ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आमला
सूचना तस्दीक हम.स्टाफ एवं राहगीर पंचान चन्द्रहास बाई पति नर्मदा सिवने उम्र 40 साल निवासी ग्राम रानीडोगरी एवं मालती बाई पति सुखलाल बनखन्ड़ी उम्र 31 साल निवासी ग्राम रानीडोगरी को सूचना से अवगत कराकर साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान खाड़ीढाना रानीडोगरी पहुंचकर देखा तो एक महिला अपने घर के आंगन में प्लास्टिक की कुप्पी लिये दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर कुप्पी लेकर छिपने की कोशिश करने लगी जिसे हम स्टाफ एवं पंचान की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम अनीता बाई पति ओमकार अहाके उम्र 30 साल निवासी खाड़ीढाना का रहना बताया। जिसकी कुप्पी चैक किया जिसमें हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब की गंध आ रही थी जो अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब 05 लीटर कीमती 300 रूपये भरी थी । जिससे शराब बिक्रय एवं रखने हेतू वैध लायसेंस पूछा जो नही होना बतायी जो आरोपीया के कब्जे से उक्त शराब दिनांक 01.02.21 के 15.45 बजे विधिवत् मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जो आरोपीया का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपीया को दिनांक 01.02.21 के को 16.00 बजे गिरफ्तार किया । आरोपीया का जुर्म जमानतीय होने एवं मौके पर सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया । बाद जप्तशुदा शराब के रवाना होकर थाना वापस आया जप्तशुदा शराब HCM के सुपुर्द कर सुरक्षित मालखाना किया वापसी पर अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें