ग्राम घाटपिपरिया में रविवार सुबह हुई दुर्घटना
मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम घाटपिपरिया में सुबह हाईवे पर मार्निंग वाक पर जाना एक युवक के लिए मौत का सबब बन गया मार्ग से जा रहे अज्ञात वाहन ने युवक को अपनी चपेट मे लिया और युवक मौत के मुंह में समा गया। यह दुर्घटना रविवार सुबह छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम घाटपिपरिया के आवासीय क्षेत्र से कुछ दूरी पर घटित हुई। युवक का शव मार्ग के किनारे झाड़ियों में मिला।
ग्राम घाटपिपरिया निवासी महेश पिता छोटेलाल साहू ने पुलिस को बताया उसका पुत्र देवेश साहू 24 साल प्रतिदिन सुबह घूमने जाता था। रविवार सुबह 5.45 बजे के दरमियान देवेश छिंदवाड़ा रोड पर घूमने गया था। देवेश देर तक घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की। खोजबीन के दौरान एक ग्रामीण ने बताया छिंदवाड़ा रोड पर किसान गनीराम के खेत के पास सड़क किनारे झाड़ियों में देवेश घायल अवस्था पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंच कर देखा तो देवेश के सिर एवं हाथ पैर पर चोट थी और उसकी मौत हो चुकी थी। संभवतः किसी अज्ञात वाहन ने देवेश को टक्कर मार दी। महेश साहू की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें