घर मे अकेली युवती से गल्ला व्यवसायी ने किया छेड़ छाड़,ग्रामीणों ने जूते की माला डालकर गांव में घुमाया,पुलिस ने किया मामला दर्ज
इनका कहना है
घर मे अकेली युवती से गल्ला व्यवसायी ने किया छेड़ छाड़,ग्रामीणों ने जूते की माला डालकर गांव में घुमाया,पुलिस ने किया मामला दर्ज
इनका कहना है
ढाबे पर मारपीट में ट्रक चालक गंभीर ,दो आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज
*मुलताई।*
फोरलेन हाईवे पर ग्राम ससुंद्रा जोड़ के पास स्थित ढाबे पर मंगलवार रात में खाना खाने पहुंचे ट्रक चालक के साथ ढाबा संचालक का विवाद हो गया। विवाद के दौरान ढाबा संचालक और उसके साथी ने ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट की। घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। साईंखेड़ा पुलिस ने ढाबा संचालक और उसके साथी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया है
साईंखेड़ा थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया मंगलवार रात में ट्रक चालक सुंदरलाल पिता हरिकिशन बिश्नोई 37 साल निवासी राकिसर राजस्थान ट्रक लेकर हाईवे से गुजर रहा था। रात 10 बजे के दरमियान सुंदरलाल ने हाईवे पर ससुंद्रा जोड़ के पास स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए ट्रक रोका। और ढाबे पर खाना खाने के बाद किसी बात को लेकर
सुंदरलाल का ढाबा संचालक अविनाश पवार से विवाद हो गया। विवाद के दौरान अविनाश और उसके साथी गुलशन पवार ने चालक सुंदरलाल और उसके साथी चालक धर्मेंद्र के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान सुंदरलाल के सिर पर लोहे का पाइप से किए गए वार से सुंदरलाल के सिर में गंभीर चोट आई। मारपीट में सुंदरलाल के साथी चालक धर्मेंद्र पिता जगदीश गोदारा निवासी गंगाशहर बीकानेर को भी हल्की चोट आई। घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक सुंदरलाल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी श्रीहिंगवे ने बताया आरोपी अविनाश पवार और गुलशन पवार दोनों निवासी नएगाव के खिलाफ धारा 294 307 के तहत केस दर्ज किया है।
बैतूल जिला अस्पताल में सोमवार रात ट्रामा सेंटर के गेट पर एक महिला ने बच्चे काे जन्म दिया। उसे जननी एक्सप्रेस का ड्राइवर तड़पता हुआ गेट पर ही छाेड़ गया। वहां ना गार्ड था, ना ही काेई वार्ड बाॅय जाे महिला काे भीतर ले जाता। महिला की प्रसूति गेट पर ही हाे गई। आधे घंटे तक जच्चा-बच्चा खून से लथपथ गेट पर ही पड़े रहे। आसपास के लाेगाें ने हंगामा किया, तब भर्ती किया गया। अमानवीय घटनाक्रम काे लेकर जब स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठने लगे ताे सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप धाकड़ ने अस्पताल के गार्ड को हटा दिया। आशा कार्यकर्ता और जननी एक्सप्रेस ड्राइवर को भी नोटिस दे दिया। सुबह सिविल सर्जन और सीएमएचओ के संज्ञान में आया। उन्होंने प्रसव वार्ड पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा ने टी पर नहीं रहने वाले गार्ड पंजाबराव को हटाने की कार्रवाई की। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ ने गांव की आशा कार्यकर्ता और जननी वाहन चालक को नोटिस दिया। प रात को प्रसव के लिए आई प्रसूता की मां बेटी को ट्रामा सेंटर में छोड़कर पर्ची कटवाने तीन मंजिला अस्पताल में गई थी।
कांग्रेस विधायक का आराेप- निजी अस्पताल का व्यापार बढ़ाने के लिए भाजपा फैला रही अव्यवस्थाएं
विधायक निलय डागा भी सुबह अस्पताल पहुंचे। प्रसूता और उसकी मां से मिलने के बाद सिविल सर्जन से मिले। सिविल सर्जन डॉ. बारंगा ने विधायक को बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव की सुविधा होने के बाद भी वह मरीज को जिला अस्पताल रैफर कर देते हैं। अस्पताल में भार बढ़ जाता है। विधायक ने व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा भाजपा द्वारा निजी अस्पताल का व्यापार बढ़ाने के लिए सरकारी अस्पताल की व्यवस्था चौपट की जा रही है।
भाजपा विधायक बोले- मेरे अस्पताल में महिला प्रसव की सुिवधा ही नहीं, कांग्रेस का आरोप निराधार
^कांग्रेस विधायक द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वे निराधार हैं। पढ़े लिखे विधायक को समझना चाहिए कि महिला संबंधी प्रसव सुविधा मेरे बैतूल स्थिति अस्पताल में नहीं है। कोरोना काल में मै ही ऐसा विधायक था, जो अस्पताल में गया था। डॉक्टर होने के नाते मैंने अस्पताल की बेहतरी के लगातार काम किया है और आगे भी जनता और जिले की सेवा के लिए काम करता रहूंगा। अभी में चुनाव प्रचार में हूं बैतूल लौटते ही जिला अस्पताल का दौरा करूंगा। -डॉ. योगेश पंडागरे, विधायक, आमला
तड़पता देख लाेगाें ने मचाया हंगामा तब किया भर्ती
जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर बोड़ी गांव की रेखा बाई जननी एक्सप्रेस से मां मुन्नी बाई के साथ जिला अस्पताल पहुंची। यहां ट्रामा सेंटर के गेट पर पहुंचते ही चालक ने मां काे पर्चा बनवाने के लिए नए अस्पताल भवन में भिजवा दिया। गर्भवती काे ट्रामा सेंटर के गेट पर उतारकर ड्राइवर जननी एक्सप्रेस लेकर चला गया। इस बीच रेखा बाई तड़पती रही और डिलीवरी हाे गई। करीब आधा घंटे तक जच्चा-बच्चा खून से लथपथ वहां पड़े रहे। मौजूद लोगों के हंगामा मचाने के बाद लेबर रुम से आए स्टाफ ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों की हालत फिलहाल ठीक है।
एंबुलेंस के स्टाफ को अस्पताल के हैंडओवर करके जाना चाहिए था
^अस्पताल में गार्ड पंजाबराव नहीं था। एंबुलेंस का ड्राइवर मरीज को लेकर आता है तो उसे जिला अस्पताल के कर्मचारी को हैंडओवर करके जाता था, लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया। कंपनी द्वारा रखे गए गार्ड को मंगलवार को ही हटा दिया गया है। वहीं सीएमएचओ साहब ने आशा कार्यकर्ता और जननी वाहन चालक को नोटिस दिया है। - डॉ. अशोक बारंगा, सिविल सर्जन, बैतूल
सीएचसी और पीएचसी में ही प्रसव कराने के निर्देश देने बैठक आज
^घटना की जानकारी लगते ही सिविल सर्जन ने गार्ड को हटा दिया है। वहीं आशा कार्यकर्ता और जननी वाहन के ड्राइवर को नोटिस दिया है। बुधवार को सीएचसी और पीएचसी की बैठक बुलाकर प्रसव अधिक से अधिक वहीं करवाने के निर्देश दिए जाएंगे। - डॉ. प्रदीप धाकड़, सीएमएचओ, बैतूल