Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 6 मई 2021

*बैतूल जिला/मुलताई सहित जिले में लगातार आरहे पोजेटिव मरीज, देखें मुलताई की स्तिथि, मुलताई के 91 ग्राम में फैला कोरोना*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

जिले की जानकारी-
  • बैतूल जिले में आज, 163 कोरोना पॉजिटिव
  • आज, 62 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
मुलताई की जानकारी-
  • 131 ग्रामों में से 91 ग्रामों में पॉजिटिव मरीज, 40 ग्रामों में कोरोना के एक भी केस नहीं  
  • आज मुलताई में 52 पोजेटिव मरीज मिले, जिसमे से 20 नगरीय क्षेत्र व 32 ग्रामीण इलाकों में
  • आज तक कुल मुलताई में 1272 कोरोना पॉजिटिव केस आचुके हैं, जिसमे से वर्तमान में 311 एक्टिव केस, 297 होम आइसोलेशन में मौजूद है।
आज की मुलताई की स्तिथि
मुलताई में यदि आज शहरी क्षेत्रों की बात की जाए तो शहरी क्षेत्रों में कोरोनावायरस की इस प्रकार से है- 
  1. अंबेडकर वार्ड मुलताई निवासी 75 वर्षीय पुरुष 
  2. अंबेडकर वार्ड मुलताई निवासी 67 वर्षीय महिला 
  3. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 43 वर्षीय महिला 
  4. ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 35 वर्षीय महिला 
  5. आजाद वार्ड मुलताई निवासी 69 वर्षीय पुरुष 
  6. आजाद वार्ड मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरुष 
  7. आजाद वार्ड मुलताई निवासी 38 वर्षीय महिला 
  8. आजाद वार्ड मुलताई निवासी 28 वर्षीय महिला 
  9. इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 54 वर्षीय पुरुष 
  10. इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 15 वर्षीय युवक 
  11. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 73 वर्षीय पुरुष 
  12. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 68 वर्षीय पुरुष 
  13. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 65 वर्षीय महिला 
  14.  पटेल वार्ड निवासी 60 वर्षीय पुरुष 
  15. पटेल वार्ड निवासी 72 वर्षीय महिला 
  16. पटेल वार्ड मुलताई निवासी 23 वर्षीय युवती 
  17. नेहरू वार्ड मुलताई निवासी 45 वर्षीय महिला 
  18. राजीव गांधी वार्ड मुलताई निवासी 50 वर्षीय पुरुष 
  19. शारदा नगर मुलताई निवासी 70 वर्षीय महिला
  20. भगत सिंह वार्ड मुलताई निवासी 28 वर्षीय पुरुष शामिल है।

आज के मुलताई के ग्रामीण क्षेत्रों की स्तिथि-
यदि मुलताई क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो आज ग्रामीण इलाकों में आंकड़े इस प्रकार से हैं-
  1. ग्राम महतपुर निवासी 43 वर्षीय पुरुष 
  2. ग्राम महतपुर निवासी 13 वर्षीय युवती 
  3. ग्राम महतपुर निवासी 35 वर्षीय पुरुष 
  4. ग्राम खड़कवार निवासी 40 वर्षीय पुरुष 
  5. ग्राम खड़कवार निवासी 18 वर्षीय युवक 
  6. ग्राम खड़कवार निवासी 40 वर्षीय महिला 
  7. ग्राम दुनई निवासी 22 वर्षीय युवक 
  8. ग्राम दुनई निवासी 36 वर्षीय युवक 
  9. ग्राम दुनई निवासी 48 वर्षीय महिला 
  10. ग्राम कामथ निवासी 15 वर्षीय युवक 
  11. ग्राम कामथ निवासी 40 वर्षीय पुरुष
  12. ग्राम कामथ निवासी 36 वर्षीय महिला 
  13. ग्राम कामथ निवासी 45 वर्षीय पुरूष
  14. ग्राम कामथ निवासी 38 वर्षीय महिला 
  15. ग्राम कामथ निवासी 42 वर्षीय महिला 
  16. ग्राम कामथ निवासी 40 वर्षीय महिला 
  17. ग्राम कामथ निवासी 32 वर्षीय महिला 
  18. ग्राम कामथ निवासी 20 वर्षीय युवक 
  19. ग्राम कामथ निवासी 18 वर्षीय युवती 
  20. चिखलीखुर्द निवासी 30 वर्षीय महिला
  21. ग्राम पिपरिया निवासी 49 वर्षीय पुरुष
  22. ग्राम पिपरिया निवासी 24 वर्षीय युवक 
  23. ग्राम परमंडल निवासी 36 वर्षीय पुरुष 
  24. ग्राम हेटी निवासी 40 वर्षीय पुरुष 
  25. ग्राम हेटी निवासी 28 वर्षीय पुरुष 
  26. ग्राम निर्गुण निवासी 24 वर्षीय युवक 
  27. ग्राम परसठानी निवासी 45 वर्षीय महिला 
  28. ग्राम परसठानी निवासी 23 वर्षीय युवक 
  29. ग्राम पारड़सिंगा निवासी 40 वर्षीय पुरुष 
  30. ग्राम चन्दोरा खुर्द निवासी 18 वर्षीय युवक
  31.  ग्राम चन्दोरा खुर्द निवासी 25 वर्षीय युवक 
  32. ग्राम पारोली निवासी 20 वर्षीय युवक शामिल है।
कामथ, जौलखेड़ा, महतपुर और दुनावा में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव कुल 91 गांव चपेट में
नगर के समीपस्थ ग्राम कामथ में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ग्रामीण इलाकों में जौलखेड़ा, महतपुर, दुनाव,साईखेड़ा, रिधोरा, सर्रा, गौला, आमाडोह, खैरवानी, सेमरिया, महिलावाड़ी, चंदोराखुर्द, सांडिया, जौलखेड़ा, खेड़ीकोर्ट, सोनोली, करजगांव, बरई, बाड़ेगांव, परमंडल, गोपालतलाई, पारडसिंगा, चैनपुर, डिवटिया, चिखलीखुर्द, वलनी, छिंदी, रिधोरा, कपासिया, चौथिया, पिसाटा, खतेड़ाकला, जामगांव, परसठानी, देवरी, घाटपिपरिया, बघोलीबुजुर्ग, दातोरा, डोब, सिपावा, मोही, डहुआ, हतनापुर, धारणी, देहगुड़, सिलादेही, सोनोरा, जाम, करपा, चिखलीकलां, सोंडिया, मलोलखापा, खल्ला, हेटीखापा, आमाबघोली, लिहदा, लेंदागोंदी, एनखेड़ा, साबड़ी, सोनेगांव, खडाआमला, बरखेड़, पोहर, हिवरा, पारबिरोली, सेंद्रया, जूनापानी, कोल्हिया, सांवरी, खापा बानूर, भिलाई, टेमझिराअ, खड़कवार, माथनी, सेमझिरा, बुआलखापा, पारेगांव, सुकाखेड़ी, टेमझिरा-ब, सावंगा, निरगुड़, जंबाड़ी, हेटी, मालेगांव, मयावाड़ी, खरसाली, दुनई, पौनी, पिपरिया और पाठाखेड़ा  में कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

ये ग्राम सुरक्षित-
ग्राम मूसाखापा, गांगई, मुंडापार, बांडिया, पांढरी, नंदबोही, बुकाखेड़ी, भैसादंड, बिछवा, थावरिया, हरदौली, डहरगांव, कान्हाबघोली, नगरकोट, कुकड़ीखापा, हरणाखेड़ी, भूताईखेड़ी, उमनपेठ, सोनोरी, झिरीखापा, सोमलापुर, रायसेड़ा, कुंडई, बोथिया, जूनापानी,आसर, रावा, कुटखेड़ी, सोपई, सोनखेड़ी, नीमनवाड़ा, मोहरखेड़ा, तावला, सेमला, डोंगपुर, बोदलपठार, कान्हाखापा सहित अन्य में इस साल अब तक कोरोना पॉजिटिव नहीं निकले हैं।

जिले की जानकारी
163 कोरोना पॉजिटिव
आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार 163 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी गई है- 
  • शहरी क्षेत्र बैतूल के अंतर्गत 34 पॉजिटिव, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा के अंतर्गत 10, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के अंतर्गत 11, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत 08, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर के अंतर्गत 07, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही के अंतर्गत 12, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली के अंतर्गत 01, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर के अंतर्गत 35, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के अंतर्गत 23, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई के अंतर्गत 22 एवं 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पटट्न के अंतर्गत 00 पॉजिटिव आये हैं।

62 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 6 मई 2021 को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 62 मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है- 
  • शहरी क्षेत्र बैतूल के अंतर्गत 00, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा के अंतर्गत 17,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के अंतर्गत 01, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत 00,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर के अंतर्गत 00, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही के अंतर्गत 00,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली के अंतर्गत 00, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर के अंतर्गत 15,
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के अंतर्गत 15, 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई के अंतर्गत 09 एवं 
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पट्टन के अंतर्गत 05 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें