ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जिला बैतूल
- मुलताई में कोरोना की स्तिथि- क्षेत्र में आज 32 पोजेटिव
- जिले से प्राप्त कोरोना के आंकड़े-आज 255 पोजेटिव
- आज जिले में 3 मौत की जानकारी
- आज 75 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वास्थ्य होकर घर लौटे
मुलताई में कोरोना की स्तिथि- क्षेत्र में आज 32 पोजेटिव
बैतूल जिले में जहां आज रिकॉर्ड तोड़ने वाला 255 का आंकड़ा कोरोनावायरस का सामने आया वहीं आज मुलताई में भी कोरोना के 32 मरीज सामने आए हैं। जिसमें प्रमुख रुप से 17 अप्रैल 2021 को rt-pcr की मदद से जांच करने पर 11 मरीज पोजेटिव मुलताई क्षेत्र में देखने को मिले, वही रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की मदद से 21 पॉजिटिव याने की कुल मुलताई शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 32 कोरोनावायरस के मरीज की जानकारी सुबह से शाम तक की प्राप्त हुई है।
जिसमें यदि नगरीय क्षेत्र की बात की जाए तो
- अंबेडकर वार्ड मुलताई निवासी 68 वर्षीय महिला
- सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 13 वर्षीय बालक
- भगत सिंह वार्ड मुलताई निवासी 43 वर्षीय पुरुष
- पटेल वार्ड मुलताई निवासी 24 वर्षीय युवक
- नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरुष
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 27 वर्षीय युवती
- पटेल वार्ड मुलताई निवासी 43 वर्षीय पुरुष
- सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 30 वर्षीय पुरुष
- ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 18 वर्षीय युवती
- पटेल वार्ड मुलताई निवासी 25 वर्षीय युवक
- तिलक वार्ड मुलताई निवासी 68 वर्षीय महिला
- नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 55 वर्षीय महिला
- इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 35 वर्षीय पुरुष
- राजीव गांधी वार्ड मुलताई की एक महिला
- इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 32 वर्षीय पुरुष शामिल है।
यदि ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो आज
- ग्राम बरई निवासी 65 वर्षीय महिला
- ग्राम कामथ निवासी 38 वर्षीय पुरुष
- ग्राम कामथ निवासी 36 वर्षीय महिला
- ग्राम सांडिया निवासी 50 वर्षीय महिला
- ग्राम सांडिया निवासी 22 वर्षीय युवती
- ग्राम सांडिया निवासी 26 वर्षीय पुरुष
- ग्राम पारणसिंगा निवासी 29 वर्षीय महिला
- ग्राम सांडिया निवासी 63 वर्षीय पुरुष
- ग्राम परसठानी निवासी 62 वर्षीय महिला
- ग्राम हेटीखापा निवासी 35 वर्षीय महिला
- ग्राम महिलावाड़ी निवासी 25 वर्षीय पुरुष
- ग्राम दुनावा निवासी 38 वर्षीय पुरुष
- ग्राम खेरवानी निवासी 50 वर्षीय पुरुष
- ग्राम बघोलीबुजुर्ग निवासी 70 वर्षीय पुरुष
- ग्राम खतेड़ाकला निवासी 24 वर्षीय युवती
- ग्राम खतेडाकला निवासी 22 वर्षीय युवक
- ग्राम परमण्डल निवासी 52 वर्षीय पुरुष शामिल है।
जिले से प्राप्त कोरोना के आंकड़े-आज 255 पोजेटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल द्वारा आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार 255 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी गई है -
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई के अंतर्गत 35 पॉजिटिव,
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पटट्न के अंतर्गत 5 पॉजिटिव,
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली के अंतर्गत 4 पॉजिटिव,
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही के अंतर्गत 6 पॉजिटिव,
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर के अंतर्गत 32 पॉजिटिव,
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर के अंतर्गत 3 पॉजिटिव,
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के अंतर्गत 45 पॉजिटिव,
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा के अंतर्गत 41पॉजिटिव, जिला
- चिकित्सालय बैतूल के अंतर्गत 65 पॉजिटिव,
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत 11पॉजिटिव एवं
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के अंतर्गत 8 पॉजिटिव आये हैं ।
आज 3 मौत की जानकारी
- 56 वर्षीय पुरुष निवासी घोड़ाडोगरी जिला बैतूल,
- 63 वर्षीय पुरूष निवासी आमला जिला बैतूल एवं
- 62 वर्षीय पुरूष निवासी प्रभात पट्टन जिला बैतूल
आज 75 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वास्थ्य होकर घर लौटे
75 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत किया गया डिस्चार्ज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल ने आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16 अप्रैल 2021 को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 75 मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है-
- जिला चिकित्सालय बैतूल से 27,
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के 3,
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पट्टन के 3,
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा के 36 एवं
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर के 6 मरीजों
आज का कोरोना हेल्थ बुलेटिन
साफ न दिखने पर कृपया फ़ोटो पर ही क्लिक करें
स्वास्थ्य विभाग के कॉल सेंटर्स के नम्बरों की जानकारी
कोविड से संबंधित शिकायतें भी करा सकते हैं दर्ज
बैतूल, 17 अप्रैल 2021
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड संबंधी जानकारी प्राप्त करने एवं कोविड से संबंधित शिकायतें दर्ज करवाने के लिए कॉल सेंटर्स के नम्बर जारी किये हैं, जो इस प्रकार है-
- 07141-230098
- 07141-233857
- 1075
ये कॉल सेंटर राउण्ड-द-क्लॉक संचालित रहेंगे।
बैतूल अनुभाग में प्रायवेट एम्बुलेंस की दर निर्धारित
इंसिडेंट कमाण्डर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैतूल श्री सीएल चनाप ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आमजनों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अनुविभाग बैतूल में प्राइवेट एम्बुलेंस की दर निर्धारित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से भोपाल एवं बैतूल से नागपुर तक सामान्य ले जाने हेतु ऑक्सीजन एवं ए.सी. सुविधा वाली एम्बुलेंस के लिए 5000 रूपए राशि निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार बैतूल से भोपाल, बैतूल से नागपुर कोरोना पॉजिटिव मरीज ले जाने हेतु ऑक्सीजन एवं ए.सी. वेन्टीलेटर वाईपेप सुविधा वाली एम्बुलेंस के लिए 7000 रूपए राशि निर्धारित की गई है।
बैतूल से छिंदवाड़ा, बैतूल से होशंगाबाद तक सामान्य मरीज ले जाने हेतु ऑक्सीजन एवं ए.सी. सुविधा वाली एम्बुलेंस के लिए 3500 रूपए राशि निर्धारित की गई है।
बैतूल से छिंदवाड़ा, बैतूल से होशंगाबाद तक कोरोना पॉजिटिव मरीज ले जाने हेतु ऑक्सीजन, ए.सी. एवं वेंटीलेटर वाईपेप सुविधा वाली एम्बुलेंस के लिए 4500 रूपए राशि निर्धारित की गई है।
बैतूल से इंदौर तक कोरोना पॉजिटिव मरीज ले जाने हेतु ऑक्सीजन एवं ए.सी. वेन्टीलेटर वाईपेप सुविधा वाली एम्बुलेंस के लिए 9000 रूपए राशि निर्धारित की गई है।
सभी एम्बुलेंस संचालकों को हिदायत दी गई है कि एम्बुलेंस चालक को सख्त निर्देश दें कि वह कोविड-19 (महामारी) में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। साथ ही निर्धारित किराया राशि के अतिरिक्त राशि न ली जाए। शिकायत प्राप्त होने पर एंबुलेंस संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नोडल अधिकारियों ने ग्राम स्तरीय दलों की सेक्टरवार बैठक ली
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव की मॉनीटरिंग करने हेतु सेक्टवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। शनिवार को इन नोडल अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम स्तरीय दल तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर गांव में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के संबंध में जिला प्रशासन एवं राज्य शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाने हेतु ग्राम स्तरीय रणनीति पर बैठकों में चर्चा की गई।
ग्राम पंचायत स्तर पर भी तैयार किए जा रहे क्वारेंटाइन एवं आईसोलेशन सेंटर
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत अब ग्राम पंचायतों के माध्यम से क्वारेंटाइन तथा आइसोलेशन सेंटर ग्राम पंचायत स्तर पर भी तैयार किए जा रहे हैं, ताकि आवश्यकता होने पर इनका उपयोग बाहर से लौटने वाले अथवा संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट करने के लिए किया जा सके।
प्रदेश में तेजी से सामान्य हो रही है ऑक्सीजन की सप्लाई : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक
बैतूल, 17 अप्रैल 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शुक्रवार को हमें 350 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली, जबकि खपत 335 मीट्रिक टन हुई है। ऑक्सीजन की सप्लाई अब प्रदेश में तेजी से सामान्य हो रही है। स्थानीय तौर पर व्यवस्था कर जिलों में 1,293 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स लगाए जा चुके हैं। केन्द्र सरकार से 20 अप्रैल तक 445 मीट्रिक टन, 25 अप्रैल तक 565 मीट्रिक टन और 30 अप्रैल को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति पर सहमति प्राप्त हो गई है। ऑक्सीजन की इतनी मात्रा अप्रैल अंत तक अनुमानित मरीजों के लिए पर्याप्त होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। कोरोना-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुबह से फोन पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
केन्द्रीय मंत्रियों से निरंतर संपर्क और जिलों पर निगरानी
--------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, इंजेक्शन और अन्य सुविधाओं के पूर्ति के लिए केन्द्रीय मंत्रियों सहित व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण सभी व्यक्तियों से वे निरंतर फोन पर संपर्क में हैं। जिला स्तर पर आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्थाओं के लिए जिला अधिकारियों से संवाद जारी है।
अब तक 42 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त, आज और मिलेंगे 9,788
-------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब तक 42 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की शासकीय सप्लाई आ चुकी है। आज शनिवार को 9,788 इंजेक्शन और प्राप्त हो रहे हैं। 50 हजार इंजेक्शन की सप्लाई का आर्डर दिया गया है, जिसकी शीघ्र ही डिलीवरी प्राप्त होगी।
40 हजार 276 बिस्तर उपलब्ध, निरतंर बढ़ रही है संख्या
------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बिस्तरों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। शासकीय और निजी अस्पतालों में 14 अप्रैल को कुल 37 हजार 719 बिस्तर उपलब्ध थे, जो अब बढक़र 40 हजार 276 हो गए हैं। प्रदेश के 50 जिलों में 109 कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं, जिनमें 6 हजार 153 बिस्तर उपलब्ध हैं। भोपाल में प्रशासन अकादमी में 150, हमीदिया अस्पताल में 300, चिरायु अस्पताल में 300 और एम्स में 500 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है। इस क्रम में कल छतरपुर में 58 बिस्तर के नर्मदा - अपना हास्पिटल का शुभारंभ हुआ है।
जिला अस्पताल के सभी बेड्स पर आक्सीजन आपूर्ति का कनेक्शन हो -कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सिविल सर्जन को दिए निर्देश
विकास खंड मुख्यालयों पर 20-20 आक्सीजन वाले बेड्स तैयार किए जाने के निर्देश
सांस लेने में तकलीफ या बुखार होने पर तत्काल जांच कराएं -कलेक्टर
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कहा है कि ऐसा देखने में आ रहा है कि कम उम्र के व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में मामले मिल रहे हैं .यह स्थिति अत्यंत चिंता जनक है .उन्होंने अपील की है कि जिनको सांस लेने में तकलीफ हो रही है अथवा बुखार महसूस हो रहा है वे तत्काल संबंधित फीवर क्लीनिक अथवा जिला अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं .अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिगत बिलकुल लापरवाही न करें .स्वास्थ्य बिगड़ने की स्थिति निर्मित न होने दें .
विशेष सूचना
Covid 19 महामारी के इस दौर में हम चाहते हैं कि आपको सही व सटीक जानकारी मिलती रहे, जो आपको जानना जरूरी है। सूचना सीमित नही होती एक दिन में आदेश, घटनाओं, सरकारी समाचारों की बात की जाए, पुलिस के समाचारों की बात की जाए तो 30 से अधिक न्यूज़ हो जाती है ऐसे में हर न्यूज़ व्हाट्सएप से आप तक पहुंचाना संभव नही हो पाता क्योंकि सैकड़ों ग्रुप और कई ब्रॉडकास्ट लिस्ट है।
ऐसे में हम आप तक सिर्फ 4 या 5 खबर ही पहुंचा पाते हैं। इस हेतू हमने ग्रामीण मीडिया का एक फेसबुक ग्रुप भी बनाया है जिसमे वर्तमान में 19 हजार से अधिक ग्रुप मेंमबर मौजूद हैं।
वहां हमने टॉपिक कैटेगरी भी आज से बना दी है जहां आपको एक क्लिक में ही प्रतिदिन की ताजा खबर वो भी केवल वो जो आपको जानना जरूरी है। साथ ही माँ ताप्ती दर्शन, मंडी खुली होने पर अनाज मंडी के भाव, कोरोना से जुड़े आदेश व सटीक जानकारी, पुलिस व प्रशासन की जानकारी, प्रतिदिन का कोरोना हेल्थ बुलेटिन व अन्य प्रमुख जानकारी देखने, पढ़ने को मिलेगी, तो आप सभी से निवेदन ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप को जॉइन करें। जिसकी लिंक नीचे दी जा रही है। यदि यह लिंक पर क्लिक नही हो पा रहा है तो हमे अवगत कराएं हम सिर्फ लिंक पुनः समय मिलने पर भेजेंगे।
हमारा उद्देश्य इस covid के दौरान सटीक जानकारी आप सब तक पहुंचना।
◆लिंक से जुड़ने में असुविधा होने पर फेसबुक पर जाकर सर्च करें
"ग्रामीण मीडिया न्यूज़ ग्रुप"
या
"gramin media news group"
और आपको मिलेगा ग्रामीण मीडिया का न्यूज़ ग्रुप जिसमे 19 हजार से ज्यादा मेंबर्स हैं। उस ग्रुप में जॉइन 【Join】करके ग्रुप से जुड़ जाएं।
👇👇👇👇👇
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें