Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

*मुलताई/ अवैध शराब के संबंध में दो मामले पंजीबद्ध*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


पहला मामला
मैं चौकी मासोद थाना मुलताई मे प्रआर.के पद पर पदस्थ हूं आज दिनांक 01.02.2021 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सुचना मिली कि ग्राम मासोद मे राजू राजपूत नाम का व्यक्ति अपने घर के पीछे अवैध शराब बेच रहा है सूचना तस्दीक मुखबिर के बताये स्थान हमराह आर.127 मनोज के पहुंचा जहां एक व्यक्ति हाथ मे प्लास्टिक की कुप्पी लिये दिखा जिसे हमराह स्टाफ एवं मौके पर उपस्थित साक्षी पवन कवडकर एवं भोलाराम सुरजाहे की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू पिता चरणसिह राजपूत उम्र 35 वर्ष नि.बाजार चौक मासोद का रहने वाला बताया एवं जिसके कब्जे मे रखा प्लास्टिक की कुप्पी चेक करने पर उसमे 6 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 होना पाया गया जिसे रखने के संबंध मे वैध कागजात पूछने पर नही होना बताया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34ए आबकारी एक्ट का दंडनीय पाया जाने से मुता.जप्ती पत्रक उक्त शराब विधि.17.00 बजे जप्त कर आरोपी को 17.10 बजे गिरफ्तार किया गया जुर्म जमानती होने से जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया बाद जप्तशुदा माल हमराह स्टाफ के वापस आया प्रकरण सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

दूसरा मामला
मै आर. 470 सुरेन्द्र थाना मुलताई के चौकी प्रभात पट्टन मे कार्यरत हूँ कि दिनांक 01/02/2021 को चौकी प्रभात पट्टन से प्रआर. 186 अशोक आठोले द्वारा देहाती नालसी अप.क्र. 0/2020 धारा 34ए आब. एक्ट की असल कायमी हेतू थाना भेजा है जो लाकर पेश करता हूँ नकल नालसी हस्वजेल है..... मै ओपी प्रभात पटटन मे प्रआर. के पद पर पदस्थ हूँ कि आज मुझे दौराने कस्बा भ्रमण मोबाईल पर सूचना प्राप्त हुई कि फारेस्ट बैरियर मे एक व्यक्ति शराब बेच रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु हम.आर.470 के रवाना हुआ बताये स्थान पर पहुचे जहा देखा कि एक व्यक्ति हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब बेच रहा था जिसे बेचने संबंध मे कागज पूछा तो कोई कागज होना नही बताया जिसे मौके पर हि अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम नरेश पिता गुलाब तेकाम उम्र 27 साल नि.मालेगांव का रहना बताया जिससे मौके पर ही 18/00 बजे 6 ली.हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब जप्त की एवं सूचना पत्र तामिली किया बाद कार्य के जप्तशुदा शराब लेकर वापस चौकी आया वापसी बाद अप.पंजीबध्द कर विवे. मे लिया गया ।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें