Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 23 अगस्त 2021

मुलताई मे मंदिर सूने घरों मे हो रही चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, करीब ढाई लाख रुपये के मशरुका सहित आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
 

दिनांक 22.08.21 की रात्रि में करीब 01.00 बजे कस्बा भ्रमण के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पारेगांव रोड तरफ घूमते हुये मिला। जिससे नाम पता पूछा जिसने अपना नाम जोगिन्दर उर्फ लुला पिता राजु सिकलीकर उम्र 21 वर्ष नि. पांढुर्णा जिला छिंदवाड़ा का होना बताया। जिसके संबंध में जानकारी ली जो थाना पांढुर्णा का निगरानी बदमाश होना पाया गया। जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने 03 साथियों 
01. करण सिकलीकर 
02. संगम सिकलीकर 
03. कुंदन सिकलीकर तीनो निवासी पांढुर्णा के साथ मिलकर थाना मुलताई क्षेत्रांतर्गत हुई कुल 05 स्थानो पर चोरी करना स्वीकार किया। एवं थाना मुलताई के अपराधों में पृथक-पृथक माल मशरुका बरामद कराया गया।
 जो निम्नानुसार है:
01.अपराध क्रं. 730/21 धारा 457,380 भादवि. दिनांक 14.08.21 को फरियादी गौरीशंकर सूर्यवंशी नि. मुलताई ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 12.08.21 को रात्रि में उसके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिये है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात अभियुक्त के विरुध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। जो विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पतारसी कर दिनांक 23.08.21 को आरोपी जोगिन्दर उर्फ लुला की निशादेही मे पांढुर्णा के सुनार आरोपी संजय एरकुड़े से 03 नग सोने की अंगूठी, चांदी की पैरपट्टी कुल 02 जोड़, पैजन चांदी की 01 जोड़, चुड़ी चांदी की 06 नग कुल कीमती करीबन 70,000 रुपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

02. अपराध क्रं. 703/21 धारा 457,380 भादवि. दिनांक 04.08.21 को फरियादी नितिन पिता बबनराव गडेकर नि. गुरुसाहब वार्ड मुलताई ने रिपोर्ट किया कि उसके घर से दिनांक 03.08.21 को रात्रि में अज्ञात चोरो ने सोने के जेवर एवं लेपटाप एवं चार्जर वगैरह चोरी कर लिये है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। जो विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पतारसी कर दिनांक 23.08.21 को आरोपी जोगिन्दर उर्फ लुला की निशादेही मे पांढुर्णा के सुनार आरोपी सोने की रिंग कीमती करीबन 10,000 रुपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। राजू गुरव से 01 जोड़ी

03. अपराध क्रं. 740/21 धारा 457,380 भादवि. दिनांक 06.08.21 को फरियादी विनोद पिता शिवराज सिंह रघुवंशी नि. सोनेगांव ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 04,6/08/21 की मध्य रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर से एक सोने की अंगुठी, हाय, चांदी की चैन, एक टाईटन कम्पनी की घड़ी चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी। जो विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पतारसी कर दिनांक 23.08.21 को आरोपी जोगिन्दर उर्फ लूला के कब्जे से 01 पीले रंग की टाईटन कम्पनी की घड़ी तथा उसकी निशादेही मे पांढुर्णा सुनार 'आरोपी पवन चित्रे से 01 सोने की अंगुठी, सोने की हाथ, 01 चांदी की चैन कुल कीमती जोड़ी सोने की रिंग कुल कीमती करीबन 20,000 रुपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। इसके अतिरिक्त आरोपी द्वारा ड्रीमलेण्ड सिटी मुलताई के सूने मकान एवं ग्राम ग्राम चिखलीकलां के किराना दुकान में भी चोरी करने का प्रयास किया गया था। इसके अतिरिक्त आरोपी के कब्जे से एक लिवो मोसा. कीमती 90,000 हजार रुपये एवं मंदिर की 5 घंटियां कीमती 25,000 रुपये भी जप्त की गई है। इस प्रकार आरोपी (01. जोगिन्दर उर्फ लुला पिता राजु सिकलीकर उम्र 21 वर्ष नि. पांढुर्णा जिला छिंदवाड़ा के कब्जे से कुल करीबन ढाई लाख रुपये का मशरुका बरामद किया गया है। एवं प्रकरण के अन्य फरार आरोपी (01. करण सिकलीकर 02. संगम सिकलीकर 03. कुंदन सिकलीकर तीनो निवासी पांढुर्णा की तलाश की जा रही है जिनसे अन्य माल बरामद होने की पूर्ण संभावना है।

उक्त चोरी के आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे माल मशरुका बरामद करने में थाना प्रभारी श्री सुरेश सोलंकी, उनि, अनिल राहोरिया, उनि. बंसत आहके, प्रआर, 435 गजराज सिंह, प्रआर, 411 नीलेश सोनी, प्रआर. 239 मेजरसिंह, प्रआर, 13 अनंतराम यादव, प्रआर. 304 सुनिता, आर. 452 विवेक टेटवार, आर. 410 अविनेश, आर. 315 शिवम मीणा, आर. 470 सुरेन्द्र, आर. 703 तिलक, एवं आर. चालक 620 गोपाल की विशेष भूमिका रही।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें