Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

बैतूल जिले में नवाचार/*समाधान ऑनलाइन की तर्ज पर जिले में भी कलेक्टर करेंगे आवेदकों से चर्चा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -


चिन्हित शिकायतों का तत्परता से करना होगा निराकरण
निराकरण में लापरवाही पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
बैतूल, 15 फरवरी 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने राज्य स्तर से संचालित समाधान ऑनलाइन की तर्ज पर जिले में भी आवेदकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण करने का नवाचार प्रारंभ किया है। इस नवाचार में वह आवेदन अथवा शिकायतें शामिल की जाएंगी, जिनका लंबे समय से निराकरण नहीं किया जा सका है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को पांच विभागों का चयन कर उनमें ज्यादा समय से लंबित दो-दो, कुल दस शिकायतों को चिन्हित किया जाएगा एवं उनके द्वारा संबंधित हितग्राही अथवा आवेदक से चर्चा की जाएगी। हितग्राहियों से चर्चा के दौरान शिकायतों का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। तत्काल समाधान न होने पर संबंधित अधिकारी को समय-सीमा प्रदान की जाएगी। शिकायत का समुचित निराकरण न करने पर जिम्मेदार अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इस व्यवस्था में हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का प्रमुखता से चयन किया जाएगा।

अन्य संबंधित खबर
प्रधानमंत्री आवास योजना में एक लाख हितग्राहियों को गृह-प्रवेश की मिलेगी सौगात
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री चौहान करवायेंगे गृह-प्रवेश
गृह-प्रवेश महोत्सव 16 फरवरी को

बैतूल, 15 फरवरी 2021
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 16 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मध्यप्रदेश के एक लाख हितग्राहियों को उनके नये आवास में गृह-प्रवेश करवायेंगे। गृह प्रवेश महोत्सव का वर्चुअल कार्यक्रम मिन्टो हॉल में प्रात: 11 बजे से होगा। गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री शाह एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।
मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत इतनी बडी संख्या में गृह-प्रवेश कराये जाने का यह दूसरा बड़ा आयोजन है। इससे पूर्व 12 सितम्बर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के 2 लाख हितग्राहियों को गृह-प्रवेश कराया था। मध्यप्रदेश में योजनांतर्गत कोरोना की चुनौतियों से निपटते हुए 3 लाख से अधिक आवास निर्मित किये गये।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ‘सबको आवास’ का लक्ष्य हासिल करने के लिये मध्यप्रदेश में इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत लगभग 18 लाख ग्रामीण परिवारों को अपना घर उपलब्ध कराया गया है। लाभान्वित सभी परिवार ऐसे थे, जिनके पास घर नहीं था या वे कच्चे जीर्ण-शीर्ण घरों में रह रहे थे। पूर्व में संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्मित आवासों को भी शामिल कर लिया जाये, तो आवास निर्माण में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य में शुमार होगा।
योजनान्तर्गत हितग्राही को मकान की इकाई लागत मैदानी जिलों में एक लाख 20 हजार तथा दूरस्थ पहुँच-विहीन, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में एक लाख 30 हजार रूपये शत-प्रतिशत अनुदान के रूप में आवास निर्माण कार्य की प्रगति के आधार पर किश्तों के रूप में दिये जाते हैं। मकान के साथ ही स्वच्छ शौचालय का निर्माण भी किया जाता है। हितग्राही को उज्जवला योजनान्तर्गत एल.पी.जी. गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाता है। मध्यप्रदेश में समृद्ध पर्यावास अभियान के नाम से इन हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राशन-कार्ड, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, परिवार की महिलाओं को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के रूप में संगठित करने जैसी 27 शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। यह इंद्रधनुषी प्रयोग हितग्राहियों के सर्वांगीण विकास में महत्पूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। योजनान्तर्गत चार किश्तों में आवास सॉफ्ट-एप के माध्यम से जियो टेग, फोटो अपलोड होने पर स्वमेव राशि हितग्राही के खाते में अंतरित हो जाती है। इससे हितग्राही को योजनांतर्गत राशि प्राप्त करने के लिये परेशान नहीं होना पड़ता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के जिन एक लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जा रहा है, उन्हें एक लाख बीस हजार के मान से लगभग 12 सौ करोड़ से अधिक राशि उनके खातों में अंतरित की गई थी। आवासों को पूर्ण करने का अधिकतम समय 12 माह है, परन्तु यह आवास कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में अत्यंत कम अवधि में तेजी से पूर्ण किये गये हैं। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर आवासों की पूर्णता की अवधि 114 दिन है। इस योजना ने वास्तविक अर्थों में विपदा को अवसर में बदला है।


नगरीय क्षेत्रों में पेयजल के सुचारू प्रबंध रहें
हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न हो - कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस

बैतूल, 15 फरवरी 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने ग्रीष्म काल के दौरान जिले के नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के समुचित प्रबंध करने के निर्देश नगरीय निकायों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आवश्यकता पडऩे पर टैंकरों से परिवहन कर रहवासियों को पेयजल मुहैया कराया जाए। जहां पेयजल के समुचित स्त्रोत नहीं हैं, वहां निजी स्त्रोत अधिग्रहित किए जाएं। उन्होंने आमला में पेयजल की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे शीघ्रता से नगर की पेयजल समस्या का निराकरण करें।
सोमवार को जिले के नगरीय निकायों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, संबल योजना तथा सामाजिक सहायता योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिन निकायों में योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षाकृत संतोषजनक प्रगति नहीं पाई गई, वहां विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। बैठक में चर्चा के दौरान बैतूल नगर के हाथी नाला का सीमांकन करवाने के कलेक्टर द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए गए। इस दौरान शहरी विकास प्राधिकरण के प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री राजीव रंजन पाण्डेय सहित नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मौजूद थे।

अवैध माइनिंग, शराब, एवं चिटफंड के मामलों में प्रभावी कार्रवाई हो- कलेक्टर
बैतूल, 15 फरवरी 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में अवैध माइनिंग, अवैध शराब निर्माण एवं नियम विरूद्ध संचालित चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि कहीं भी मिलावटी खाद्य सामग्री का विक्रय न हो, समय-समय पर समूचे जिले में अभियान चलाकर ऐसा विक्रय रोका जाए।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*मुलताई/मार्निंग वॉक के लिए गए युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई

ग्राम  घाटपिपरिया में रविवार सुबह हुई दुर्घटना

 


मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम घाटपिपरिया  में सुबह हाईवे पर मार्निंग वाक पर  जाना एक युवक के लिए मौत का सबब बन गया मार्ग से जा रहे अज्ञात वाहन ने युवक को अपनी चपेट मे लिया और युवक मौत के मुंह में समा गया। यह दुर्घटना  रविवार सुबह छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम घाटपिपरिया  के आवासीय क्षेत्र से कुछ दूरी  पर घटित हुई। युवक का शव मार्ग के किनारे झाड़ियों में मिला।

ग्राम घाटपिपरिया निवासी महेश पिता छोटेलाल साहू ने पुलिस को बताया उसका पुत्र देवेश साहू 24 साल प्रतिदिन सुबह घूमने जाता था। रविवार सुबह 5.45 बजे के दरमियान देवेश छिंदवाड़ा रोड पर घूमने गया था। देवेश देर तक घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की।  खोजबीन के दौरान एक ग्रामीण ने बताया छिंदवाड़ा रोड पर किसान गनीराम के खेत के पास सड़क किनारे झाड़ियों में देवेश घायल अवस्था  पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंच कर देखा तो देवेश के सिर एवं हाथ पैर पर चोट थी और उसकी मौत हो चुकी थी। संभवतः किसी अज्ञात वाहन ने देवेश को टक्कर मार दी। महेश साहू की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास ,मनोज आर्य सहित आधा सैकड़ा पर मामला दर्ज; सारणी में कंगना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हंगामा और पत्थरबाजी का नतीजा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।सारणी


किसानों को लेकर कंगना के बयान पर खफा कांग्रेसियों द्वारा किए जा रोध प्रदर्शन के बीच सारणी में हुए हंगामे और पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने लाठियां भांज कर खदेड़ा और कांग्रेस नेता मनोज आर्य सहित करीब आधा सैकड़ा लोगों पर विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

वीडियो



विरोध प्रदर्शन में चिचोली से ट्रैक्टर रैली शुरू की गई थी और इस रैली को पुलिस ने पहले बगडोना हवाई पट्टी के पास रोका, लेकिन कांग्रेसी प्लांट तक जाने के लिए अड़ गए। इस पर उन्हें गुणवंत बाबा मंदिर तक लाया गया। ट्रैक्टर रैली को प्लांट तक ले जाने के लिए कांग्रेस के नेता और पुलिस के बीच काफी देर तक खींचतान की स्थिति बनी रही। कांग्रेसी इस बात पर अड़े रहे कि वे प्लांट के भीतर तक जाएंगे। कई बार पुलिस और कांग्रेसियों के बीच बैरिकेड हटाने को लेकर झड़प भी हुई। मौके पर उपस्थित एडीशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने कांग्रेसियों को बहुत देर तक समझाने की कोशिश कि वे कानून का पालन करें, लेकिन कांग्रेसी नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। इस बीच वे जोरदार नारेबाजी करते रहे। इस दौरान मनोज आर्य ने ट्रैक्टर से बैरिकेड को धक्का लगाकर हटाने की कोशिश की।

दूसरी तरफ पुलिस इस बैरिकेड को धकेल कर रोकने की कोशिश में जुटी थी। इस बीच पत्थर बाजी होने से मौके पर उपस्थित शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी सहित पटवारी हरीओम चौरे, पुलिसकर्मी भजनलाल, विक्रम और धीरज चोटिल हो गए। कांग्रेसियों को उग्र होते देख कर पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और बल प्रयोग शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा लाठियां भांजना शुरू करते ही कांग्रेसियों में भगदड़ मच गई। इसके बाद तितर बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी प्रयोग किया। पुलिस ने इसके बाद मौके पर 4 ट्रैक्टर जब्त किए और कांग्रेस नेता मनोज आर्य सहित आधा सैकड़ा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शासकीय कर्मचारी हमले की धारा 353, चक्काजाम की धारा 332, बलवा की धारा 147 और पत्थर बाजी की धारा में मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस वीडियो देखकर इस मामले में और भी धाराएं बढ़ा सकती हैं और आरोपियों के नाम भी बढने की संभावना है। कानून व्यवस्था संभालने के लिए एडीएम जेपी सचान, एडीशनल एसपी श्रद्धा जोशी, एसडीएम शाहपुर अनिल सोनी, एसडीओपी अभयराम चौधरी, एसडीओपी शाहपुर एमएस मीणा, सारणी टीआई महेंद्रसिंह चौहान, आमला टीआई सुनील लाटा, मुलताई टीआई सुरेश सोलंकी, चिचोली  टी आई अजय सोनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के स पर मौजूद रहे।

इनका कहना...

बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी समझने की कोशिश नहीं कर रहे थे। उन्होंने पत्थरबाजी की, एक पत्थर मेरे हाथ में भी लगा है।
अनिल सोनी, एसडीएम, शाहपुर

कांग्रेसियों को बहुत देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और उग्र हो गए। पत्थरबाजी करने से अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। पुलिस वाहन वज्र को भी नुकसान पहुंचा है। इसको लेकर संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
श्रद्धा जोशी, एडीशनल एसपी, बैतूल

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें