Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

पुलिसकर्मियों के झुलसने के मामले में चार हिरासत में।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आमला 10 अक्टूबर 2020। 


पुतला पर पेट्रोल डालने से पुलिसकर्मियों के झुलसने के मामले में पुलिस अब तक चार लाेग पकड़ चुकी है। इनमें दाे लाेगाें काे न्यायालय से अग्रिम जमानत खारिज हाेने पर पुलिस पहले ही उपजेल मुलताई भेज चुकी है। गुरुवार काे एक युवक व नाबालिग काे हिरासत में लिया है। आमला पुलिस ने बताया कि मामले में अब तक अरुण पंडाेले, रमेश पंडाेले, ओमप्रकाश निरापुरे व नाबालिग को हिरासत में लिया है। इस मामले में कांग्रेस की महिला अध्यक्ष सीमा अतुलकर काे आराेपी बनाया है। उनकी अग्रिम जमानत के लिए याचिका प्रस्तुत की गई थी, लेकिन उन्हें अग्रिम जमानत नहीं मिल सकी। फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े आराेपियाें की गिरफ्तारी में लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि 6 अक्टूबर काे भीमसेना ने पीएम का पुतला जलाया था। इस दाैरान आमला थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल झ़ुलस गए थे। पुलिस ने इस मामले में 14 लाेगाें के खिलाफ केस दर्ज किया था।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

फिर छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी बदलने की उठाई मांग।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 10 अक्टूबर 2020 । 


छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी बदलने की मांग छात्र संगठन द्वारा लगातार उठाई जा रही है। शुक्रवार को भी अभाविप के छात्र-छात्राओं ने छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी को यथावत रखने की मांग करते हुए एसडीएम सीएल चनाप को ज्ञापन दिया। नगर मंत्री अंकित हारोडे ने बताया छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी होने से बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यातायात को देखते हुए छिंदवाड़ा के लिए केवल एक ट्रेन का उपलब्ध होना, परीक्षा लेट फीस बरकतउल्ला से 70 प्रतिशत ज्यादा लिया जाना सहित अन्य परेशानी हो रही है। जिला संयोजक नीलेश गिरी गोस्वामी ने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी को यथावत रखने की मांग की। इस दौरान रूपेश पवार, देवेंद्र धुर्वे, आयुषी अतुलकर, पराग यादव, प्रियंका गुप्ता, अभिषेक छेरकी, प्रशांत पवार, मोहित सोने, अंकित चौहान सहित संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मोबाइल पर चैटिंग कर, चला रहे थे आईपीएल सट्टा । तीन आरोपियों को पकड़ा।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 10 अक्टूबर 2020। 


हर में आईपीएल का सट्टा जोरों पर चल रहा है। सोशल मीडिया पर चेटिंग के माध्यम से सट्टा खिलवाया जा रहा है। गुरुवार को गंज क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाते आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीआई जयंत मर्सकोले ने बताया हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में गंज पुलिस ने गुरुवार रात आईटी भोजनालय में सूर्यांश शर्मा, राहुल मिश्रा व दुर्गेश उर्फ चिंटू द्वारा मोबाइल पर चैटिंग कर आई पीएल का सट्टा खिलवाया जा रहा था। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5300 रुपए जब्त किए। टीआई ने बताया मुख्य आरोपी मोनू राठौर सट्टा संचालित करता है। सूर्यांश, राहुल और दुर्गेश मोनू को सट्टा उतारते थे। पुलिस मोनू को तलाश रही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कंटेनर ओर ट्रक में भिड़ंत।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 10 अक्टूबर 2020 । 


भाेपाल- नागपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर गरदा रेती के पास दो ट्रकों के आमने-सामने से भिड़ंत हाे गई। इस कारण हाईवे करीब एक घंटे तक जाम रहा। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर यातायात शुरू करवाया। पुलिस चाैकी प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे इटारसी से बैतूल की ओर जा रहे कंटेनर और बैतूल से इटारसी की ओर जा रहे ट्रक के बीच टक्कर हाे गई। इसमें दोनों ड्राइवर को चोटें आई है। उपचार के लिए दोनों को सुखतवा से आई डायल 100 से सुखतवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

तीन युवकों को कुचलने वाला कंटेनर पकड़ाया ।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल  10 अक्टूबर 2020 । 


फोरलेन पर मिलानपुर टोल नाके के पास 30 अगस्त को तीन युवकों को बाइक सहित रौंदकर कंटेनर चालक फरार हो गया था। घटना में तीनों युवकों की मौत हो गई थी। घटना के 39 दिन बाद पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक को इंदौर से गिरफ्तार किया। बैतूलबाजार पुलिस को घटना करने वाले कंटेनर के एक हेडलाइट बंद होने की सूचना मिली थी। पुलिस मिलानपुर टोल नाके से सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपी तक पहुंची। आरोपी राजस्थान के मथानिया गांव का निवासी अमर सिंह पिता रामदेव नायक है।
यह थी पूरी घटना : 30 अगस्त को वंश ढाबे के पास रात के 11 बजे बडोरा निवासी यश उर्फ मोहित पिता घनश्याम अमरुते, लक्की पिता किशोरी सोनी तथा मयंक पिता सतीश हजारे निवासी लिंक रोड बैतूल एक बाइक से बैतूल की ओर आ रहे थे। इस दौरान कंटेनर की टक्कर से यश और लक्की की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं मयंक की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हुई थी। घटना के बाद पुलिस कंटेनर चालक की तलाश में जुटी थी।

कंटनेर का दाहिने तरफ का हेड लाइट था बंद
बैतूलबाजार थाना प्रभारी बीएल उइके ने बताया प्रत्यक्षदर्शियों ने कंटेनर के दाहिने तरफ का हेड लाइट बंद होने की जानकारी दी थी। इस जानकारी पर मिलानपुर टोल नाके से सीसीटीवी फुटेज निकालकर कंटेनर की तलाश की। कंटेनर के नंबर के आधार पर पुलिस इंदौर पहुंची, जहां पर भूरिया ट्रांसपोर्ट में कंटेनर खड़ा मिला। यह कंटेनर अमर सिंह पिता रामदेव नायक निवासी मथानिया चला रहा था। उसने रांग साइड से आ रही बाइक को टक्कर मारना कबूल किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें