Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास ,मनोज आर्य सहित आधा सैकड़ा पर मामला दर्ज; सारणी में कंगना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हंगामा और पत्थरबाजी का नतीजा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।सारणी


किसानों को लेकर कंगना के बयान पर खफा कांग्रेसियों द्वारा किए जा रोध प्रदर्शन के बीच सारणी में हुए हंगामे और पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने लाठियां भांज कर खदेड़ा और कांग्रेस नेता मनोज आर्य सहित करीब आधा सैकड़ा लोगों पर विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

वीडियो



विरोध प्रदर्शन में चिचोली से ट्रैक्टर रैली शुरू की गई थी और इस रैली को पुलिस ने पहले बगडोना हवाई पट्टी के पास रोका, लेकिन कांग्रेसी प्लांट तक जाने के लिए अड़ गए। इस पर उन्हें गुणवंत बाबा मंदिर तक लाया गया। ट्रैक्टर रैली को प्लांट तक ले जाने के लिए कांग्रेस के नेता और पुलिस के बीच काफी देर तक खींचतान की स्थिति बनी रही। कांग्रेसी इस बात पर अड़े रहे कि वे प्लांट के भीतर तक जाएंगे। कई बार पुलिस और कांग्रेसियों के बीच बैरिकेड हटाने को लेकर झड़प भी हुई। मौके पर उपस्थित एडीशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने कांग्रेसियों को बहुत देर तक समझाने की कोशिश कि वे कानून का पालन करें, लेकिन कांग्रेसी नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। इस बीच वे जोरदार नारेबाजी करते रहे। इस दौरान मनोज आर्य ने ट्रैक्टर से बैरिकेड को धक्का लगाकर हटाने की कोशिश की।

दूसरी तरफ पुलिस इस बैरिकेड को धकेल कर रोकने की कोशिश में जुटी थी। इस बीच पत्थर बाजी होने से मौके पर उपस्थित शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी सहित पटवारी हरीओम चौरे, पुलिसकर्मी भजनलाल, विक्रम और धीरज चोटिल हो गए। कांग्रेसियों को उग्र होते देख कर पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और बल प्रयोग शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा लाठियां भांजना शुरू करते ही कांग्रेसियों में भगदड़ मच गई। इसके बाद तितर बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी प्रयोग किया। पुलिस ने इसके बाद मौके पर 4 ट्रैक्टर जब्त किए और कांग्रेस नेता मनोज आर्य सहित आधा सैकड़ा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शासकीय कर्मचारी हमले की धारा 353, चक्काजाम की धारा 332, बलवा की धारा 147 और पत्थर बाजी की धारा में मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस वीडियो देखकर इस मामले में और भी धाराएं बढ़ा सकती हैं और आरोपियों के नाम भी बढने की संभावना है। कानून व्यवस्था संभालने के लिए एडीएम जेपी सचान, एडीशनल एसपी श्रद्धा जोशी, एसडीएम शाहपुर अनिल सोनी, एसडीओपी अभयराम चौधरी, एसडीओपी शाहपुर एमएस मीणा, सारणी टीआई महेंद्रसिंह चौहान, आमला टीआई सुनील लाटा, मुलताई टीआई सुरेश सोलंकी, चिचोली  टी आई अजय सोनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के स पर मौजूद रहे।

इनका कहना...

बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी समझने की कोशिश नहीं कर रहे थे। उन्होंने पत्थरबाजी की, एक पत्थर मेरे हाथ में भी लगा है।
अनिल सोनी, एसडीएम, शाहपुर

कांग्रेसियों को बहुत देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और उग्र हो गए। पत्थरबाजी करने से अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। पुलिस वाहन वज्र को भी नुकसान पहुंचा है। इसको लेकर संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
श्रद्धा जोशी, एडीशनल एसपी, बैतूल

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें