सिरडी के बुजुर्ग किसान की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर शव कुएं में फेंका था। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या का संदेह जताया है। आनंदराव का शव जिस हालत में मिला उससे हत्या योजनाबद्ध तरीके से किया जाना प्रतीत हो रहा है। मृतक आनंदराव के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। शव को बोरी में बंद करके तीन बड़े पत्थर बांधकर कुएं में फेंका था। जिससे शव पानी से बाहर नहीं आ सके। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। एसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण, मृतक के परिजनों से चर्चा कर संदेहियों से की पूछताछ : शुक्रवार को एसपी सिमाला प्रसाद, एसडीओपी नम्रता सोधिया, टीआई एसएस सोलंकी और एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मृतक आनंदराव देशमुख के परिजनों ने चर्चा कर संदेहियों से पूछताछ की। संदेहियों के घर की तलाशी भी ली। मृतक के पुत्र अलकेश, निकलेश ने एसपी को बताया खेत के कुएं को लेकर गांव के ही प्रमोद के साथ विवाद चल रहा था। प्रमोद और उसके परिवार वालों पर हत्या करने का संदेह है। पुलिस प्रमोद सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाई। आज हो सकता है खुलासा टीआई एसएस सोलंकी ने बताया तीन संदेहियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। हत्या से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है। इस स्थिति में किसान की हत्या का खुलासा जल्द होगा।
Translate
ख़बरें विस्तार से
शनिवार, 31 अक्तूबर 2020
किसान के मुंह में ठूंसा था कपड़ा, तीन पत्थराें से बांधकर फेंका था कुएं में।
बबली-पिंटू को माैत का कारण बताकर युवक ने लगाई फांसी।
झल्लार थाना क्षेत्र के रामजीढाना गांव के पास शुक्रवार सुबह एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक के पास मिले सुसाइड नोट में बबली तथा पिंटू को मरने का कारण बताया है। सुसाइड नोट पुलिस ने जब्त किया है। झल्लार थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया सुबह 8 बजे युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर शव पेड़ से उतारा। मृतक बैतूल के बिल्डर राजा सूर्यवंशी के पास काम करता था। ग्रामीणों ने उसका नाम गुलाब बताया था, लेकिन राजा सूर्यवंशी से पूछताछ में उसने युवक का नाम राम सिंह धुर्वे बताया है। युवक के पास से मिले सुसाइड नोट में मरने का कारण बबली और पिंटू को बताया है। पुलिस के अनुसार मामला प्रेस प्रसंग का लग रहा है। युवक ने जिस लड़की और लड़के का सुसाइड में जिक्र किया है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। वहीं हैंड राइटिंग का भी मिलान किया जाएगा।
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ▼ 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)