ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आठनेर
बैतूल जिले के आठनेर के हिडली में सुबह 11 बजे पंचायती कुएं की मुंडेर पर बैठे एक परिवार के दो भाई एक भतीजा कुएं में गिर गए। दो तैरना जानते थे इसलिए दो की जान बच गई। एक कि दल दल में फंसने से मौत होगई।
प्राप्त जानकारी अनुसार , हिड़ली के सुगन पिता ढीमा उइके (35), जगन पिता ढीमा (37), लवलेश पिता भैयालाल उइके (30) वर्ष झांकी देखने के लिए बैठे थे। जिसमे से छोटे भाई की दलदल में फंसने से मौत हो गई। जबकि दो तैरकर बाहर निकल आए। जनपद अध्यक्ष रामचरण इरपाचे ने बताया कि बाजार चौक में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कार्यालय के पास का 25 फीट गहरा कुआं है जो मात्र 3 फीट ही खाली था। वहां ये हादसा हुआ है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें