मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से डराने वाली घटना सामने आई है। यहां दो हफ्ते पहले रवि कुमार (29 साल) नाम का युवक ट्रेन से कट गया था। उसका धड़ तो घटनास्थल पर ही रहा, लेकिन सिर इंजन में फंसकर 1300 किलोमीटर दूर बैंगलुरु पहुंच गया। खुद इस बात की पुष्टि बैंगलुरु से आई जीआरपी पुलिस ने की। परिजन के बैंगलुरु जाने से इनकार पर जीआरपी ने सिर का अंतिम संस्कार बैंगलुरु में ही कर दिया। परिवार धड़ का संस्कार पहले ही कर चुका था।
बैतूल जीआरपी के एसआई सुनील कैथवास वेद ने बताया कि माचना पुल के पास 3 अक्टूबर को ट्रेन की चपेट में आकर युवक कट गया था। उसके शव के हिस्से रेलवे पटरियों के दोनों तरफ मिले थे। लेकिन, सिर गायब था। परिजन ने कपड़े और युवक की छाती पर बने निशान के आधार पर शिनाख्त रवि के रूप में की थी।
इधर, रवि के सिर की तलाश की जा रही थी। इसी बीच, बैंगलुरु में ट्रेन की सफाई के दौरान उसका सिर इंजन के पिछले हिस्से में फंसा पाया गया। इस पर जीआरपी के एसआरपी कार्यालय ने इस रूट पर हुई दुर्घटना का ब्यौरा मांगा। 12 अक्टूबर को जीआरपी बैंगलुरू की टीम युवक के कटे हुए सिर का फोटो लेकर बैतूल आई। परिजन ने सिर रवि का ही बताया।
परिजन ने जीआरपी से कहा कि वे बैंगलुरु नहीं जा सकते। इसीलिए बेटे का अंतिम संस्कार कर दीजिएगा। इस पर जीआरपी ने बैंगलुरु में ही सिर का अंतिम संस्कार कर दिया।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
Translate
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
शनिवार, 17 अक्तूबर 2020
ट्रेन से कटा युवक का सिर इंजन में फंसकर 1300 किलोमीटर दूर पहुँचा बैंगलुरू
ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतुल, 17 अक्टूबर 2020
99 स्टाेन क्रेशर संचालकों की जांच जारी, देंगे नोटिस।
ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, 17 ऑक्टोबर 2020 ।
जिले के 15 स्टाेन क्रेशर संचालकों काे नोटिस जारी करने के बाद खनिज विभाग ने अब सभी 99 स्टाेन क्रेशर संचालकों की जांच शुरू की है। जिनके दस्तावेज पूरे नही हाेंगे और जाे स्टाेन क्रेशर पट्टों की शर्ताें का उल्लंघन कर रहे हाेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार काे दिन भर जिला खनिज अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी कार्यालय में स्टाेन क्रेशराें की फाइलें देखते रहे। आगे की जांच में प्रथम दृष्टया 10 के करीब स्टोन क्रेशर संचालकों के दस्तावेज पूरे नहीं मिले हैं। पट्टे की शर्तों का कहीं न कहीं उल्लंघन है। हालांकि इन्हें नोटिस पूरी जांच के बाद ही जारी किए जाएंगे। इन स्टोन क्रेशर संचालक के में कई ने पट्टों की शर्ताें का उल्लंघन, पर्यावरण एनओसी नहीं ली थी, किसी ने माइनिंग प्लान प्रस्तुत नहीं किया था ताे किसी ने भू-भाटक जमा नहीं किया है। मासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक पत्रक प्रस्तुत नहीं किए हैं। जिला खनिज अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि कलेक्टर साहब के मार्गदर्शन में स्टोन क्रेशर संचालकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
ट्रैक पर चिचोली के युवक का सिर कटा शव मिला।
ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 17 अक्टूबर 2020।
सोनाघाटी रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार शाम एक युवक का शव मिला। युवक की ट्रेन से कटकर मौत होने की आशंका है। शव के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं। वहीं युवक के परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताई है। कोतवाली टीआई संतोष पंद्रे ने बताया चिचोली निवासी आकाश पिता राजू राठौर (23) का शव सोनाघाटी रेलवे ट्रैक पर मिला। प्रथम दृष्टया युवक के ट्रेन से कटने की आशंका है। टीआई ने बताया युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा कि मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं। मेरे मरने के बाद शव आई को सौंप दिया जाए। इधर मृतक युवक के भाई अंकित राठौर ने चिचोली टीआई को आवेदन देकर उसकी हत्या होने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि युवक को मारकर ट्रैक पर फेंका गया है। उन्होंने इसकी जांच करने की मांग की है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
काेराेना से 51वीं मौत, 13 नए पॉजिटिव मिले।
ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 17 अक्टूबर 2020 ।
पाढर अस्पताल में कोरोना से 78 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना से यह 51वीं मौत है। जिले में कोरोना से मृत्यु की दर 2.27 प्रतिशत है। शुक्रवार को केवल 13 नए पॉजिटिव मिले। रोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 2242 हो गई है। वहीं 28 लोग स्वस्थ हाेकर घर रवाना हुए। अब तक 1918 लोग ठीक चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 85.54 प्रतिशत हो गया है।
इनकी रिपोर्ट आई पाॅजिटिव : मानस नगर बैतूल के 38 वर्षीय पुरुष, सेहरा बैतूल में 30 साल का युवक, रेलवे कॉलोनी आमला में 43 वर्षीय महिला, सदर बैतूल में 54 वर्षीय महिला, टेलीफोन कॉलोनी बैतूल में 70 वर्षीय महिला, शाहपुर की 50 वर्षीय महिला, पतौवापुरा शाहपुर का 22 वर्षीय युवक, शाहपुर की 26 साल की युवती, शास्त्री वार्ड मुलताई में 55 वर्षीय पुरुष, 23 वर्षीय युवती, वार्ड क्रमांक 12 आमला में 59 वर्षीय पुरुष, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला की 29 साल की युवती, तथा सिविल लाइन बैतूल के 63 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
रसोई घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली किशोरी।
ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 17 ऑक्टोबर 2020।
आमबघोली गांव में 17 वर्षीय किशोरी रसोई घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। दिशा पिता शिवदास लोखंडे गुरुवार को घर पर अकेली थी। पिता शिवदास खेत चले गए थे। दोपहर में बड़ी बहन नागपुर चली गई थी। इस दौरान दिशा घर पर अकेली थी। शाम को पिता खेत से घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। शिवदास ने दिशा को आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खोला। पिता ने जैसे-तैसे दरवाजा खोला और घर के अंदर गए ताे टीवी चालू थी। रसोई घर में जाकर देखा तो दिशा छत में लगी लकड़ी में साड़ी का फंदा डालकर फांसी पर लटकी हुई थी। शिवदास ने तत्काल ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिशा के शव को फंदे से नीचे उतारा। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। एएसआई अरविंद दीक्षित ने बताया मर्ग दिशा ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसका पता लगाया जा रहा है। दिशा की मां की मृत्यु पहले हाे चुकी है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
नगरवासियों पर कर के ढाई करोड़ रुपए बकाया, नपा नहीं कर पा रही विकास कार्य।
ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 17 ऑक्टोबर 2020।
नगर पालिका के विभिन्न करों की राशि नगरवासी समय पर जमा नहीं कर रहे हैं। जिससे नगर पालिका का खजाना खाली हो गया है। निकाय के पास राशि नहीं होने से विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। करों की एकमुश्त राशि जमा करने पर अधिभार में छूट दी जा रही है। इसके बाद भी कम ही लोग छूट का फायदा उठाते हुए करों की राशि जमा करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब नगर पालिका ने करों की वसूली के लिए अभियान शुरू किया है। नगर पालिका को जलकर, संपत्ति कर, दुकान किराया, शिक्षा उपकर, नगरीय विकास कर और समेकित कर से आय होती है। करों की राशि जमा करने में नगरवासी रुचि नहीं दिखा रहे। जिससे नगर पालिका को विभिन्न करों के एवज में नगरवासियों से ढाई करोड़ रुपए वसूल करना है। नगर पालिका के पास करों की राशि जमा नहीं होने से नगर में सड़क, नाली सहित अन्य विकास कार्य की गति भी धीमी हो गई है। नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों को एक महीने का वेतन नहीं मिला है। नगर पालिका अब लोगों को अधिभार में छूट के बारे में जानकारी देकर करों की राशि जमा करने की समझाइश दे रही है। इसके बाद भी कम ही लोग करों की राशि जमा करने के लिए नगर पालिका कार्यालय पहुंच रहे हैं। हालांकि अधिभार में छूट देने के बाद नगर पालिका में करों की राशि जमा करने में बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद भी जिस अनुपात में राशि जमा होना चाहिए, उस अनुपात में राशि जमा नहीं हो रही है।
एक मुश्त बकाया राशि जमा करने पर अधिभार में अलग-अलग छूट
नगर पालिका सीएमओ आरसी गव्हाड़े ने बताया विभिन्न करों की एकमुश्त राशि जमा करने पर अधिभार में अलग-अलग छूट दी जा रही है। 50 हजार रुपए तक के संपत्तिकर पर अधिभार पर शत प्रतिशत छूट है। 50 हजार से 1 लाख तक अधिभार में 50 प्रतिशत छूट, एक लाख से अधिक पर 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। भू भाटक किराया की बकाया राशि पर 20 हजार तक अधिभार में शत प्रतिशत छूट है। 20 हजार से 50 हजार तक 50 प्रतिशत और 50 हजार से अधिक पर अधिभार में 25 प्रतिशत छूट है। जलकर की 10 हजार रुपए बकाया राशि पर शत प्रतिशत, 10 हजार से 50 हजार तक राशि पर 75 प्रतिशत और 50 हजार से अधिक पर अधिभार पर 50 प्रतिशत की छूट दी है।
बड़े बकायादारों से वसूली के लिए टीम गठित
नगर पालिका सीएमओ आरसी गव्हाड़े ने बताया जलकर, संपत्ति कर की राशि जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादारों की लिस्ट बनाई जा रही है। बड़े बकायादारों से राशि वसूली के लिए टीम का गठन किया है। टीम में शामिल कर्मचारियों को अलग-अलग वार्डों में रहने वाले बकायादारों से राशि की वसूली कर रोजाना की वसूली की जानकारी देना है। वसूली कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राशि जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
जलकर की 99 लाख 68 हजार रुपए राशि बकाया
नल कनेक्शनधारियों को जल कर के रूप में हर महीने 60 रुपए की जमा करना है। इसके बाद भी लोग जलकर की राशि का समय पर भुगतान नहीं कर रहे। नगर में 62 सौ नल कनेक्शनधारी हैं। जिनसे 99 लाख, 68 हजार 970 रुपए की राशि जलकर के एवज में वसूल करना है। कुछ लोगों ने तो चार से पांच साल का जलकर जमा नहीं किया है। इसी प्रकार 6309 लोगों से संपत्ति कर, समेकित कर, नगरीय विकास कर, शिक्षा उपकर के एवज में 1 करोड़ 21 लाख 60 हजार 570 रुपए की वसूली करनी है। नगर पालिका की लगभग 260 दुकानें हैं। जिनसे नगर पालिका को 30 लाख 53 हजार रुपए का किराया वसूल करना है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
पुलिस ने कहा नहीं हुई काेई मारपीट, मानसिक संतुलन खराब हाेने से लगाई थी खुद और बेटे काे फांसी।
ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, 17 ऑक्टोबर 2020।
बांस के पेड़ से लटके मिले पिता-पुत्र के शव के मामले का पुलिस ने शुक्रवार काे खुलासा कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक का मानसिक संतुलन खराब हाे गया था, इसलिए उसने चार साल के बेटे के साथ खुद फांसी लगा दी। सारनी एसडीओपी अभयराम चाैधरी ने छह दिनाें की जांच के बाद इस मामले का खुलासा किया है। हालांकि इसके पहले पुलिस इस मामले काे गंभीर मानते हुए मीडिया तक से छुपा रही थी। इससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा था। फाेटाे में भी बांस के पेड़ से लटके मिले शव काे देखकर यकीन करना मुश्किल हाे रहा है, कि उन्हाेंने फांसी लगा ली। एसडीओपी अभय राम चौधरी ने बताया कि बीजादेही गांव में रहने वाले लक्ष्मण कवड़े का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह देहात के वैद्य से इलाज करवाता था और बहकी, बहकी बातें करता था। उसने सनक में आकर फांसी जैसा कदम उठाया। उसके साथ किसी ने भी मारपीट नहीं की स्वयं ही फांसी के फंदे पर लटक गया। पीएम रिपोर्ट में भी शरीर पर किसी प्रकार के निशान नहीं पाए गए। स्वयं ने ही अपने 4 वर्षीय बेटे को फांसी पर लटकाकर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया। बीते शनिवार काे जामखोदर पंचायत के ग्राम रोझड़ा बीजादेही के जंगल में लक्ष्मण कवड़े और चार साल के पुत्र अरविंद के शव बांस के पेड़ पर लटके मिले थे। वह अपने चार साल के बेटे काे साथ लेकर शुक्रवार काे लकड़ी लाने के लिए गया था। देर शाम तक वापस नहीं लाैटने पर परिवार के लाेगाें ने यहां वहां तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह बांस के पेड़ से लटके दाेनाें के शव मिले। हालांकि मृतक के पिता ओझा कवड़े ने बताया कि गांव के कुछ लाेगाें ने दाे दिन पहले उसके बेटे से मारपीट की थी। इसी के कारण वह तनाव में था। उसे किसी ने मार कर टांग दिया। इधर पत्नी का कहना है कि उसके पति फांसी नहीं लगा सकते। बच्चे काे नहीं मार सकते। उल्लेखनीय है कि मृतक के दाे बच्चे हैं, इनके पालन की जिम्मेदारी पत्नी पर है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
-
▼
2020
(616)
-
▼
अक्तूबर
(108)
-
▼
अक्तू॰ 17
(7)
- ट्रेन से कटा युवक का सिर इंजन में फंसकर 1300 किलोम...
- 99 स्टाेन क्रेशर संचालकों की जांच जारी, देंगे नोटिस।
- ट्रैक पर चिचोली के युवक का सिर कटा शव मिला।
- काेराेना से 51वीं मौत, 13 नए पॉजिटिव मिले।
- रसोई घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली किशोरी।
- नगरवासियों पर कर के ढाई करोड़ रुपए बकाया, नपा नहीं ...
- पुलिस ने कहा नहीं हुई काेई मारपीट, मानसिक संतुलन ख...
-
▼
अक्तू॰ 17
(7)
-
▼
अक्तूबर
(108)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)