Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

आरपीएफ आरक्षक की नींद खुली ताे भागे चोर।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल, 15 ऑक्टोबर 2020 । 


सदर क्षेत्र के पटेल वार्ड में आरपीएफ के आरक्षक के घर पर 13 अक्टूबर की रात को चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। चोर बाउंड्रीवॉल के गेट का ताला तोड़कर दरवाजे में छेद करके अंदर घुसने का प्रयास किया। इसी दौरान आरक्षक सहित परिवार की नींद खुलने पर चोर भाग गए। आरपीएफ आरक्षक कपिल देव झरबड़े ने बताया दो चोर बाउंड्रीवॉल के गेट का ताला तोड़ने के बाद दरवाजे के कुंदे में छेद करके अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान हमारी नींद खुलने से वह भाग गए। पड़ोसी केएल गुजरे ने हमें बताया कि उन्होंने दो लोगों को भागते देखा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

22 नए पॉजिटिव, 12 साल के बालक से लेकर 74 साल तक के बुजुर्ग हुए कोरोना से संक्रमित।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 15 ऑक्टोबर 2020।


जिले में बुधवार को 12 साल के बालक से लेकर 74 साल के बुजुर्ग सहित 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 2204 हो गई है। वहीं 15 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक 1843 लोग बीमारी को मात दे चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 83.62 प्रतिशत हो गया है।
इनकी रिपोर्ट आई पाॅजिटिव : तिवरखेड़ प्रभातपट्टन की 40 साल की महिला, 65 वर्षीय बुजुर्ग, भीमपुर में 70 वर्षीय बुजुर्ग, रंभा भीमपुर में 41 वर्षीय पुरुष, काैड़िया भैंसदेही में 60 वर्षीय पुरुष, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला की 40 साल की महिला, खंजनपुर बैतूल में 40 वर्षीय पुरुष, सारनी में 16 साल की बालिका, दुर्गा चौक शाहपुर में 28 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय महिला, 16 साल की बालिका, जवाहर वार्ड बैतूल में 12 साल का बालक, 45 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय महिला, अर्जुन वार्ड बैतूल में 52 वर्षीय पुरुष, चिखली में 45 वर्षीय पुरुष, महावीर वार्ड टिकारी में 50 वर्षीय पुरुष, सालीढाना घोड़ाडोंगरी में 35 वर्षीय महिला, करजगांव में 74 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

पुलिस ने माना सीएमएचओ की लापरवाही से हुआ हादसा।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, 15 ऑक्टोबर 2020। 


स्टाफ नर्स की मौत के मामले में पुलिस की जांच धीमी गति से चल रही है। इसकाे लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि बुधवार तक मामले में एफआईआर तक नहीं हाे पाई है। वहीं नर्स और सीएमएचओ के बीच संबंध जानने के लिए पुलिस सीएमएचओ डाॅ. धाकड़ की पत्नी के बयान भी नहीं ले पाई है। इसी बीच सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ अवकाश पर चले गए हैं। कलेक्टर ने उनके स्थान पर डीएचओ आरके धुर्वे को सीएमएचओ का प्रभार दिया है। पुलिस के अनुसार उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार का परीक्षण कराया, जिससे चालक (डाॅ. प्रदीप धाकड़) की लापरवाही से दुर्घटना हाेना सामने आया है। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ की कार रविवार रात उड़दन के पास खाई में गिर गई थी। इस घटना में स्टाफ नर्स सुष्मिता गौतम की मौत हो गई थी। सुष्मिता की मौत पर परिजनों ने कहा था कि बेटी ताे घर से सरकारी बोलेरो से गई थी, लेकिन वह कैसे सीएमएचओ की कार में पहुंच गई इसकी जांच हाेना चाहिए। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ ने अवकाश ले लिया है। कलेक्टर राकेश सिंह ने बताया स्वास्थ्य कारणों के चलते सीएमएचओ ने अवकाश लिया है। डॉ. धाकड़ के स्थान पर डीएचओ डॉ. आरके धुर्वे को प्रभार दिया गया है। नर्स के फ्लैट में जाते थे सीएमएचओ स्टाफ नर्स सुष्मिता गौतम बैतूल शहर में जहां किराए के फ्लैट में रहती थी, वहां पर सीएमएचओ की मौजूदगी को लेकर भी पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ करेगी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

रेप पीड़िता के परिवार का किया सामाजिक बहिष्कार।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल 15 ऑक्टोबर 2020 । 


हर्राढाना गांव में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराने की एक परिवार को गांव के लोगों ने सामाजिक बहिष्कार करने की सजा दी है। पीड़ित परिवार की एक महिला के द्वारा एसपी सिमाला प्रसाद को शिकायत करने के बाद महिला सेल की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी।

डीएसपी संतोष पटेल ने बताया 18 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्राढाना में आरोपी पप्पू उर्फ सुमित मर्सकोले ने नाबालिग से रेप किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर आया है। उसके गांव में आने के बाद गांव में बने कुल दस घरों में से 9 के ग्रामीण एकजुट हो गए और पीड़ित के परिवार पर दबाव डाल रहे हैं।

पीड़िता की मां ने एसपी को शिकायत में बताया कि गांव के लोग उससे बात नहीं करते। गांव की बैठक में भी उसे आमंत्रित नहीं करते। उसके परिवार का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार कर दिया है। डीएसपी ने बताया शिकायत पर महिला सेल प्रभारी कविता नागवंशी सहित अन्य टीम ने गांव में जाकर ग्रामीणों को समझाइश दी है। उन्होंने बताया यदि ग्रामीणों का यही रवैया रहा तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

घर के पीछे खेत में गांजे के 58 पौधे लगाने वाले किसान को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 15 ऑक्टोबर 2020 । 


बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम तरोड़ाबुजुर्ग में एक किसान ने घर के पीछे स्थित खेत में गांजा के पौधे लगा रखे थे। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर गांजे के 58 पौधे बरामद कर किसान को गिरफ्तार किया है। एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि सूचना मिली थी तरोड़ाबुजुर्ग निवासी होशियार सिंह पिता झलक मरकाम गांजा कि खेती कर रहा है। सूचना पर टीम बनाकर पतासाजी की। इसमें पता चला कि होशियार सिंह ने घर के पीछे के खेत में गांजे के पाैधे लगे हैं। इसके बाद टीम खेत में पहुंची तो वहां होशियार सिंह भी मिल गया। खेत में तलाश पर गांजे के 58 पौधे मिले। इस दाैरान आराेपी ने भागने का प्रयास किया ताे पुलिस ने होशियार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जब्त गांजे के 58 पौधों का वजन 2.020 किलोग्राम था। जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपए है। आरोपी होशियार सिंह मरकाम के खिलाफ धारा 8 (ए) 20(ए) 20 (बी) स्वापक औषधी और मान प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत केस दर्ज किया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें