले दिन 4 अगस्त को पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की। इसी दौरान नाबालिग 5 अगस्त को अपने घर पहुच गयी ।जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि 5 तारीख की रात में सदर इलाके के अंडर ब्रिज के नीचे उसके साथ पांच युवकों ने गैंग रेप किया है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने  गैंग रेप समेत पास्को का प्रकरण दर्ज कर 3 युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद ने बताया कि नाबालिग खुद ही घर लौट आयी थी। इस मामले में पुलिस टीमें अभी लौटी नही है।
इस मामले में नाबालिग के वापस लौटने और अपने बयान दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही दिखाई है।  पुलिस अफसर यह बताने को तैयार नही है कि आरोपी कौन है और वे बालिका को कहाँ लेकर गए थे। दो दिन तक पीड़िता कहां और कैसे रही। इस पर भी सवाल उठ रहे है कि चार तारीख को दर्ज की गई गुमशुदगी के बाद नाबालिग को पुलिस नही तलाश कर सकी बल्कि वह खुद अपने घर लौट आयी । सूत्रों के मुताबिक पीड़िता को आरोपियों ने शराब पिला दी थी।उसके साथ दुराचार किया गया। बालिका को शहर के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक महिला के घर पर भी रोके रखा गया।
पांच तारीख को जब वह घर लौट रही थी तब वह पड़ोसी युवक को रास्ते मिली जिसने उसे घर पहुचाया।
मामले की गंभीरता का अन्दाज इसी से लगाया जा सकता है कि होशंगावाद रेंज के आईजी जितेंद्र सिंह कुशवाह गुरुवार को खुद बैतूल पहुचे।जबकि एसपी सिमाला  प्रसाद, एएसपी श्रद्धा जोशी एसडीओपी विजय पुंज घंटो इस मामले की पड़ताल के लिए सकोतवाली में डेरा डाले रहे।
शहर के व्यस्ततम इलाके से हुए इस अपहरण और गैंग रेप कांड ने पुलिस गश्ती और सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए है।
गौरतलब है कि कोतवाली इलाके के बहुचर्चित चक्कर रोड कांड में पुलिस अब तक पीडिता को बेचने वाली जोया की तलाश नही कर सकी है। जबकि दो इनामी आरोपी विनय गोठी और शरद उर्फ पप्पू जैसवाल को गिरफ्तार नही कर सकी है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई- नाले में आई बाढ़ युवक गाड़ी सहित बहा- दो अन्य साथी सुरक्षित, बहने वाला युवक लापता*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल मप्र-  जिले में बुधवार को हुई बारिस से छोटे बड़े रपटे नालों में बाढ़ आ गई थी मुलताई के पास एक नाले में बाढ़ के चलते एक युवक बह गया जिसका कोई पता नही चल सका पुलिस ने युवक की मोटरसाइकिल नाले से निकाली गई है|

घटना बीती रात की है मुलताई में तेज बारिश हुई थी जिससे नदी नाले उफान पर थे महिला बाड़ी गांव के पास रपटे को एक युवक अपनी मोटर साइकिल से पार कर रहा था तभी युवक जिसका नाम लकी बारंगे पिता कैलास बारंगे उम्र 22 वर्ष बह गया मुलताई  थाने के एस आई राजपूत ने बताया कि देर रात लकी अपने दो साथियों के साथ अपने मामा के घर से लौट रहा था तभी महिला बाड़ी के नाले में बाढ़ थी फिर भी लकी ने मोटरसाइकिल से नाला पार करने की कोशिश की उसी वक्त मोटरसाइकिल पर बैठे लकी के दोनों युवक उतर गए लेकिन लकी मोटरसाइकिल से उतर नही पाया और नाले में बह गया घटना के बाद लकी के दोस्तो ने महिला बाड़ी सरपंच को सूचना दी और हंड्रेड डायल को सूचना मिलने पर मुलताई पुलिस घटना स्थल पर पँहुची एवं युवक की तलाश कर रही है  लेकिन युवक का कोई पता नही चल सका युवक की होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक MP48MP3466 पुलिस ने नाले से निकाली है और युवक की तलाश जारी है।



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल जिला- पांच दिनों में 44 मरीज बढ़े, बुधवार को भी जिले में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
  • शिक्षक की बेटी, पाथाखेड़ा में बालक, रजेगांव और रानीपुर में भी दो संक्रमित बुधवार को चार नए पॉजिटिव, तीन लोग हुए स्वस्थ, कुल 203 हुए ठीक


अगस्त माह में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। पांच दिनों में 44 मरीज सामने आ चुके हैं। बुधवार को भी जिले में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 275 हो गई। विकासनगर में शिक्षक की बेटी, पाथाखेड़ा में 12 साल का बालक तथा रानीपुर व रजेगांव में भी एक एक पॉजिटिव केस मिले। वहीं तीन लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए। अब तक 203 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, रिकवरी रेट 73.81 प्रतिशत है। जबकि एक्टिव केस 69 हैं। बैतूल शहर के विकासनगर इलाके में शिक्षक की रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई थी। उनके संपर्क में आने वाले परिजन सहित परिचितों की सैंपल जांच के बाद शिक्षक की 16 साल की बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पाथाखेड़ा में 12 साल के बालक, रानीपुर में पॉजिटिव के संपर्क में आने से 49 साल का पुरुष तथा रजेगांव आमला में 42 साल का युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है।

5 दिन में आए 44 केसः अगस्त माह के पांच दिनों में जिले में 44 कोरोना संक्रमित निकले। यानि हर दिन औसतन 9 संक्रमित आ रहे हैं।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*हादसा-झंडा लगाते समय पाइप तार से टकराया, करंट से 1 युवक की मौत, एक गंभीर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आमला

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को हुए भूमिपूजन से हर जगह उत्साह था। आमला ब्लॉक के ससाबड़ गांव में रेल कर्मी सहित दो युवक हनुमान मंदिर पर ध्वज लगा रहे थे। जिस खंभे पर वह ध्वज लगा रहे थे। वह टेढ़ा हो गया और ऊपर से गुजर रही इलेवन केवी लाइन से टकराया गया। इससे दोनों युवकों को जोरदार करंट लग गया। करंट लगने से दोनों युवक झुलस गए। घटना में रेलवेकर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया है।
रेलवे कर्मी शैलेंद्र पिता हरिओम सूर्यवंशी (32) तथा संजू मोरले (45) गांव के हनुमान मंदिर के गुंबद पर ध्वज लगाने के लिए चढ़े थे। इसी दौरान लोहे का पाइप टेढ़ा हो गया और ऊपर से गुजर रही इलेवन केवी लाइन से टकरा गया। जिससे दोनों युवकों को जोरदार करंट लगा और वे बुरी तरह झुलस गए। घटना देख रहे ग्रामीणों ने दोनों को तत्काल आमला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने शैलेंद्र सूर्यवंशी को मृत घोषित कर दिया। घटना में गंभीर घायल संजू मोरले को आमला से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना से गांव में माहौल गमगीन हो गया।

नागपुर में पदस्थ था मृतक: घटना में मृतक शैलेंद्र सेंट्रल रेलवे के टीआरडी डिपार्टमेंट नागपुर में पदस्थ था। उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। दो माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। एक सप्ताह पहले ही वह गांव ससाबड़ आया था। हनुमान मंदिर पर ध्वज चढ़ाने के दौरान यह हादसा हो गया। वह रक्षाबंधन पर पहले अपनी ससुराल जंबाड़ी गया था, जहां से वह मंगलवार को अपने गांव ससाबड़ आया था। गुरुवार को उसे वापस नागपुर जाना था। इसके पहले ही यह हादसा हो गया।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें