Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

निजी अस्पताल में कोरोना से बुजुर्ग की मौत, 14 नए पॉजिटिव ।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 28 अक्टूबर 2020।



जिले में मंगलवार को 320 सैंपलों की जांच में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं भैंसदेही के 56 साल के पुरुष ने साेमवार काे शहर के राठी अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो दिनों बाद डेथ रिपोर्ट आने के बाद बुलेटिन में जोड़ा गया। जिले में कुल 57 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। मृत्यु दर बढ़कर 2.27 प्रतिशत हो चुकी है। इस माह के 27 दिनों में 10 हजार 90 सैंपलों की जांच में 686 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इससे संक्रमण दर 6.79 प्रतिशत हो गई है। यानि 100 सैंपलों की जांच में 6 या 7 लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं। वहीं अप्रैल से अब तक 2504 कुल पॉजिटिव निकले हैं। मंगलवार को 16 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे। अब तक 2150 लोग बीमारी को मात दे चुके हैं। रिकवरी रेट 85.86 प्रतिशत है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

जिस बस से उतरी बुजुर्ग महिला उसी ने मारी टक्कर, मौत।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल , 28 अक्टूबर 2020।



खेड़ीसांवलीगढ़ गांव में मंगलवार को सुबह बस से बेरियर के पास उतरी एक बुजुर्ग महिला को बस चालक ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की माैत हाे गई। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। खेड़ी चौकी प्रभारी मेघा उदेनिया ने बताया चूनालोमा से बैतूल के बीच चलने वाली एनपी बस में चारढाना निवासी सनोती बाई (70) चूनालोमा से बैठकर खेड़ी आई थी। बस ड्राइवर ने खेड़ी बेरियर के पास सनोती सहित अन्य सवारियों को उतारा। बस से उतरकर सनोती जब सड़क पर जा रही थी ताे ड्राइवर ने बस से उसे टक्कर मार दी। घटना में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर को भी पकड़ लिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

एक परिवार से पूरा मोहल्ला परेशान, महिलाएं शिकायत लेकर पहुंचीं थाना।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई, 28 अक्टूबर 2020। 


नगर के छोटे तालाब समीप साईं मंदिर के पास रहने वाले लोग एक परिवार के आतंक से परेशान हैं। मंगलवार को मोहल्ले की महिलाओं ने थाना पहुंचकर संबंधित परिवार पर कार्रवाई की मांग करते हुए टीआई सुरेश सोलंकी को आवेदन दिया। गौरी हारले, मीना हारले, सुनीता बाई, ज्योति बाई, दीपा बाई, लता बाई सहित अन्य महिलाओं ने बताया मोहल्ले में रहने वाले परिवार के सदस्य लगातार मोहल्ले में उपद्रव मचाते हैं। गाली-गलौज कर विवाद करते हैं।

समझाइश देने पर घर से उठाने की धमकी देते हैं और चाकू लेकर घूमते हैं। जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत है। उक्त परिवार बिना कारण ही मोहल्ले वालों से विवाद करता है और मारपीट करने पर उतारू हो जाता है। पूर्व में भी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की। जिससे इन लोगों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उक्त परिवार की वजह से मोहल्ले में रहना मुश्किल हो गया है। महिलाओं ने उक्त परिवार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

महिलाओं ने बताया संबंधित परिवार में सोमवार देर रात को विवाद हुआ। विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के हाथ-पैर बांधकर सड़क पर घसीटा। छोटे भाई के साथ जमकर मारपीट की। जिससे आस पड़ोस में रहने वालों ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना पर डायल 100 पहुंची तो मारपीट करने वाला बड़ा भाई भाग गया। डायल 100 ने छोटे भाई को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें