ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
मुलताई सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब डिजिटल एक्सरे मशीन से एक्सरे कराने की सुविधा मिलेगी। गुरुवार को विधायक सुखदेव पांसे ने अस्पताल में स्थापित की गई डिजिटल एक्सरे मशीन का लोकार्पण किया। श्री पांसे ने विधायक निधि से 7 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत कर सरकारी अस्पताल को डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध कराई है। कार्यक्रम में विधायक पांसे ने कहा सरकारी अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन देने की घोषणा पूर्व में भाजपा के मंत्री सहित अन्य भाजपा नेताओं ने की थी । इसके बाद भी एक्सरे मशीन नहीं मिली थी। डिजिटल एक्सरे मशीन नहीं होने से मध्यम वर्गीय और गरीब तबके के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। विधायक ने कहा सरकारी अस्पताल को 100 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने के लिए वह सतत प्रयासरत है। बीएमओ डॉ. पल्लव अमृतफले ने बताया पूरे जिले में ब्लॉक स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली डिजिटल एक्सरे मशीन है । लोकार्पण के बाद विधायक ने कोविड वैक्सीन लगाने पहुंचे बुजुर्गों से भी चर्चा की । जिस भवन में बुजुर्गों को वैक्सीन लगाए जा रहे हैं उसका भी निरीक्षण किया।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें