ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
-बैतूल
दो, तीन एवं चार अप्रैल को स्वेच्छा से रखा जाएगा बाजार बंद
सामान्य दिनों में सायं 7 बजे के पूर्व करना होगी दुकानें बंद
धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की जाएगी, परन्तु भीड़-भाड़ नहीं
सब्जी बाजार के स्थान पर होम डिलेवरी होगी
जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिये निर्णय
बैतूल, 31 मार्च 2021
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के दृष्टिगत बुधवार को आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में व्यापारी संगठनों की सहमति से आगामी दो, तीन एवं चार अप्रैल अर्थात् शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया है। रविवार का लॉकडाउन यथावत् प्रभावी रहेगा। ग्रुप द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि आगामी दिनों में सायं 7 बजे के पूर्व बाजार की सभी दुकानें बंद कर ली जाएंगीं। धार्मिक स्थलों पर आगामी दस दिन पूजा-अर्चना होगी, परन्तु बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। ग्रुप की बैठक में विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, पूर्व विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल, ग्रुप सदस्य श्री अरूण गोठी, श्री ब्रजआशीष पाण्डे, डॉ. अरूण जयसिंह सहित व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि एवं निजी चिकित्सालयों के संचालक मौजूद थे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में लगने वाले साप्ताहिक सब्जी हाट बाजार आगामी एक सप्ताह तक स्थगित रखे जाएंगे। इसके स्थान पर सब्जी की होम डिलेवरी की व्यवस्था की जाएगी। जिला अस्पताल में अनावश्यक भीड़ न हो, इस बात के दृष्टिगत निर्णय लिया गया कि वहां समय-समय पर निगरानी रखकर मरीज के साथ सिर्फ एक सहायक को जाने की अनुमति दी जाए। बुजुर्गों को भी यह सलाह दी गई कि वे अनावश्यक बाजार में न जाएं एवं भीड़ का हिस्सा न बने। विवाह समारोहों एवं अन्य समारोहों में 50 से अधिक लोगों की उपस्थिति की अनुमति नहीं होगी। अंतिम संस्कार में 20 लोग से अधिक नहीं जा सकेंगे।
68 कोरोना पॉजिटिव
बैतूल, 31 मार्च 2021
आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 68 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार दी है- सेहरा निवासी 29 वर्षीय युवक एवं 27 वर्षीय युवक, बैतूल बाजार सेहरा निवासी 85 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय महिला, 44 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय पुरूष, 42 वर्षीय महिला, 43 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय युवती, 14 वर्षीय बालक, 12 वर्षीय बालक, 10 वर्षीय बालिका, 9 वर्षीय बालक, 39 वर्षीय पुरूष एवं 48 वर्षीय महिला, टिकारी बैतूल निवासी 48 वर्षीय पुरूष, गुदगांव भैंसदेही निवासी 45 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 55 वर्षीय महिला, वार्ड नं.14 आठनेर निवासी 40 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 23 वर्षीय युवक, पचधार आठनेर निवासी 17 वर्षीय युवक, मांडवी अृाठनेर निवासी 20 वर्षीय युवक, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 33 वर्षीय पुरूष, मांडवी आठनेर निवासी 58 वर्षीय पुरूष, डोढाजाम कुनखेड़ी भीमपुर निवासी 19 वर्षीय युवक, लालावाड़ी आमला निवासी 60 वर्षीय महिला, हसलपुर आमला निवासी 29 वर्षीय युवक, दयानंद वार्ड चिचोली निवासी 45 वर्षीय पुरूष, खेड़ली खुर्द मुलताई निवासी 33 वर्षीय महिला एवं 30 वर्षीय युवती, पटेल वार्ड मुलताई निवासी 37 वर्षीय महिला, चन्द्रशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 33 वर्षीय पुरूष, खंडारा भैंसदेही बैतूल निवासी 37 वर्षीय पुरूष, सिविल लाईन बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवती एवं 35 वर्षीय पुरूष, न्यू इन्दिरा वार्ड सतपाल आश्रम बैतूल निवासी 72 वर्षीय पुरूष, कुण्डबकाजन भीमपुर निवासी 27 वर्षीय युवती, मेन रोड आठनेर निवासी 32 वर्षीय पुरूष, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 56 वर्षीय पुरूष, इन्दिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 35 वर्षीय पुरूष, शास्त्रीवार्ड मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरूष, गुरूसाहब वार्ड मुलताई निवासी 53 वर्षीय पुरूष, 37 वर्षीय पुरूष एवं 73 वर्षीय महिला, नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 50 वर्षीय पुरूष, गुरूसाहब वार्ड मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरूष, महाराणा प्रताप वार्ड चिचोली निवासी 43 वर्षीय महिला, अस्पताल परिसर चिचोली निवासी 35 वर्षीय महिला, टैगोर वार्ड सिविल लाईन गंज बैतूल निवासी 13 वर्षीय बालक, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 53 वर्षीय पुरूष, लिंक रोड भगतसिंह वार्ड बैतूल निवासी 4 वर्षीय बालिका एवं 2 वर्षीय बालक, वार्ड नं. 2 सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 34 वर्षीय पुरूष, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 51 वर्षीय महिला एवं 52 वर्षीय पुरूष, खेड़ीसांवलीगढ बैतूल निवासी 70 वर्षीय पुरूष, बघोली बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष, टैगोर वार्ड टी.व्ही.एस. शोरूम बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवक, खेड़ीसांवलीगढ बैतूल निवासी 32 वर्षीय पुरूष, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवक एवं 58 वर्षीय पुरूष, बारस्कर कॉलोनी महावीर वार्ड बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, गणेश वार्ड बैतूल निवासी 39 वर्षीय पुरूष, पटेल वार्ड बैतूल निवासी 54 वर्षीय पुरूष, मोती वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 57 वर्षीय महिला, विकास नगर कालापाठा बैतूल निवासी 31 वर्षीय महिला, द्वारका नगर बडोरा बैतूल निवासी 34 वर्षीय महिला एवं विवेकानंद वार्ड बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष।
कोविड संक्रमण से बचने के लिये करें अनुकूल व्यवहार
बैतूल, 31 मार्च 2021
जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रकरण लगातार पाये जा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सावधानियां रखना अतिआवश्यक है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये हमे अपने व्यवहार मे अनुकूल परिवर्तन लाना भी आवश्यक है।
बार-बार अपनी आंख नाक और मुंह को छूनें से बचें, दूर से अभिवादन करें न किसी से हाथ मिलायें, न गले मिलें, आपस में दो गज की दूरी जरूर रखें। घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क पहनें। खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढंककर रखे। श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन करें। बार-बार साबुन तथा पानी अथवा अल्कोहलयुक्त सेनेटाईजर से हाथों को धोयें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, तंबाकू गुटका खैनी पान आदि खाकर यहां-वहां न थूकें। बार-बार छुए जाने वाली सतहों को नियमित रूप से विसंक्रमित करें। अनावश्यक यात्रा से बचें। कोरोना को लेकर किसी से भेदभाव न करें। अनावश्यक भीड़भाड़ इक_ा न होने दें। अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी को प्रसारित न करें। सूचना के भरोसेमंद स्त्रोतों से ही जानकारी लें। आपस में सभी एक दूसरे को मनोवैज्ञानिक रूप से सहयोग प्रदान करे।
31 मार्च तक कुल 45697 नागरिकों का टीकाकरण किया गया
बैतूल, 31 मार्च 2021
टीकाकरण शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2021 तक कुल 45697 पात्र नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। बुधवार 31 मार्च को विकासखंडवार टीकाकरण की उपलब्धि इस प्रकार है- आमला 442, आठनेर 249, बैतूल 1130, भैंसदेही 262, भीमपुर 78, चिचोली 112, घोड़ाडोंगरी 422, मुलताई 788, प्रभातपट्टन 468, शाहपुर 306 एवं कुल 4257 रही।
बुधवार 31 मार्च तक विकासखंडवार टीकाकरण की कुल उपलब्धि इस प्रकार है-आमला 3875, आठनेर 2916, बैतूल 11123, भैंसदेही 2921, भीमपुर 2237, चिचोली 2327, घोड़ाडोंगरी 8195, मुलताई 5510, प्रभातपट्टन 3960, शाहपुर 2633 एवं कुल 45697 नागरिकों का टीकाकरण किया गया।
एक अप्रैल 2021 को कोविड टीकाकरण सत्रों का आयोजन 231 टीकाकरण केन्द्रों पर किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संबंधित आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है, अत: स्वास्थ्य संस्थाओं में आकर टीकाकरण का लाभ उठायें।
सजीव फोन-इन कार्यक्रम एक अप्रैल को
बैतूल, 31 मार्च 2021
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसामान्य को जानकारी देने के उद्देश्य से सजीव फोन-इन कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी भोपाल से लगातार किया जा रहा है। तदानुसार कोविड-19 टीकाकरण (2.0) विषय पर आधारित सजीव फोन-इन कार्यक्रम एक अप्रैल गुरूवार को प्रात: 11 बजे से 12 बजेे तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि इस दौरान फोन नं. 0755-2660902, 2660903 पर आशा कार्यकर्ता सवाल पूछ सकती हैं। समस्त आशा कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनें तथा गांव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिये प्रेरित करना सुनिश्चित करें।
एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण
बैतूल, 31 मार्च 2021
प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण एक मार्च 2021 से संचालित है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों तथा 45 से 59 वर्ष के को-मॉर्बिड नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। गुरूवार एक अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है। इस हेतु किसी प्रकार के को-मॉर्बिडिटी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। पात्र नागरिक कोविन पोर्टल के माध्यम से अपना प्री-रजिस्टे्रशन भी करा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने संबंधित आयु वर्ग के पात्र नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन पूर्णत: सुरक्षित है, अत: स्वास्थ्य संस्थाओं में आकर टीकाकरण का लाभ उठायें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें