ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला
◆मुलताई में आज फिर 22 मरीज आये सामने
◆जिले में आज 128 कोरोना पोजेटिव मरीजों की जानकारी आयी सामने
मुलताई में आज फिर 12 अप्रैल 2021 को सुबह से शाम तक कुल 22 मरीजों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट से पॉजिटिव की संख्या 5 है। वही रैपिड एंटीजन टेस्ट से 17 की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह कुल 22 मरीज नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में।देखने को मिले हैं। आज यदि नगरी क्षेत्र की बात की जाए तो नगरी क्षेत्र में
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 36 वर्षीय पुरुष
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 30 वर्षीय महिला
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 41 वर्षीय पुरुष
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 30 वर्षीय पुरुष
- नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 59 वर्षीय पुरुष
- पटेल वार्ड मुलताई निवासी 33 वर्षीय महिला
- आजाद वार्ड मुलताई निवासी 51 वर्षीय पुरुष
- गायत्री नगर मुलताई निवासी 24 वर्षीय युवक
- नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 19 वर्षीय युवक
- इंदिरा गांधी वार्ड निवासी 50 वर्षीय पुरुष
- सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 27 वर्षीय पुरुष
- सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 27 वर्षीय महिला
- तिलक वार्ड मुलताई निवासी 28 वर्षीय पुरुष
- भगत सिंह वार्ड निवासी 62 वर्षीय महिला
- गुरु साहब वार्ड मुलताई निवासी 32 वर्षीय पुरुष
- भगत सिंह वार्ड मुलताई निवासी 36 वर्षीय महिला शामिल है।
- ग्राम मोरखा निवासी 56 वर्षीय पुरुष
- ग्राम डहुआ निवासी 32 वर्षीय पुरुष
- ग्राम हतनापुर निवासी 25 वर्षीय पुरुष
- ग्राम बाड़े गांव निवासी 48 वर्षीय महिला
- ग्राम पर सिंगर निवासी 36 वर्षीय पुरुष
- ग्राम धारिणी निवासी 32 वर्षीय पुरुष शामिल है।
आज बैतूल जिला सामुदायिक केंद्र से प्राप्त कोरोना के मरीजों की जानकारी
‘‘128 कोरोना पॉजिटिव ’’
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए. के. तिवारी ने आई. डी. एस. पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार 128 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है - नांदकुण्डी प्रभात पट्टन निवासी 40 वर्षीय पुरूष, प्रभात पट्टन निवासी 45 वर्षीय महिला एवं 24 वर्षीय युवती, मंगोना कला प्रभात पट्टन 57 वर्षीय पुरूष, सावंगी प्रभात पट्टन निवासी 40 वर्षीय पुरूष, अम्भोरी प्रभात पट्टन निवासी 65 वर्षीय महिला, शुगर मिल जीन सेहरा निवासी 30 वर्षीय युवक, 18 वर्षीय युवक एवं 25 वर्षीय युवक, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 36 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय युवती एवं 41 वर्षीय पुरूष, नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 59 वर्षीय पुरूष, चिचंडा मुलताई निवासी 24 वर्षीय युवक, पटेल वार्ड मुलताई निवासी 33 वर्षीय पुरूष, सुपर ई सारणी निवासी 20 वर्षीय युवक, इन्दिरा कॉलोनी नसीराबाद चिचोली निवासी 3 वर्षीय बालिका, कनेगांव चिचोली निवासी 37 वर्षीय पुरूष, गडारी मोहल्ला चिचोली निवासी 26 वर्षीय युवती, धनियाजाम चिचोली निवासी 39 वर्षीय पुरूष, जडीढ़ाना चिचोली निवासी 57 वर्षीय पुरूष एवं 40 वर्षीय पुरूष, मिर्जापुर चिचोली निवासी 68 वर्षीय पुरूष, जडीढ़ाना चिचोली निवासी 35 वर्षीय पुरूष, गुल्हरढ़ाना भैंसदेही निवासी 55 वर्षीय पुरूष, पोखरनी भैंसदेही निवासी 72 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 15 भैंसदेही निवासी 58 वर्षीय पुरूष, बरहापुर भैंसदेही निवासी 19 वर्षीय युवक, हिडली आठनेर निवासी 45 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 6 आठनेर निवासी 11 वर्षीय बालिका, हिडली आठनेर निवासी 30 वर्षीय युवती, टेमुरनी आठनेर निवासी 45 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 53 वर्षीय पुरूष, ऊमरी आठनेर निवासी 32 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 15 आठनेर निवासी 48 वर्षीय पुरूष, सातनेर आठनेर निवासी 55 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 6 आठनेर निवासी 30 वर्षीय युवती, टेमुरनी आठनेर निवासी 19 वर्षीय युवक एवं 16 वर्षीय युवती, सातनेर आठनेर निवासी 34 वर्षीय महिला एवं 42 वर्षीय महिला, शिरडी प्रभात पट्टन निवासी 64 वर्षीय पुरूष, गदाखार भीमपुर निवासी 33 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 8 आमला निवासी 30 वर्षीय युवक, रेलवे कॉलोनी आमला निवासी 28 वर्षीय युवक, बडोरा बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, पी.एन.बी. बैंक भौंरा शाहपुर का 32 वर्षीय पुरूष, शाहपुर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरूष, सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 47 वर्षीय महिला, नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 21 वर्षीय युवती, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 38 वर्षीय पुरूष, महावीर वार्ड मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 17 वर्षीय युवती, 50 वर्षीय महिला एवं 39 वर्षीय पुरूष, नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 40 वर्षीय महिला, पारसठानी मुलताई निवासी 42 वर्षीय महिला, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 41 वर्षीय पुरूष, गौंडीधनौरा आठनेर निवासी 61 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 8 आमला निवासी 47 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 13 आमला निवासी 52 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 10 आमला निवासी 42 वर्षीय पुरूष, मोरनढ़ाना आमला निवासी 52 वर्षीय महिला, बरछी आमला निवासी 31 वर्षीय पुरूष, चौेडढ़ाना आमला निवासी 45 वर्षीय पुरूष, बामला आमला निवासी 70 वर्षीय महिला, जामगांव आठनेर निवासी 47 वर्षीय पुरूष एवं 13 वर्षीय बालिका, मराठी मोहल्ला कोठी बाजार बैतूल निवासी 24 वर्षीय युवती, धावला मुलताई निवासी 32 वर्षीय पुरूष, हॉस्पिटल केम्पस बैतूल की 36 वर्षीय महिला, ग्रीनसिटी बैतूल निवासी 31 वर्षीय महिला, केरिया घोड़ाडोंगरी निवासी 75 वर्षीय पुरूष, बाडेगांव मुलताई निवासी 28 वर्षीय युवती, हमलापुर बैतूल निवासी 32 वर्षीय पुरूष, प्रताप वार्ड बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, कोसमी बैतूल निवासी 50 वर्षीय पुरूष, बालक छात्रावास बैतूल का 19 वर्षीय युवक, खंजनपुर बैतूल निवासी 32 वर्षीय पुरूष, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 19 वर्षीय युवक, मांडवी आठनेर निवासी 50 वर्षीय पुरूष, माचना नगर बैतूल निवासी 60 वर्षीय पुरूष, पुलिस लाईन बैतूल निवासी 43 वर्षीय पुरूष, बारस्कर कॉलोनी बैतूल निवासी 34 वर्षीय पुरूष एवं 23 वर्षीय युवक, अग्निहोत्री कॉलोनी बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला, फूलगोहान घोड़ाडोंगरी निवासी 40 वर्षीय पुरूष, सुभाष वार्ड हमलापुर निवासी 50 वर्षीय पुरूष, विनोवा वार्ड भग्गूढ़ाना बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला एवं 42 वर्षीय पुरूष, ग्रीनसिटी बैतूल निवासी 58 वर्षीय महिला, ईसाई चौक टिकारी बैतूल निवासी 26 वर्षीय युवक, सदर बैतूल निवासी 38 वर्षीय महिला, डहरगांव बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवती, ससुन्द्रा आमला निवासी 54 वर्षीय पुरूष, पुलिस लाईन बैतूल निवासी 36 वर्षीय महिला, डहरगांव बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, भडूस बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवक, सेलगांव बैतूल निवासी 22 वर्षीय युवक, भारत भारती जामठी बैतूल निवासी 60 वर्षीय पुरूष, अम्बेडकर वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 41 वर्षीय महिला, मानस नगर बैतूल निवासी 53 वर्षीय पुरूष, भरकावाड़ी बैतूल निवासी 80 वर्षीय पुरूष, हिवरखेड़ी मुलताई निवासी 68 वर्षीय पुरूष, रतनपुर घोड़ाडोंगरी निवासी 20 वर्षीय युवती, द्वारका नगर बडोरा बैतूल निवासी 45 वर्षीय महिला, डहरगांव बैतूल निवासी 47 वर्षीय पुरूष, शोभापुर कॉलोनी पाथाखेड़ा सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 38 वर्षीय पुरूष, शिवाजी नगर पाथाखेड़ा सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 60 वर्षीय महिला, खेड़ी भैंसदेही सेहरा बैतूल निवासी 29 वर्षीय युवक, नयागांव सेहरा बैतूल निवासी 66 वर्षीय पुरूष, प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 46 वर्षीय महिला, सोहागपुर सेहरा निवासी 36 वर्षीय पुरूष एवं 30 वर्षीय युवती, चिखलपाटी घोड़ाडोंगरी निवासी 4 वर्षीय बालक, परमण्डल मुलताई निवासी 35 वर्षीय पुरूष, हिवरखेड़ मासोद मुलताई निवासी 28 वर्षीय युवक, सांईखेड़ा मुलताई निवासी 39 वर्षीय पुरूष, विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 68 वर्षीय पुरूष, राजीव गांधी वार्ड मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरूष, तिलक वार्ड मुलताई निवासी 58 वर्षीय पुरूष, इन्दिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 61 वर्षीय पुरूष, 32-32 वर्षीय दो पुरूष, जौलखेड़ा मुलताई निवासी 23 वर्षीय युवक एवं 54 वर्षीय पुरूष तथा विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 18 वर्षीय युवक।
कोरोना योद्धा: 70 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
बैतूल, 12 अप्रैल 2021
आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 12 अप्रैल 2021 को हसलपुर आमला निवासी 27 वर्षीय युवक, बारहवीं बैतूल निवासी 38 वर्षीय पुरूष, शाहपुर निवासी 62 वर्षीय एवं 29 वर्षीय युवक, वास्तु पार्क बडोरा बैतूल निवासी 46 वर्षीय पुरूष, डोंगरी बैतूल निवासी 53 वर्षीय पुरूष, शिवाजी वार्ड बैतूल बाजार निवासी 43 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 29 पाथाखेड़ा निवासी 25 वर्षीय युवती, ओल्ड स्टेट बैंक शाहपुर की 58 वर्षीय महिला, अर्जुन नगर बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवक, शंकर वार्ड बैतूल निवासी 34 वर्षीय महिला, खेड़ीसांवलीगढ निवासी 60 वर्षीय महिला, सारणी निवासी 35 वर्षीय महिला एवं 40 वर्षीय पुरूष, चन्द्रशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 29 वर्षीय युवक एवं 17 वर्षीय युवक, पिपरिया भीमपुर निवासी 35 वर्षीय महिला, भीमपुर निवासी 13 वर्षीय बालक, धाडग़ांव निवासी 23 वर्षीय युवक, महावीर वार्ड बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, बैतूल निवासी 46 वर्षीय महिला, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 52 वर्षीय पुरूष एवं 21 वर्षीय युवती, मोती वार्ड कोठीबाजार बैतूल निवासी 50 वर्षीय महिला, अर्जुन नगर बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, मोती वार्ड बैतूल निवासी 53 वर्षीय महिला, मालवीय वार्ड खंजनपुर बैतूल निवासी 35 वर्षीय युवक एवं 26 वर्षीय युवती, सुयोग कॉलोनी बैतूल निवासी 55 वर्षीय पुरूष, दुर्गा वार्ड बैतूल निवासी 10 वर्षीय बालक एवं 40 वर्षीय पुरूष, मालवीय वार्ड बैतूल निवासी 2 वर्षीय बालिका, उदय परिसर बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, मोती वार्ड बैतूल निवासी 22 वर्षीय युवक, गंगौत्री कालोनी बैतूल निवासी 40 वर्षीय महिला, सातनेर आठनेर निवासी 59 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 11 आठनेर निवासी 29 वर्षीय युवक, मानस नगर बैतूल निवासी 41 वर्षीय महिला, भघोली बैतूल निवासी 42 वर्षीय पुरूष, चिखलार थाना रानीपुर निवासी 33 वर्षीय पुरूष, अर्जुन नगर बैतूल निवासी 55 वर्षीय पुरूष, पंडोल आठनेर निवासी 28 वर्षीय युवक, वार्ड नं. 15 पाथाखेड़ा निवासी 18 वर्षीय युवती, वार्ड नं. 25 पाथाखेड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक, जीन सेहरा निवासी 21 वर्षीय युवक, चिचोली निवासी 27 वर्षीय युवक, गुडगांव भैंसदेही निवासी 35 वर्षीय महिला, बासनेर खुर्द भैंसदेही निवासी 65 वर्षीय महिला, देदवाकुण्ड भैंसदेही निवासी 53 वर्षीय पुरूष, 23 वर्षीय युवक एवं 23 वर्षीय युवती, बक्का चिखली भीमपुर निवासी 30 वर्षीय युवक, पलासपानी भीमपुर निवासी 42 वर्षीय पुरूष, सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 30 वर्षीय युवक एवं 44 वर्षीय पुरूष, बगडोना सारणी निवासी 68 वर्षीय महिला, पाढर निवासी 58 वर्षीय महिला, घोड़ाडोंगरी निवासी 49 वर्षीय पुरूष, शोभापुर कॉलोनी सारणी निवासी 13 वर्षीय बालक, ग्राम पाढरा घोड़ाडोंगरी निवासी 50 वर्षीय पुरूष, सडक़वाड़ा घोड़ाडोंगरी निवासी 22 वर्षीय युवती एवं 23 वर्षीय युवती, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 24 वर्षीय युवती, कामथ मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 25 वर्षीय युवक एवं 13 वर्षीय बालिका, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 27 वर्षीय युवक, इन्दिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 65 वर्षीय महिला, छिंदखेड़ा मुलताई निवासी 52 वर्षीय महिला एवं करजगांव मुलताई निवासी 40 वर्षीय महिला को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
बैतूल, 12 अप्रैल 2021
आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 12 अप्रैल 2021 को हसलपुर आमला निवासी 27 वर्षीय युवक, बारहवीं बैतूल निवासी 38 वर्षीय पुरूष, शाहपुर निवासी 62 वर्षीय एवं 29 वर्षीय युवक, वास्तु पार्क बडोरा बैतूल निवासी 46 वर्षीय पुरूष, डोंगरी बैतूल निवासी 53 वर्षीय पुरूष, शिवाजी वार्ड बैतूल बाजार निवासी 43 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 29 पाथाखेड़ा निवासी 25 वर्षीय युवती, ओल्ड स्टेट बैंक शाहपुर की 58 वर्षीय महिला, अर्जुन नगर बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवक, शंकर वार्ड बैतूल निवासी 34 वर्षीय महिला, खेड़ीसांवलीगढ निवासी 60 वर्षीय महिला, सारणी निवासी 35 वर्षीय महिला एवं 40 वर्षीय पुरूष, चन्द्रशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 29 वर्षीय युवक एवं 17 वर्षीय युवक, पिपरिया भीमपुर निवासी 35 वर्षीय महिला, भीमपुर निवासी 13 वर्षीय बालक, धाडग़ांव निवासी 23 वर्षीय युवक, महावीर वार्ड बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, बैतूल निवासी 46 वर्षीय महिला, चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 52 वर्षीय पुरूष एवं 21 वर्षीय युवती, मोती वार्ड कोठीबाजार बैतूल निवासी 50 वर्षीय महिला, अर्जुन नगर बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, मोती वार्ड बैतूल निवासी 53 वर्षीय महिला, मालवीय वार्ड खंजनपुर बैतूल निवासी 35 वर्षीय युवक एवं 26 वर्षीय युवती, सुयोग कॉलोनी बैतूल निवासी 55 वर्षीय पुरूष, दुर्गा वार्ड बैतूल निवासी 10 वर्षीय बालक एवं 40 वर्षीय पुरूष, मालवीय वार्ड बैतूल निवासी 2 वर्षीय बालिका, उदय परिसर बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, मोती वार्ड बैतूल निवासी 22 वर्षीय युवक, गंगौत्री कालोनी बैतूल निवासी 40 वर्षीय महिला, सातनेर आठनेर निवासी 59 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 11 आठनेर निवासी 29 वर्षीय युवक, मानस नगर बैतूल निवासी 41 वर्षीय महिला, भघोली बैतूल निवासी 42 वर्षीय पुरूष, चिखलार थाना रानीपुर निवासी 33 वर्षीय पुरूष, अर्जुन नगर बैतूल निवासी 55 वर्षीय पुरूष, पंडोल आठनेर निवासी 28 वर्षीय युवक, वार्ड नं. 15 पाथाखेड़ा निवासी 18 वर्षीय युवती, वार्ड नं. 25 पाथाखेड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक, जीन सेहरा निवासी 21 वर्षीय युवक, चिचोली निवासी 27 वर्षीय युवक, गुडगांव भैंसदेही निवासी 35 वर्षीय महिला, बासनेर खुर्द भैंसदेही निवासी 65 वर्षीय महिला, देदवाकुण्ड भैंसदेही निवासी 53 वर्षीय पुरूष, 23 वर्षीय युवक एवं 23 वर्षीय युवती, बक्का चिखली भीमपुर निवासी 30 वर्षीय युवक, पलासपानी भीमपुर निवासी 42 वर्षीय पुरूष, सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 30 वर्षीय युवक एवं 44 वर्षीय पुरूष, बगडोना सारणी निवासी 68 वर्षीय महिला, पाढर निवासी 58 वर्षीय महिला, घोड़ाडोंगरी निवासी 49 वर्षीय पुरूष, शोभापुर कॉलोनी सारणी निवासी 13 वर्षीय बालक, ग्राम पाढरा घोड़ाडोंगरी निवासी 50 वर्षीय पुरूष, सडक़वाड़ा घोड़ाडोंगरी निवासी 22 वर्षीय युवती एवं 23 वर्षीय युवती, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 24 वर्षीय युवती, कामथ मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 25 वर्षीय युवक एवं 13 वर्षीय बालिका, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 27 वर्षीय युवक, इन्दिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 65 वर्षीय महिला, छिंदखेड़ा मुलताई निवासी 52 वर्षीय महिला एवं करजगांव मुलताई निवासी 40 वर्षीय महिला को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
संभागायुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव ने देखा जिले का कोविड प्रबंधन व्यवस्थाओं से हुए संतुष्ट
नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव ने सोमवार को जिला अस्पताल, कोविड वार्ड, कोविड कंट्रोल रूम, हमलापुर स्थित कोविड केयर सेंटर एवं जामठी के श्री ओम चिकित्सालय में की गई कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने कन्टेंमेंट क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। जिले में कोविड प्रबंधन के लिए की गई व्यवस्थाओं से आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस भी इस दौरान साथ थे।
सर्वप्रथम जिला अस्पताल पहुंचकर कमिश्नर ने यहां कोरोना वार्ड, पैथोलॉजी कक्ष, ओपीडी एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति की भी जानकारी ली। जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन/ब्लड बैंक की जानकारी भी चिकित्सकों से ली। उन्होंने ऑक्सीजन आपूर्ति एवं दवाइयों की उपलब्धता पर भी सिविल सर्जन एवं चिकित्सकों से चर्चा की। उन्होंने यहां चिकित्सकों को कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि चिकित्सा स्टाफ भी कोविड से बचाव के प्रति पूरी तरह सजग रहे।
स्थानीय ई-दक्ष केन्द्र में बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम द्वारा संक्रमित मरीजों की ली जा रही जानकारी एवं उनके स्वास्थ्य की स्थिति की मॉनीटरिंग व्यवस्था पर भी संभागायुक्त ने संतुष्टि व्यक्त की।
हमलापुर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की जानकारी लेने भी संभागायुक्त एवं कलेक्टर पहुंचे। यहां उन्होंने चिकित्सा स्टाफ से भर्ती मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने चक्कर रोड पर कन्टेंमेंट क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। तदुपरांत जामठी में श्री ओम चिकित्सालय पहुंचकर वहां कोविड मरीजों को रखे जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने अवलोकन किया एवं वहां की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त की।
कोविड उपचार के लिए 10 निजी अस्पताल चिन्हित
बैतूल, 12 अप्रैल 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत निजी अस्पतालों को कोविड उपचार के लिए प्रशासन द्वारा चिन्हित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि कोविड उपचार के लिए
- आशीर्वाद नर्सिंग होम रानीपुर रोड गौठाना बैतूल (30 बेड),
- बैतूल फ्रैक्चर एण्ड चाइल्ड हॉस्पिटल रानीपुर रोड गौठाना बैतूल (20 बेड),
- नोबल हॉस्पिटल महावीर वार्ड लिंक रोड टिकारी बैतूल (18 बेड),
- पाढर हॉस्पिटल पाढर जिला बैतूल (50 बेड),
- संजीवनी हॉस्पिटल चंद्रशेखर वार्ड सदर बैतूल (20 बेड),
- गोवर्धन क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल लिंक रोड बैतूल (20 बेड),
- वैष्णवी हॉस्पिटल मुलताई रोड बडोरा बैतूल (20 बेड),
- काकोडिया हॉस्पिटल आईल मिल के पास इटारसी रोड बैतूल (18 बेड),
- श्री ओम हॅास्पिटल जामठी बैतूल (60 बेड),
- लश्करे हॉस्पिटल गंज बैतूल (15 बेड) को चिन्हित किया गया है।
इन निजी अस्पतालों को प्रशासन द्वारा प्राप्त स्वीकृति अनुसार कोविड ट्रीटमेंट के लिये बेड उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
संभागायुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव ने मुलताई में भी कोविड प्रबंधन व्यवस्थाएं देखीं
खम्भारा चेक पोस्ट पर जिले में प्रवेश करने वालों की पंजीयन व्यवस्था का निरीक्षण किया
बैतूल, 12 अप्रैल 2021
नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सोमवार को जिले के मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य एवं उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यहां फीवर क्लीनिक एवं कोविड कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। कोविड कंट्रोल रूम के माध्यम से संक्रमितों के संबंध में ली जा रही जानकारी की व्यवस्था भी उन्होंने देखी। इसके अलावा सेम्पलिंग व्यवस्था के संबंध में भी पड़ताल की। उन्होंने यहां कोरोना संक्रमण से प्रभावित भर्ती मरीजों की उपचार व्यवस्था की भी जानकारी ली।
संभागायुक्त एवं कलेक्टर महाराष्ट्र की सीमा पर नागपुर रोड स्थित खम्भारा चेक पोस्ट भी पहुंचे, जहां उन्होंने महाराष्ट्र से आ रहे लोगों की जानकारी दर्ज करने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही कहा कि जो लोग यहां से जिले में प्रवेश कर रहे हैं, उनके संबंधित निवास स्थानों पर भी उनके क्वारेंटाइन होने की जानकारी से संबंधित अमला अपडेट रहे।
लॉकडाउन के दौरान आमजन की सुविधा के लिए बैतूल अनुविभाग के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में निम्नानुसार किराना व्यावसायियों को जन सामान्य की मांग अनुसार निर्धारित किराना सामग्री सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक होलसेल विक्रेताओं को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निम्नानुसार दुकानों को अधिकृत किया जाता है-
इमेज साफ न दिखने पर इमेज पर ही क्लिक करें-
अगले तीन दिन में रेमडेसिविर इंजेक्शन का संकट समाप्त हो जायेगा- मुख्यमंत्री श्री चौहान
मास्क से चेहरा और घर में पैर लॉक कर लें तो लॉकडाउन की जरूरत नहीं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा
बैतूल, 12 अप्रैल 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगले दो-तीन दिन में रेमडेसिविर इंजेक्शन का संकट समाप्त हो जाएगा। प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है, प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्रय के निर्देश दे दिए गए हैं, शीघ्र ही दो हजार कंसंट्रेटर की व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्मार्ट पार्क में पौधारोपण के उपरांत मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। आकस्मिक व्यवस्था के उद्देश्य से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जा रहे हैं।
लॉकडाउन परिस्थिति का समाधान नहीं
------------------------------ -----------
दवा व आवश्यक उपकरण की कमी नहीं होगी
------------------------------ --------------------
मास्क से चेहरा और घर में पैर लॉक कर लें तो लॉकडाउन की जरूरत नहीं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा
बैतूल, 12 अप्रैल 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगले दो-तीन दिन में रेमडेसिविर इंजेक्शन का संकट समाप्त हो जाएगा। प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है, प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्रय के निर्देश दे दिए गए हैं, शीघ्र ही दो हजार कंसंट्रेटर की व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्मार्ट पार्क में पौधारोपण के उपरांत मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। आकस्मिक व्यवस्था के उद्देश्य से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जा रहे हैं।
लॉकडाउन परिस्थिति का समाधान नहीं
------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लॉकडाउन परिस्थिति का समाधान नहीं है। लॉकडाउन से बेहतर तो है कि यदि चेहरा लॉक हो जाए हम मुंह पर मास्क लगा लें और पैर भी लॉक हो जाएं अर्थात हम घर से अनावश्यक ना निकलें तो लॉक डाउन की स्थिति ही निर्मित नहीं होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपील की कि सभी लोग मास्क लगाने, आवश्यक दूरी बनाए रखने तथा अनावश्यक भीड़ न लगाने जैसी सावधानियों का पालन करें।
दवा व आवश्यक उपकरण की कमी नहीं होगी
------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री, जिला प्रशासन, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं से मिलकर इस संकट से निपटने के लिए मैदानी स्तर पर कार्य करेंगे। राज्य सरकार अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की दिशा में निरंतर सक्रिय है। कहीं पर भी दवा व आवश्यक उपकरणों की कमी नहीं होने दी जायेगी। शासकीय के साथ-साथ निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिया जा रहा है। बड़े शासकीय भवनों को अस्पताल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी निजी क्षेत्र को दिया गया है।
संक्रमण रोकने में प्रभावी होगा जनता कर्फ्यू
------------------------------ --------------------
संक्रमण रोकने में प्रभावी होगा जनता कर्फ्यू
------------------------------
जिलों के आपदा प्रबंधन समूह अपने स्तर पर जनता कर्फ्यू लगाने का निर्णय ले रहे हैं। यह इस बात का प्रतीक है कि जनता स्वयं कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए गंभीर है। स्थानीय स्तर पर आपसी सहमति से लगाया गया जनता कर्फ्यू और आवागमन तथा बाजार संचालन पर प्रतिबंध संक्रमण रोकने में अधिक प्रभावी होंगे।
आज के टीकाकरण की जानकारी
मुलताई रहा अव्वल
आज के हेल्थ बुलेटिन
प्रतिदिन खबर चाहिए तो इस तरह जुड़ें हमसे
ग्रामीण मीडिया में आपका स्वागत है।🙏
आप यदि बैतूल जिले से जुड़ी प्रमुख खबरें जानना चाहते हैं, तो कृपया ग्रामीण मीडिया के Youtube चैनल से, या Facebook पेज, या फेसबुक ग्रुप से, या टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें।
यूट्यूब या फेसबुक पर ग्रामीण मीडिया सर्च करें।
टेलीग्राम लिंक
फेसबुक ग्रुप लिंक
Youtube चैनल की लिंक
क्लिक कर चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही बैल आइकॉन दबाकर आल नोटिफिकेशन ऑन करें ताकि जैसे ही कोई नई न्यूज़ डालेगी आपको नोटिफिकेशन आएगा।
धन्यवाद।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें