Translate
ख़बरें विस्तार से
शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020
कोरोना से 45 साल की महिला की मौत।
महिला सरपंच के साथ अपशब्द का प्रयोग करने वाले पर केस दर्ज।
इसके बाद भी सूरज ग्रुप में अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए कमेंट्स करते रहा। इस पर सूरज को दोबारा समझाइश दी। इस बात से नाराज होकर सूरज ने उनके घर के सामने आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर सूरज के खिलाफ केस दर्ज किया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
नशे की गोली खिलाकर युवती से किया दुष्कर्म, केस दर्ज।
रामनगर में नहीं है बिजली, पानी और शिक्षा की व्यवस्था, लोगों ने लगाई सुविधा की गुहार ।
नगर के रेलवे पटरी के दूसरी ओर स्थित रामनगर दो वार्डों में बंटा हुआ है। रामनगर का आधा हिस्सा ताप्ती वार्ड और आधा आंबेडकर वार्ड में शामिल है। रामनगर में रहने वालों को मूलभूत सुविधा भी नसीब नहीं हो रही है। जिससे वार्डवासियों में आक्रोश पनप रहा है। 1500 की जनसंख्या वाले रामनगर के लोगों ने सुविधाओं के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। रामनगर के आधे से अधिक भाग में स्ट्रीट लाइट नहीं है। पूर्व पार्षद मनीष शर्मा ने सांसद निधि से बिजली के खंभे लगवाए हैं। खंभे लगे दो साल का समय हो गया है। इसके बाद भी अभी तक अधिकांश खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है।
जिससे शाम होते ही रामनगर का आधा हिस्सा अंधेरे में डूब जाता है। बारिश के समय अंधेरा रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रामनगर में रहने वाली नान्ही पवार, रुक्मणि पाटिल, मुन्नी बाई, शांता बाई, आनंद बड़ोदे, नरेंद्र बड़ोदे, बीडी पाटिल सहित अन्य ने बताया नगर पालिका की सीमा में रहने के बाद भी मूलभूत सुविधा नहीं मिलती है। नपा के समस्त करों का भुगतान भी कर रहे हैं। इसके बाद भी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। रामनगर की समस्या से जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी सभी अवगत हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
बिजली खंभों पर लगाए जाएंगे स्ट्रीट लाइट
आंबेडकर वार्ड में आने वाले रामनगर के क्षेत्र में 28 बिजली के पोल खड़े हैं। जिनमें स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। ताप्ती वार्ड में आने वाले रामनगर क्षेत्र में 40 बिजली के खंभों में से 25 खंभों पर ही स्ट्रीट लाइट लगे हैं। नगर पालिका के उपयंत्री पंकज धुर्वे ने बताया जल्द ही सभी खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। पूर्व पार्षद मनीष शर्मा ने बताया उनके कार्यकाल में बिजली के पोल लगवाए थे। लोगों की सुविधा के लिए सीमेंट सड़क बनाई है। बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नगर पालिका में आवेदन दिया है।
आठ महीने बनी रहती है पानी की समस्या
रामनगर में 8 महीने पीने के पानी की समस्या बनी रहती है। उक्त क्षेत्र में नपा के दो ट्यूबवेल हैं। नवंबर-दिसंबर महीने में ट्यूबवेल का जल स्तर कम होने से पानी देना बंद कर देते हैं। इसके बाद नपा टैंकरों से पानी भेजती है। पर्याप्त पानी नहीं मिलने पर लोगों को रेलवे पटरी पार करके सिविल टंकी से पानी लाना पड़ता है। रामनगर के लोगों ने बताया नगर की पेयजल समस्या के निदान के लिए बन रही हरदौली जल आवर्धन में रामनगर को शामिल नहीं किया है। जिससे रामनगर के वासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा।
स्कूल नहीं होने से बच्चे पटरी पार कर आते है स्कूल
रामनगर क्षेत्र में प्राइमरी और मिडिल स्कूल नहीं हैं। ऐसे में बच्चों को पढ़ने के लिए रेलवे पटरी के पार आना पड़ता है। पांच साल पहले रामनगर में प्राइमरी और मिडिल स्कूल स्वीकृत हुआ था। सरकारी जमीन नहीं मिलने से स्कूल भवन नहीं बन पाया। बच्चों की संख्या कम होने से प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बस स्टैंड वाले प्राइमरी स्कूल में प्रवेश दिया। रामनगर में स्वीकृत स्कूल को निरस्त कर दिया है। बीआरसी अशीषचंद्र शर्मा ने बताया जमीन उपलब्ध नहीं होने और बच्चों की संख्या कम होने से रामनगर में स्कूल नहीं खुल पाया है।
इधर... पाइप लाइन बिछाने रेलवे से मांगी जाएगी अनुमति
नपा के प्रभारी सीएमओ आरसी गव्हाड़े ने बताया रामनगर की पानी की समस्या का स्थाई निदान किया जाएगा। रामनगर तक पाइप लाइन बिछाने में रेलवे पटरी बाधा बनी हुई है। हरदौली जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन रामनगर तक पहुंचे, इसके लिए रेलवे से अनुमति मांगी जाएगी।
थ्रेशर की चपेट में आने से किसान की मौत।
एक पैर से चलकर कलेक्टोरेट पहुंची स्व सहायता समूह की महिलाएं ।
प्रसूता की मौत, भाई का आराेप- ब्लड बैंक से समय पर खून नहीं दिया इसलिए गई जान ।
चिचोली के सामुदायिक अस्पताल में प्रसव होने के बाद देर रात रक्तस्त्राव होने पर प्रसूता को जिला अस्पताल रेफर किया था। जिला अस्पताल मैं उसकी सुबह 6 बजे के करीब माैत हाे गई। भाई ने अाराेप लगाया कि समय से ब्लड बैंक से रक्त नहीं दिया गया इस कारण मौत हुई है। सिविल सर्जन डाॅ. अशाेक बारंगा ने कहा कि परिजनों द्वारा ब्लड नहीं देने का आरोप लगाया जा रहा है। शिकायत आती है तो जांच करवाई जाएगी। वहीं मृतिका के भाई पवन ने आराेप लगाया कि में 5 बजे पर्ची और सैंपल लेकर ब्लड बैंक गया था, लेकिन नर्स ने 45 मिनट बाद आने का कह दिया। इस कारण बहन की मौत रक्त नहीं मिलने के कारण हुई है इसकी जांच की जाए। केसिया गांव की सुमन पति रामनारायण यादव (28) को बुधवार को डिलीवरी के लिए चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया था। रात में उसने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। लगातार रक्त स्त्राव होने के कारण उसकी हालत बिगड़ने पर देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया। सुबह पांच बजे वह जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतिका के ममेरे भाई रमेश यादव ने बताया ब्लड समय पर मिल जाता तो बहन की जान बच जाती। जिला अस्पताल में उसे घबराहट हो रही थी, वह बोल चाल रही थी। नर्स ने बोला कि ब्लड का इंतजाम करो। यदि उसे समय पर ब्लड मिल जाता तो उसकी जान बच जाती।
एक साल पहले हुई थी शादी
केसिया की सुमन का विवाह एक साल पहले ही रामनारायण से हुआ था, उसका पहला प्रसव था। जिला अस्पताल में सुबह 5 बजे आई सुमन की छह बजे मौत हो गई।
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
-
▼
2020
(616)
-
▼
अक्टूबर
(108)
-
▼
अक्टू॰ 09
(7)
- कोरोना से 45 साल की महिला की मौत।
- महिला सरपंच के साथ अपशब्द का प्रयोग करने वाले पर क...
- नशे की गोली खिलाकर युवती से किया दुष्कर्म, केस दर्ज।
- रामनगर में नहीं है बिजली, पानी और शिक्षा की व्यवस्...
- थ्रेशर की चपेट में आने से किसान की मौत।
- एक पैर से चलकर कलेक्टोरेट पहुंची स्व सहायता समूह क...
- प्रसूता की मौत, भाई का आराेप- ब्लड बैंक से समय पर ...
-
▼
अक्टू॰ 09
(7)
-
▼
अक्टूबर
(108)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)