Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 1 मई 2021

*बैतूल जिला व मुलताई की कोरोना की जानकारी, 1 मई 2021, आज मुलताई क्षेत्र में 60 नए मरीज*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

आज बैतूल जिले में पुनः कोरोनावायरस के आंकड़े एक सैकड़ा के ऊपर आए हैं। वही आज 191 मरीजों को जिले में डिस्चार्ज भी किया गया, जो कहीं ना कहीं सुखद खबर है।
आज यदि मुलताई की बात की जाए तो, मुलताई में 60 कोरोना के मरीज, ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में मिले हैं। वही बैतूल जिले में 194 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

 आइए देखते हैं मुलताई के नगरीय क्षेत्रों में कोरोना के हाल-
  1. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 43 वर्षीय पुरुष 
  2. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 25 वर्षीय पुरुष 
  3. ताप्ती मुलताई निवासी 43 वर्षीय महिला 
  4. ताप्ती मुलताई निवासी 58 वर्षीय महिला 
  5. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 27 वर्षीय युवती
  6. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 34 वर्षीय पुरूष
  7. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 30 वर्षीय महिला 
  8. ताप्ती वार्ड निवासी 36 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।
  9. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 27 वर्षीय पुरुष 
  10. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 45 वर्षीय पुरुष 
  11. भगतसिंग वार्ड निवासी 62 वर्षीय महिला 
  12. पारेगांव रोड मुलताई निवासी 29 वर्षीय पुरुष 
  13. आजाद वार्ड मुलताई निवासी 58 वर्षीय महिला 
  14. मुलताई निवासी 30 वर्षीय महिला
  15. रेलवे परिसर मुलताई निवासी 33 वर्षीय पुरुष 
  16. भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 46 वर्षीय महिला 
  17. सुभाष वार्ड मुलताई निवासी 15 वर्षीय बालक 
  18. शास्त्री वार्ड में स्थाई निवासी 20 वर्षीय युवक 
  19. गायत्री नगर मुलताई निवासी 30 वर्षीय पुरुष 
  20. रामनगर निवासी 36 वर्षीय पुरुष 
  21. गायत्री नगर मुलताई निवासी 43 वर्षीय महिला 
वहीं यदि आज मुलताई क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो ग्रामीण इलाकों में स्थित इस प्रकार से है- (ग्रामीण मीडिया न्यूज़)

  1. ग्राम दुनावा निवासी 10 वर्षीय बालिका 
  2. ग्राम पारबिरौली निवासी 55 वर्षीय पुरुष 
  3. ग्राम वलनी निवासी 50 वर्षीय पुरुष 
  4. ग्राम वलनी निवासी 35 वर्षीय पुरुष 
  5. ग्राम डहुआ निवासी 27 वर्षीय पुरुष 
  6. ग्राम जौलखेड़ा निवासी 57 वर्षीय पुरुष 
  7. ग्राम ऐनस निवासी 22 वर्षीय युवती 
  8. ग्राम ऐनस निवासी 2 वर्षीय बालिका 
  9. ग्राम जौलखेड़ा निवासी 48 वर्षीय युवती 
  10. ग्राम जौलखेड़ा  निवासी 30 वर्षीय पुरुष 
  11. ग्राम जौलखेड़ा निवासी 26 वर्षीय युवक 
  12. ग्राम रीधौरा निवासी 33 वर्षीय पुरुष 
  13. ग्राम खड़ाअमला निवासी 22 वर्षीय युवती 
  14. ग्राम खड़ाआमला निवासी 32 वर्षीय पुरुष 
  15. ग्राम कपासिया निवासी 24 वर्षीय युवक 
  16. ग्राम हिवरा निवासी 25 वर्षीय युवक 
  17. ग्राम पारबिरौली निवासी 42 वर्षीय पुरुष 
  18. ग्राम साईंखेड़ा निवासी 40 वर्षीय महिला 
  19. ग्राम खड़ाअमला निवासी 38 वर्षीय पुरूष 
  20. ग्राम कामथ निवासी 24 वर्षीय पुरुष 
  21. ग्राम वलनी निवासी 65 वर्षीय पुरुष 
  22. ग्राम महतपुर निवासी 58 वर्षीय पुरुष 
  23. ग्राम मलोल खापा निवासी 37 वर्षीय पुरुष
  24. ग्राम खरसाली निवासी 25 वर्षीय युवक 
  25. ग्राम छिंदी निवासी 21 वर्षीय युवक
  26. ग्राम छिंदी निवासी 48 वर्षीय पुरुष 
  27. ग्राम कामथ निवासी 30 वर्षीय महिला 
  28. ग्राम कामथ निवासी 85 वर्षीय महिला 
  29. ग्राम कामथ निवासी 60 वर्षीय पुरुष 
  30. ग्राम कामथ निवासी 32 वर्षीय पुरुष 
  31. ग्राम मेहतपुर निवासी 80 वर्षीय पुरुष 
  32. ग्राम सूखा खेड़ी निवासी 28 वर्षीय युवती 
  33. ग्राम डोब निवासी 39 वर्षीय युवती 
  34. ग्राम कामथ निवासी 85 वर्षीय पुरुष 
  35. ग्राम परमंडल निवासी 49 वर्षीय पुरुष 
  36. ग्राम टेमजीरा निवासी 82 वर्षीय पुरुष 
  37. ग्राम चौथिया निवासी 82 वर्षीय महिला 
  38. ग्राम जमबाड़ी निवासी 26 वर्षीय युवक
  39.  ग्राम पारबिरौली निवासी 30 वर्षीय पुरुष शामिल है।
उपरोक्त आंकड़े आज आयी RTPCR रिपोर्ट के तथा आज किये गए RAT टेस्ट से प्राप्त हुए पोजेटिव मरीजों के हैं।
बैतूल जिले से प्राप्त लिस्ट से ये भिन्न हो सकते हैं क्योंकि उसमें अन्य ब्लॉक के जैसे आमला व प्रभातपट्टन के मरीजों को भी शामिल किया गया जाता है तथा वे RTPCR के आधार पर ही होते हैं।

बैतूल जिले से प्राप्त आंकड़े
‘‘191 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज’’ 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल डॉ ए.के.तिवारी ने आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 1 मई 2021 को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 191 मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है- 
  • जिला चिकित्सालय बैतूल के अंतर्गत 50, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा के अंतर्गत 16,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के अंतर्गत 15, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत 17,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर के अंतर्गत 03, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही के अंतर्गत 00, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली के अंतर्गत 11, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर के अंतर्गत 20,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के अंतर्गत 06, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई के अंतर्गत 49 एवं 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पट्टन के अंतर्गत 04 मरीजों 
को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

‘‘194 कोरोना पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल डॉ ए.के.तिवारी द्वारा आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार 194 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी गई है- 
  • जिला चिकित्सालय बैतूल के अंतर्गत 27 पॉजिटिव, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा के अंतर्गत 18, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के अंतर्गत 12, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत 15,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर के अंतर्गत 01, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही के अंतर्गत 12, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली के अंतर्गत 13, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर के अंतर्गत 40, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के अंतर्गत 17, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई के अंतर्गत 38 एवं 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पटट्न के अंतर्गत 01पॉजिटिव आये हैं।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें