Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

*मुलताई/ दो मामलों में दो मौत, किशोरी ने लगाई घर मे फांसी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

थाना क्षेत्र के  दो ग्रामों में हुई अलग अलग घटनाओं में एक किशोरी और एक किसान की मौत हो गई थाना क्षेत्र के ग्राम आमाबघोली निवासी एक किशोरी ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वही ग्राम आष्टा में एक किसान सर्पदंश की चपेट में आने से मौत के मुंह में समा गया।        सहायक उपनिरीक्षक अरविंद दीक्षित ने बताया कि  ग्राम  आमाबघोली निवासी दिशा पिता शिवदास लोखंडे 17 साल गुरुवार शाम में घर पर अकेली थी। दोपहर में उसकी बड़ी बहन नागपुर चली गई थी और पिता खेत पर गए थे। शाम में पिता शिवदास खेत से घर वापस लौटे तो घर के दरवाजे बंद थे और टीवी चालू थी। शिवदास ने अंदर जाकर देखा तो रसोई घर में छत में लगी लकड़ी की मयाल में साड़ी का फंदा डालकर दिशा फांसी पर लटकी दिखी। शिवदास ने घटना की सूचना पुलिस थाने में दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फंदे पर से दिशा का शव उतार कर पंचनामा बनाया और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
 श्री दीक्षित ने बताया शिवदास लोखंडे  की सूचना पर मर्ग कायम किया है। दिशा ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की इसकी जांच की जा रही है।   

वही दूसरी घटना में ग्राम आष्टा निवासी किसान युवराज चढोकार 36 साल  गुरुवार शाम में स्वयं के खेत में काटकर रखी मक्के की फसल को ढकने के लिए खेत में गया था युवराज ने फसल के ढेर पर पाल डालकर पाल उड़े नहीं इसलिए वजन रखने के लिए खेत की मेड पर जाकर पत्थर उठाया उसी दौरान पत्थर के नीचे मौजूद सांप ने युवराज के हाथ में काट दिया युवराज के चिल्लाने पर पड़ोस के खेत में मौजूद उसका जीजा गणेश        माथनकर  दौड़ कर युवराज के पास पहुंचा तो युवराज ने सांप के काटने की जानकारी दी गणेश वाहन से युवराज को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आया जहां उपचार के दौरान युवराज की मौत हो गई गणेश       माथनकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई के बारंगवाड़ी गांव की नदी में डूबने से ग्रामीण की मौत।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल 16 अक्टूबर 2020।


बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम बारंगवाड़ी में नदी में डूबने से ग्रामीण की मौत हो गई। धमसा पिता बिरजू आहके (42) बुधवार शाम गांव के पास स्थित कनिहाल डोल नदी पर नहाने गया था इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। पास ही धमसा का रिश्तेदार बकरी चरा रहा था। बहुत देर तक धमसा नदी से बाहर नहीं निकला तो रिश्तेदार ने ग्रामीणों और धमसा के परिजनों को जानकारी दी। जानकारी पर परिजन ग्रामीणों के साथ नदी पर पहुंचे। नदी में खोजबीन की तो पानी में धमसा का शव मिला। बोरदेही पुलिस ने पीएम कराकर शव परिवार को सौंप दिया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

लड़की के नकली माता-पिता बनकर शादी कराने वाले इंदाैर से गिरफ्तार।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई, 16 अक्टूबर 2020।


ग्राम साईंखेड़ा खुर्द की युवती के नकली माता-पिता बनकर जोर जबरदस्ती से शादी करवाने वाले दिलीप झालरिया और नीतू झालरिया को आठनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आठनेर थाना प्रभारी डीएस टेकाम ने बताया कि साईंखेड़ा निवासी अंगूरी बाई ने13 सितंबर को रिपोर्ट कर बताया कि उनकी मर्जी के खिलाफ नकली माता-पिता बनकर दिलीप झालरिया और नीतू झालरिया ने जोर जबरदस्ती से शादी कराई थी। आठनेर थाने के एसआई हेमंत पांडे, एएसआई कमलेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक नरेश रघुवंशी, आरक्षक रामसिंह इवने ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर दिलीप झालरिया और नीतू झालरिया को इंदौर से गिरफ्तार कर काेर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

डब्ल्यूसीएल की तवा खदान में चट्टान गिरने से कोल कामगार की मौत।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल , 16 अक्टूबर 2020 । 


डब्ल्यूसीएल की तवा-1 खदान में कार्य के दौरान चट्टान सिर पर गिरने से गुरुवार दाेपहर ढाई बजे टिंबर मिस्त्री रवींद्र पिता विश्वनाथ (58) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। भगत नगर निवासी कोल कामगार प्रथम पाली में ड्यूटी करने गए थे। वह खदान के सेक्शन थ्री में काम कर रहे थे। कामगार की मौत को लेकर वेकोलि प्रबंधन ने जांच दल गठित किया है। जो दो-तीन दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। शुक्रवार को नागपुर मुख्यालय से डीजीएमएस और आईएसओ की टीम घटना स्थल का निरीक्षण करेगी।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

सीएमएचओ पर लापरवाही से कार चलाने का केस दर्ज।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, 16 अक्टूबर  2020।


जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स सुष्मिता गौतम की सीएमएचओ की कार के एक्सीडेंट में मौत के मामले में पुलिस ने रात 9 बजे सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने सीएमएचओ पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया। गुरुवार को स्टाफ नर्स के परिजन बैतूल पहुंचे। पिता सत्यदेव सिंह गौतम ने कोतवाली थाना प्रभारी को आवेदन देकर गंभीर हालत में भी रैफर नहीं करने की जांच करने सहित अन्य बिंदुओं पर जांच करने की मांग की है। इधर सीएमएचओ ने अवकाश से लौटकर ज्वाइन कर लिया। एसडीओपी विजय कुमार पुंज ने बताया कि डाॅ. प्रदीप धाकड़ ही वाहन चला रहे थे। उनके तरफ के कार का दरवाजा खुला हुआ था और नर्स के तरफ का दरवाजा लॉक हो गया था। कार के पलटने के बाद उसे चारों पहिए ऊपर हो गए थे। इस कारण नर्स को पेट में अदरुनी चोट आई थी।
पिता के साथ पुलिस पहुंची फ्लैट : कोतवाली टीआई संतोष पंद्रे सहित पुलिस बल गुरुवार को नर्स के फ्लैट में पहुंचा। पुलिस ने फ्लैट की तलाशी लेकर तथ्य एकत्रित किए। टीआई पंद्रे ने बताया स्टाफ नर्स के सामानों की जांच की। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर नर्स के कपड़े की तलाश की। वह अभी तक नहीं मिले हैं।
पिता बोले- सीएमएचओ और बेटी के अच्छे संबंंध थे : मृत नर्स सुष्मिता गाैतम के पिता सत्यदेव सिंह गौतम का कहना है कि सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ के साथ मेरी पुत्री एलटीटी ऑपरेशन के लिए जाती थी। इसीलिए डॉ. धाकड़ से बातचीत करती थी। मेरी पुत्री और डॉ. धाकड़ के अच्छे संबंध थे।

पिता ने लगाया इलाज में लापरवाही करने का आरोप
^स्टाफ नर्स की मौत के मामले में लापरवाही पूर्वक कार चलाने के मामले में सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप धाकड़ पर 304 ए के तहत केस दर्ज किया है। मृतिका के पिता ने आवेदन देकर अस्पताल में इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है।
- सुश्री सिमाला प्रसाद, एसपी,

आज ज्वाइन कर लिया है
^मैने आज ज्वाइन कर लिया है। मेरे और नर्स के संबंध को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। मेरे उससे पारिवारिक संबंध हैं। यह महज एक सड़क दुर्घटना थी। जिस ट्रक के लाइट के कारण हादसा हुआ उसकी तलाश की जाना चाहिए। जिला अस्पताल के डॉक्टरों और मैने उसे बचाने का अथक प्रयास किया।
- डॉ. प्रदीप धाकड़, सीएमएचओ

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें