Translate
ख़बरें विस्तार से
शनिवार, 24 अक्तूबर 2020
आरएसके प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस पहुंची एंटी इवेजन ब्यूराे की टीम, टीडीएस में थी गड़बड़ी।
मवेशियों से भरे ट्रक व कंटेनर से 100 डायल और पुलिस कर्मियों काे कुचलने का प्रयास।
नेशनल हाईवे पर पाढर के पास गुरुवार रात को मवेशियों से भरे एक कंटेनर और एक ट्रक के चालक ने डायल 100 को टक्कर मारकर पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। घटना में पुलिसकर्मी बच गए। करीब एक किमी दूर आरोपी चालक कंटेनर और ट्रक छोड़कर फरार हो गए। कंटेनर क्रमांक आरजे 26 जीए 1786 और ट्रक क्रमांक आरजे 14 जीडी 6774 से पुलिस ने 55 मवेशी जब्त किए हैं।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पाढर के पास गुरुवार रात को सूचना पर डायल 100 मवेशी तस्करों को पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान राजस्थान के एक कंटेनर और ट्रक नागपुर की ओर जाते दिखे।
दोनों में मवेशी भरे होने की सूचना पर डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवरों ने तेज स्पीड से डायल 100 को टक्कर मारी और नागपुर की ओर बढ़ गए। इसके बाद डायल 100 ने एक किमी तक पीछा किया।
इस बीच कुप्पा के पास कंटेनर और ट्रक छाेड़कर ड्राइवर अंधेरे में फरार हो गए। एसडीओपी विजय पुंज ने बताया ट्रक और कंटेनर राजस्थान पासिंग के हैं। दोनों वाहन से 55 मवेशी जब्त किए हैं। नंबर से दोनों चालकों की तलाश की जा रही है। मवेशियों को गोशाला भिजवा दिया है, वहीं अज्ञात चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
प्रशासन ने तय किया दशहरा उत्सव में 1 हजार लाेग ही शामिल हो पाएंगे।
मंच नहीं बनाया जाएगा, वहीं रावण के घेरे में केवल 50 लाेगाें काे प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क आम लोगों को और बिना बैच के समिति सदस्यों को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं जिला प्रशासन ने जारी निर्देशों में रावण दहन के दौरान एक हजार लोगों के शामिल होने की संख्या निर्धारित की है।
श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति एवं जिला प्रशासन की बैठक कलेक्टोरेट में आयोजित की गई। जिसमें दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि रावण दहन के दौरान बिना मास्क और बैच के एंट्री नहीं दी जाएगी। इस पर अमल करते हुए प्रशासन ने केवल एक हजार लाेगाें काे प्रवेश देने का निर्णय लिया है।
भोपाल, इंदौर के कलाकार बना रहे रावण का पुतला : नवरात्रि शुरू होने के बाद भोपाल और इंदौर के कलाकार रावण कुंभकरण के पुतले तैयार करने में जुटे हैं। ये कलाकार विगत 20 वर्षों से पुतलों का निर्माण कर रहे हैं।
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ▼ 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)