Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 11 अक्तूबर 2020

मोबाइल को लेकर हुए मामूली विवाद में युवक ने लगाई फांसी।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 11 अक्टूबर 2020 । 




चोपना थाना क्षेत्र के धासई गांव में एक 21 वर्षीय युवक ने शुक्रवार रात घर के पीछे महुआ के पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डायल 100 की सूचना पर चोपना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर मर्ग कायम कर पीएम कराने भेजा है। चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि धासई ग्राम पंचायत धसेड़ में शुक्रवार को विश्वनाथ पिता इंदर मरकाम (21) एक माेबाइल लेकर घर अाया था। इस पर पिता ने उससे माेबाइल के बारे में पूछा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। रात में घर के पीछे महुआ के पेड़ पर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी डायल - 100 के माध्यम से शनिवार सुबह मिली। मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर पीएम कराने के लिए भेजा। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। विश्वनाथ घर का इकलौता लड़का था, उसकी एक बहन भी है। वह मजदूरी करने के लिए बाहर गया था। चार दिन पहले ही घर लौटा था। उसके पास बड़ा एंड्रायड मोबाइल था। जिसको देखकर पिता ने उससे पूछताछ करनी शुुरू कर दी कि यह मोबाइल कहां से आया। इसी बात को लेकर बेटे और पिता के बीच विवाद हुआ था।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

किसान बिल को लेकर किसानों को भड़का रही कांग्रेस : भाजपा।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। 11 अक्टूबर 2020 । 



केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में पारित किए गए तीन किसान बिलों को लेकर भाजपा जनजागरण अभियान चलाकर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करेगी। जिला कार्यालय विजय भवन में अभियान की कार्ययोजना बनाने शनिवार को बैठक आयोजित की। बैठक में सांसद दुर्गादास उइके, विधायक डाॅ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे, पूर्व विधायक मंगल सिंग धुर्वे उपस्थित थे। बैठक में सांसद उइके ने कहा किसान बिल को लेकर कांग्रेस किसानों को भड़काने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के झूठ से पर्दा उठाने के लिए पार्टी जन जागरण अभियान चलाकर किसानों को सच्चाई बताएगी। आमला के विधायक डाॅ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि संसद में पारित किसान बिल किसानों को बेहतर आर्थिक स्थिति प्रदान करेेगा। जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कांग्रेस बिल को लेकर झूठी और मनगढ़ंत बातें कर किसानों को गुमराह कर रही है। केन्द्र की भाजपा नेतृत्व वाली नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान बिल लेकर आई है। बैठक में कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोविड-19: 1 महिला की मौत , 39 नए पॉजिटिव।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 11 अक्टूबर 2020 । 


जिले में फिर एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। अब तक 49 लोगों दम तोड़ चुके हैं। मुलताई के खेड़ीकोर्ट निवासी 78 साल की महिला ने कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ा। वहीं शनिवार को फिर 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे कुल पॉजिटिव बढ़कर 2104 हो गए। अब तक 1699 लोग बीमारी को मात दे चुके हैं। रिकवरी रेट 80.75 प्रतिशत है। यह आए नए पॉजिटिव असाड़ी में 60 साल की महिला, भीमपुर रोड चिचोली में 30 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवती, 10 साल का बालक, विवेकानंद वार्ड चिचोली में 31 वर्षीय पुरुष, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला में 28 वर्षीय महिला, स्टाफ क्वार्टर शाहपुर में 21 साल का युवक, देवठान बैतूल में 52 वर्षीय पुरुष, सलैया में 35 वर्षीय पुरुष, पाढर कैंपस में 65 वर्षीय पुरुष, शिवाजी वार्ड चिचोली में 60 वर्षीय महिला, पाढर में 81 वर्षीय बुजुर्ग, भौंरा में 42 वर्षीय पुरुष, शाहपुर में 52 वर्षीय महिला, सुपर डी सारनी में 57 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय युवती, महावीर स्वामी वार्ड बगडोना में 50 वर्षीय पुरुष, चंद्रशेखर वार्ड आठनेर में 58 वर्षीय महिला, तिवरखेड़ में 20 वर्षीय युवक, 60 वर्षीय महिला, 72 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय महिला, आंबेडकर वार्ड मुलताई में 63 वर्षीय महिला, जोगली चिचोली में 20 साल का युवक, गोधना चिचोली में 25 वर्षीय युवक, मालीपुरा चिचोली में 52 वर्षीय पुरुष सहित 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

गंज में कबाड़ हाे चुका मकान गिरा, शुक्र है काेई नहीं आया चपेट में।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 11 अक्टूबर 2020 । 


गंज क्षेत्र में शनिवार दोपहर शहर के 90 साल पुराना जर्जर भवन भरभराकर ढह गया। गनीमत यह रही कि इस बार भी लाेगाें काे मकान के ढहने का अंदेशा हाे गया और वे सुरक्षित दूरी पर चले गए। एक महीने के भीतर यह दूसरा मामला है जब भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में पुराना भवन ढह गया। इधर नगरपालिका शहर में खड़े ऐसे जर्जर मकानों के अपने आपप ढह जाने का इंतजार कर रही है। जिम्मेदार नपा के एई या अन्य अधिकारी नाेटिस देने से आगे कार्रवाई नहीं कर पाए, नतीजा यह हुआ कि कबाड़ बन चुके मकान एक-एक करके ढह रहे हैं। गंज क्षेत्र में 1930 की बनी एक 90 साल पुरानी दाे मंजिला लकड़ी और कवेलू से बनी इमारत शनिवार दोपहर ढह गई। सुबह से इस भवन में लगी लकड़ी, पटियों और म्यालाें ये कड़कड़ की आवाजें आ रही थी। इस कारण आसपास के लाेग दूर हाे गए। भवन मालिक प्रतीक शाह ने बताया कि दोपहर 2 बजे भवन गिर गया। सुबह ही आसपास के पान ठेले वाले और यहां आराम करने वाले मजदूरों काे हटवा दिया था। पिछले साल तत्कालीन नपा सीएमओ प्रियंका सिंह ने इस मकान का निरीक्षण भी किया था, लेकिन ताेड़ने की कार्रवाई नहीं की। हर में 12 मकान ऐसे हैं जो 50 से 80 साल पुराने हैं। अधिकतर मकान कोठीबाजार और गंज क्षेत्र में हैं।

हम मकान गिरा नहीं सकते थे, नपा काे गिरवाना था

मालिकाना हक की लड़ाई लड़ रहे प्रतीक शाह ने बताया कि भवन जर्जर हाे चुका था। इस कारण हम इस भवन के पास नए बनाए मकान में रह रहे थे। किराएदार ने इस मकान काे खाली कर दिया था। सीजेएम काेर्ट में मालिकाना हक काे लेकर केस चल रहा है। मैंने अपनी ओर से बाेर्ड मकान के बाहर लगा दिया था। हम मकान काे गिरा नहीं सकते थे, नपा काे इस मकान काे गिराना चाहिए था। गनीमत यह रही कि आवाजें आने के कारण पहले ही सभी सतर्क हाे गए थे।

12 अगस्त काे काेठी बाजार में गिरा था भवन
12 अगस्त 2020 काे काेठी बाजार सीमेंट राेड के बगल में बना एक पुराना मकान भी इसी तरह गिर गया था। इस मकान से भी सुबह से असवाजें आ रही थीं। इसी कारण आसपास के दुकानदार दुकानें बंद करके चले गए थे। सीमेंट राेड पर यातायात भी राेक दिया गया था। इसी कारण उस दिन भी काेई बड़ा हादसा नहीं हुआ था। इस भवन काे गिराने के लिए भी नपा ने नाेटिस से ज्यादा काेई कार्रवाई नहीं की थी।

इधर सिर्फ इंतजार...

शनि मंदिर के सामने एक मकान की एक-एक दीवार लंबे समय से ढह रही हैं। यहां हर शनिवार बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा होते हैं, लेकिन नपा ने इस भवन ताेड़ने के लिए भी कोई प्रयास नहीं किए हैं। मामला कोर्ट में होने के कारण एक साल पहले एक दीवार गिरने के बाद जरूर नपा ने इसका मलबा हटवाया था। गंज में ही गंज प्राइमरी स्कूल भवन कंडम है। इस भवन को खाली जरूर करवा लिया है, स्कूल नहीं लग रहा है लेकिन डिस्मेंटल नहीं किया गया।
न्यायालय में केस चलने के कारण ताेड़ने की कार्रवाई नहीं की
^शहर में बहुत से जर्जर मकान ऐसे हैं, जिनके किराएदार और मकान मालिक के बीच केस न्यायालय में चल रहे हैं। इस कारण हम इनकाे डिस्मेंटल नहीं कर सकते हैं। हम भवन मरम्मत और डिस्मेंटल का नोटिस जरूर भवन मालिक को दे देते हैं। शहर में लगभग 12 मकान ऐसे हैं जो जर्जर हैं, लेकिन डिस्मेंटल नहीं हो पाया है।
- अक्षत बुंदेला, सीएमओ, नगर पालिका

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

100 ट्राॅली रेत थी डंप, विधायक की सूचना के दो दिन बाद खनिज विभाग ने केवल सात ट्राॅली पकड़ी।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 11 अक्टूबर 2020। 
 

शाहपुर क्षेत्र में भड़ंगा नदी पर जोरों पर अवैध उत्खनन चल रहा है। अवैध उत्खनन की शिकायतों के चलते गुरुवार को घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी ने निरीक्षण किया था। इस दौरान वहां पर 100 ट्राॅली रेत डंप मिली थी। इससे नाराज होकर विधायक ने शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी को अवैध उत्खनन की जानकारी देते हुए कार्रवाई के लिए कहा था। इसके दो दिन बाद शनिवार को खनिज इंस्पेक्टर ने भड़ंगा नदी के किनारे से केवल 7 ट्राॅली अवैध रेत का भंडारण जब्त किया। विभाग ने मालवर गांव के समीप भडंगा नदी के किनारे से रेत का अवैध भंडारण जब्त किया। खनिज इंस्पेक्टर वीरेंद्र वशिष्ठ स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पर 7 ट्रॉली अवैध रेत का भंडारण मिला। इसे जब्त करके पंचनामा बनाया गया। खनिज इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि 7 ट्रॉली अवैध रेत का भंडारण जब्त किया गया है। पंचनामा बनाकर रेत काे गांव के ही जिम्मेदार लोगों को सौंपा गया है।

^शाहपुर मेरे प्रभार क्षेत्र में नहीं है। वह खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान के प्रभार में है। खनिज अधिकारी ने मुझे फोन से निर्देश दिए कि कलेक्टर साहब ने कहा है भड़गा जाकर देखो। उनके निर्देश पर मैंने वहा जाकर कार्रवाई की। - वीरेंद्र वशिष्ठ, खनिज निरीक्षक

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

टायर फटने से हाईवे पर सब्जी से भरी पिकअप पलटी, एक घायल।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 11 अक्टूबर 2020। 
 

नेशनल हाईवे पर नगरकोट के पास शनिवार को सुबह सब्जी से भरी पिकअप टायर फटने से पलट गई। घटना में पिकअप में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। नागपुर से सब्जी भरकर बैतूल जा रही पिकअप का सामने का टायर नगरकोट के पास फूट गया। पिकअप की गति तेज होने से अनियंत्रित हो गई और कुछ दूर जाकर पिकअप पलट गई। पिकअप में सवार बैतूल बाजार निवासी चेतन विश्वकर्मा घायल हो गया। पिकअप पलटने से चेतन बाहर भी नहीं निकल पा रहा था। टायर फूटने और पिकअप पलटने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पिकअप को उठाकर सीधा किया और चेतन को बाहर निकाला। चेतन के हाथ, पैर और कंधे में गंभीर चोटें आईं हैं। ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी मनोज साबले और पायलट कमलेश पवार घटना स्थल पर पहुंचे और घायल चेतन को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चेतन को जिला अस्पताल रैफर किया। पिकअप पलटने से उसमे भरी सब्जियां हाईवे पर बिखर गई थीं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें