Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

बैतूल जिले में नवाचार/*समाधान ऑनलाइन की तर्ज पर जिले में भी कलेक्टर करेंगे आवेदकों से चर्चा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -


चिन्हित शिकायतों का तत्परता से करना होगा निराकरण
निराकरण में लापरवाही पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
बैतूल, 15 फरवरी 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने राज्य स्तर से संचालित समाधान ऑनलाइन की तर्ज पर जिले में भी आवेदकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण करने का नवाचार प्रारंभ किया है। इस नवाचार में वह आवेदन अथवा शिकायतें शामिल की जाएंगी, जिनका लंबे समय से निराकरण नहीं किया जा सका है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को पांच विभागों का चयन कर उनमें ज्यादा समय से लंबित दो-दो, कुल दस शिकायतों को चिन्हित किया जाएगा एवं उनके द्वारा संबंधित हितग्राही अथवा आवेदक से चर्चा की जाएगी। हितग्राहियों से चर्चा के दौरान शिकायतों का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। तत्काल समाधान न होने पर संबंधित अधिकारी को समय-सीमा प्रदान की जाएगी। शिकायत का समुचित निराकरण न करने पर जिम्मेदार अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इस व्यवस्था में हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का प्रमुखता से चयन किया जाएगा।

अन्य संबंधित खबर
प्रधानमंत्री आवास योजना में एक लाख हितग्राहियों को गृह-प्रवेश की मिलेगी सौगात
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री चौहान करवायेंगे गृह-प्रवेश
गृह-प्रवेश महोत्सव 16 फरवरी को

बैतूल, 15 फरवरी 2021
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 16 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मध्यप्रदेश के एक लाख हितग्राहियों को उनके नये आवास में गृह-प्रवेश करवायेंगे। गृह प्रवेश महोत्सव का वर्चुअल कार्यक्रम मिन्टो हॉल में प्रात: 11 बजे से होगा। गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री शाह एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत इतनी बडी संख्या में गृह-प्रवेश कराये जाने का यह दूसरा बड़ा आयोजन है। इससे पूर्व 12 सितम्बर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के 2 लाख हितग्राहियों को गृह-प्रवेश कराया था। मध्यप्रदेश में योजनांतर्गत कोरोना की चुनौतियों से निपटते हुए 3 लाख से अधिक आवास निर्मित किये गये।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ‘सबको आवास’ का लक्ष्य हासिल करने के लिये मध्यप्रदेश में इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत लगभग 18 लाख ग्रामीण परिवारों को अपना घर उपलब्ध कराया गया है। लाभान्वित सभी परिवार ऐसे थे, जिनके पास घर नहीं था या वे कच्चे जीर्ण-शीर्ण घरों में रह रहे थे। पूर्व में संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्मित आवासों को भी शामिल कर लिया जाये, तो आवास निर्माण में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य में शुमार होगा।
योजनान्तर्गत हितग्राही को मकान की इकाई लागत मैदानी जिलों में एक लाख 20 हजार तथा दूरस्थ पहुँच-विहीन, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में एक लाख 30 हजार रूपये शत-प्रतिशत अनुदान के रूप में आवास निर्माण कार्य की प्रगति के आधार पर किश्तों के रूप में दिये जाते हैं। मकान के साथ ही स्वच्छ शौचालय का निर्माण भी किया जाता है। हितग्राही को उज्जवला योजनान्तर्गत एल.पी.जी. गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाता है। मध्यप्रदेश में समृद्ध पर्यावास अभियान के नाम से इन हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राशन-कार्ड, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, परिवार की महिलाओं को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के रूप में संगठित करने जैसी 27 शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। यह इंद्रधनुषी प्रयोग हितग्राहियों के सर्वांगीण विकास में महत्पूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। योजनान्तर्गत चार किश्तों में आवास सॉफ्ट-एप के माध्यम से जियो टेग, फोटो अपलोड होने पर स्वमेव राशि हितग्राही के खाते में अंतरित हो जाती है। इससे हितग्राही को योजनांतर्गत राशि प्राप्त करने के लिये परेशान नहीं होना पड़ता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के जिन एक लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जा रहा है, उन्हें एक लाख बीस हजार के मान से लगभग 12 सौ करोड़ से अधिक राशि उनके खातों में अंतरित की गई थी। आवासों को पूर्ण करने का अधिकतम समय 12 माह है, परन्तु यह आवास कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में अत्यंत कम अवधि में तेजी से पूर्ण किये गये हैं। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर आवासों की पूर्णता की अवधि 114 दिन है। इस योजना ने वास्तविक अर्थों में विपदा को अवसर में बदला है।


नगरीय क्षेत्रों में पेयजल के सुचारू प्रबंध रहें
हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न हो - कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस

बैतूल, 15 फरवरी 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने ग्रीष्म काल के दौरान जिले के नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के समुचित प्रबंध करने के निर्देश नगरीय निकायों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आवश्यकता पडऩे पर टैंकरों से परिवहन कर रहवासियों को पेयजल मुहैया कराया जाए। जहां पेयजल के समुचित स्त्रोत नहीं हैं, वहां निजी स्त्रोत अधिग्रहित किए जाएं। उन्होंने आमला में पेयजल की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे शीघ्रता से नगर की पेयजल समस्या का निराकरण करें।
सोमवार को जिले के नगरीय निकायों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, संबल योजना तथा सामाजिक सहायता योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिन निकायों में योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षाकृत संतोषजनक प्रगति नहीं पाई गई, वहां विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। बैठक में चर्चा के दौरान बैतूल नगर के हाथी नाला का सीमांकन करवाने के कलेक्टर द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए गए। इस दौरान शहरी विकास प्राधिकरण के प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री राजीव रंजन पाण्डेय सहित नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मौजूद थे।

अवैध माइनिंग, शराब, एवं चिटफंड के मामलों में प्रभावी कार्रवाई हो- कलेक्टर
बैतूल, 15 फरवरी 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में अवैध माइनिंग, अवैध शराब निर्माण एवं नियम विरूद्ध संचालित चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि कहीं भी मिलावटी खाद्य सामग्री का विक्रय न हो, समय-समय पर समूचे जिले में अभियान चलाकर ऐसा विक्रय रोका जाए।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें