Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

*मुलताई क्षेत्र में 2 दिनों में मिले 44 कोरोना के मरीज, जिले में 2 मौत की जानकारी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
  • जिले में कोरोना से आज दो मौत की जानकारी
  • जिले में आज 130 लोग कोरोना से संक्रमित हुए।
  • मुलताई की स्तिथि गंभीर, 2 दिनों में आये 44 कोरोना पोसेटिव
  • जिले में आज एक ही दिन में कोरोना के आंकड़ों का शतक


बीते 2 दिन मुलताई क्षेत्र के लिए कोरोना की दृष्टि से सही साबित नहीं हुए। जहां एक ओर 9 अप्रैल 2021 को, मुलताई क्षेत्र में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। वही आज 10 अप्रैल 2021 को मुलताई क्षेत्र में 24 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का काफी असर देखने को मिल रहा है। आज 10 अप्रैल को मुलताई के 
  • विवेकानंद वार्ड में 21 वर्षीय युवती, 49 वर्षीय महिला, 33 वर्षीय महिला
  • इंदिरा गांधी वार्ड में 36 वर्षीय पुरुष
  • भगत सिंह वार्ड में 28 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय महिला 
  • पटेल वार्ड में 20 वर्षीय पुरुष
  • शास्त्री वार्ड में 30 वर्षीय पुरुष 
  • गुरुसाहब वार्ड में 60 वर्षीय पुरुष 
  • महावीर वार्ड में 30 वर्षीय महिला 
  • ताप्ती वार्ड में 37 वर्षीय पुरुष
पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं यदि आज ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो ग्रामीण इलाकों में भी आंकड़े कम नहीं है। आज 10 अप्रैल को 
  • ग्राम देवरी निवासी 45 वर्षीय पुरुष 
  • ग्राम देवरी निवासी 42 वर्षीय पुरुष 
  • ग्राम जौलखेड़ा निवासी 40 वर्षीय पुरुष 
  • ग्राम सिंधी निवासी 32 वर्षीय पुरुष 
  • घाट पिपरिया निवासी 21 वर्षीय और 20 वर्षीय पुरुष 
  • मोरखा निवासी 23 वर्षीय महिला 
  • डोंडिया ढाना निवासी 45 वर्षीय पुरुष 
  • कामथ निवासी 50 वर्षीय पुरुष 
  • बघौली बुजुर्ग निवासी 40 वर्षीय पुरुष 
  • बिसखान निवासी 32 वर्षीय पुरुष 
  • दुनावा निवासी 32 वर्षीय महिला 
  • साईं खेड़ा निवासी 39 वर्षीय पुरुष आज पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं यदि 9 अप्रैल 2021 यानी कि बीते कल की बात की जाए तो कोरोना से 20 लोग संक्रमित हुए थे।
जिसमें नगरी क्षेत्र में-
  • इंदिरा गांधी वार्ड निवासी 32 वर्षीय पुरुष 
  • इंदिरा गांधी वार्ड निवासी 61 वर्षीय पुरुष 
  • तिलक वार्ड निवासी 58 वर्षीय पुरुष 
  • विवेकानंद वार्ड निवासी 48 वर्षीय पुरुष 
  • अंबेडकर वार्ड निवासी 20 वर्षीय पुरुष 
  • अंबेडकर वार्ड निवासी 44 वर्षीय महिला 
  • इंदिरा गांधी वार्ड निवासी 50 वर्षीय महिला 
  • विवेकानंद वार्ड निवासी 18 वर्षीय बालक
  • इंदिरा गांधी वार्ड निवासी 25 वर्षीय महिला व 40 वर्षीय पुरुष तथा 34 वर्षीय पुरुष 
  • विवेकानंद वार्ड निवासी 68 वर्षीय पुरुष तथा एक अन्य 32 वर्षीय पुरुष शामिल है। वहीं 
ग्रामीण क्षेत्रों में
  • जौलखेड़ा निवासी 54 वर्षीय पुरुष 
  • कामथ निवासी 50 वर्षीय महिला और 31 वर्षीय महिला साथ ही 24 वर्षीय महिला और 22 वर्षीय महिला तथा 30 वर्षीय पुरुष साथ ही 
  • जौलखेड़ा निवासी 23 वर्षीय पुरुष शामिल है ।।जिनकी कोरोनावायरस बीते 9 तारीख को पॉजिटिव आई थी।
वही बैतूल जिले की यदि आज बात की जाए तो संपूर्ण जिले में वर्तमान में 
  • 614 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस मौजूद है। जिसमें से 121 मरीज हॉस्पिटल आइसोलेशन में भर्ती है वही 493 मरीज होम आइसोलेशन में है 
  • यदि जिले में संदिग्ध मरीजों की बात की जाए तो उनकी संख्या 107 है।
  •  आज जिले में 130 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं और इस तरीके से कुल 5459 पर लोग कोरोना वायरस से अब तक जिले में संक्रमित हो चुके हैं।
जिले में दो लोगों की कोरोनावायरस क्योंकि जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें 
  • 35 वर्षीय पुरुष निवासी पट्टन एवं 
  • 40 वर्षीय पुरुष निवासी आमला शामिल है 
आप सभी से ग्रामीण मीडिया का विशेष अनुरोध कृपया शासन के द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का अवश्य पालन करें तथा कोरोनावायरस इस दौर में भ्रामक खबरों से बचें
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला, विस्फोटक कोरोना, आज 130 कोरोना पोजेटिव मरीज सामने आए, 2 दिन में 226 केस

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल
  • सभी से निवेदन लॉक डाउन का पालन करें
  • आपके परिवार की सुरक्षा, सिर्फ आपके हाथों


आज 10 अप्रैल 2021 को आये 130 कोरोना पॉजिटिव,कल 9 अप्रैल 2021 को मिले थे, 96
---------------------------
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के. तिवारी ने आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार 130 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी है -वीरपुर दूधिया चिचोली निवासी 33 वर्षीय पुरुष, चिचोली निवासी 42 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 14 आमला निवासी 26 वर्षीय युवक, देवगांव प्रभात पट्टन निवासी 20 वर्षीय युवती, हिवरखेड प्रभात पट्टन निवासी 26 वर्षीय युवक एवं 31 वर्षीय पुरुष, सिर खेड़ प्रभात पट्टन निवासी 39 वर्षीय पुरुष एवं 37 वर्षीय पुरुष, प्रभात पट्टन निवासी 24 वर्षीय युवक 40 वर्षीय पुरुष एवं 43 वर्षीय महिला, हिवरखेड प्रभात पट्टन निवासी 26 वर्षीय युवक विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 21 वर्षीय युवती 49 वर्षीय महिला, देवरी मुलताई निवासी 45 वर्षीय पुरुष एवं 42 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 36 सारणी निवासी 61 वर्षीय पुरुष,  खेड़ली बाजार मुलताई निवासी 62 वर्षीय पुरुष,  रामनगर बैतूल निवासी 60 वर्षीय महिला, प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 28 वर्षीय युवक, दुनावा मुलताई निवासी 32 वर्षीय महिला, चक्कर रोड बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक, चंद्रशेखर वार्ड बैतूल निवासी 54 वर्षीय महिला, बैतूल निवासी 28 वर्षीय युवक, कलेक्ट्रेट कैंपस बैतूल का 50 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 4 सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 52 वर्षीय महिला, सिलपटी शाहपुर निवासी 60 वर्षीय महिला, पोस्ट ऑफिस शाहपुर का 50 वर्षीय पुरुष, भंवरा शाहपुर निवासी 66 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 6 चिचोली निवासी 36 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला एवं 14 वर्षीय बालिका, वार्ड नंबर 15 भैंसदेही निवासी 73 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 8 भैंसदेही निवासी 25 वर्षीय युवती, नवापुर भैंसदेही निवासी 22 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर 12 आठनेर निवासी 26 वर्षीय युवक, धनोरा आठनेर निवासी 46 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 7 आठनेर निवासी 62 वर्षीय महिला, हिडली आठनेर निवासी 33 वर्षीय पुरुष, सातकुंड आठनेर निवासी 50 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 14 आठनेर निवासी 32 वर्षीय महिला, जावरा आठनेर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, दुनावा आमला निवासी 33 वर्षीय पुरुष, गेहूं बारसा प्रभात पट्टन निवासी 40 वर्षीय पुरुष, हिडली आठनेर निवासी 28 वर्षीय युवक, मोरंड  प्रभात पट्टन निवासी 58 वर्षीय पुरुष, सातनेर आठनेर निवासी 28 वर्षीय युवक, बजरंग कॉलोनी भीमपुर निवासी 18 वर्षीय युवती, प्रभुढाना चूनालोमा भीमपुर निवासी 31 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय बालिका एवं 25 वर्षीय युवती,  सेमरिया खुर्द आमला निवासी 19 वर्षीय युवक,  वार्ड नंबर 7 आमला निवासी 33 वर्षीय महिला, रंभाखेड़ी आमला निवासी 32 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 17 आमला निवासी 34 वर्षीय पुरुष, जम्बाड़ा आमला निवासी 22 वर्षीय युवती, 30 वर्षीय युवक एवं 35 वर्षीय पुरुष, खानापुर आमला निवासी 35 वर्षीय पुरुष, प्रभात पट्टन निवासी 30 वर्षीय युवती, 35 वर्षीय पुरुष एवं 41 वर्षीय पुरुष हिवरखेड़ प्रभात पट्टन निवासी 32 वर्षीय महिला, प्रभात पट्टन निवासी 62 वर्षीय महिला, तिवरखेड़ प्रभात पट्टन निवासी 26 वर्षीय युवक, प्रभात पट्टन निवासी 21 वर्षीय युवती, हिवरखेड प्रभात पट्टन निवासी 64 वर्षीय पुरुष, तिवरखेड़ प्रभात पट्टन निवासी 38 वर्षीय पुरुष,मंगौना कला प्रभात पट्टन निवासी 32 वर्षीय महिला, प्रभात पट्टन निवासी 34 वर्षीय पुरुष, 37 वर्षीय पुरुष एवं 43 वर्षीय पुरुष, इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 31 वर्षीय पुरुष,जौलखेड़ा मुलताई निवासी 40 वर्षीय पुरुष, शिर्डी मुलताई निवासी 32 वर्षीय पुरुष,  विवेकानंद वार्ड मुलताई निवासी 33 वर्षीय महिला, विकास नगर बैतूल निवासी 49 वर्षीय महिला, गणेश वार्ड ताप्ती टावर बैतूल निवासी 34 वर्षीय पुरुष,सलैया सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 64 वर्षीय महिला, गेंदा चौक सदर बैतूल निवासी 29 वर्षीय युवती, पाढर बैतूल निवासी 46 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवती, 18 वर्षीय युवक, 43 वर्षीय पुरुष , 53 वर्षीय महिला एवं 56 वर्षीय पुरुष, मालवीय वार्ड खंजनपुर बैतूल निवासी 75 वर्षीय पुरुष, मोती वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 12 वर्षीय बालिका एवं 56 वर्षीय पुरुष,  छिंदवाड़ा पाढर  निवासी 38 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 9 सलैया घोड़ाडोंगरी निवासी 20 वर्षीय युवती,भौंरा शाहपुर निवासी 27 वर्षीय युवक एवं 56 वर्षीय महिला, पटेल चौक शाहपुर निवासी 20 वर्षीय युवक, सिलपटी शाहपुर निवासी 40 वर्षीय पुरुष,धपाड़ा शाहपुर निवासी 26 वर्षीय युवती, 5 वर्षीय बालक एवं 51 वर्षीय पुरुष, बारी मुलताई निवासी 87 वर्षीय पुरुष,छिंद खेड़ा मुलताई निवासी 52 वर्षीय महिला, करजगांव मुलताई निवासी 40 वर्षीय महिला, हिवरखेड मुलताई निवासी 55 वर्षीय पुरुष एवं 21 वर्षीय युवक, बालक छात्रावास मांडवी आठनेर का 14 वर्षीय बालक, विवेकानंद वार्ड चिचोली निवासी 43 वर्षीय महिला, हरदा रोड विकासनगर चिचोली निवासी 96 वर्षीय पुरुष,कोटमी ढाना  चिचोली निवासी 20 वर्षीय युवती, फॉरेस्ट ऑफिस आमला की 20 वर्षीय युवती, इटावा आमला निवासी 35 वर्षीय पुरुष एवं 28 वर्षीय युवक,कन्हड़ गांव आमला निवासी 60 वर्षीय पुरुष, साईं आशियाना कालापाठा बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरुष 67 वर्षीय पुरुष एवं 34 वर्षीय पुरुष, गड़ेकर हॉस्पिटल के पास इटारसी रोड बैतूल निवासी 70 वर्षीय महिला एवं 48 वर्षीय पुरुष, एचएमटी फैक्ट्री के पास सदर बैतूल निवासी 52 वर्षीय महिला 60 वर्षीय पुरुष, प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 73 वर्षीय महिला एवं 75 वर्षीय पुरुष, गंगोत्री कॉलोनी बैतूल निवासी 42 वर्षीय पुरुष, चक्कर रोड सोना हिल कॉलोनी के पीछे बैतूल निवासी 31 वर्षीय महिला, कोठी बाजार तिलक वार्ड बैतूल निवासी 57 वर्षीय महिला एवं 62 वर्षीय पुरुष, चंद्रशेखर वार्ड सदर बैतूल निवासी 52 वर्षीय पुरुष, बडोरा बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला, हमलापुर बैतूल निवासी 23 वर्षीय युवक, महावीर वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 40 वर्षीय महिला, बडोरा बैतूल निवासी 48 वर्षीय पुरुष एवं नजरपुर आमला निवासी 40 वर्षीय पुरुष |


‘‘96 कोरोना पॉजिटिव ’’ ,कल सामने आए थे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए. के. तिवारी ने आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 96 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार दी है- वार्ड नं. 3 चिचोली निवासी 35 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 4 चिचोली निवासी 24 वर्षीय युवक, वार्ड नं. 3 आठनेर निवासी 60 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 8 आठनेर निवासी 20 वर्षीय युवक, गेरवा प्रभात पट्टन निवासी 54 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 3 आठनेर निवासी 40 वर्षीय पुरूष, जावरा आठनेर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, आठनेर निवासी 54 वर्षीय पुरूष एवं 55 वर्षीय पुरूष, बरखेड़ आठनेर निवासी 30 वर्षीय युवती, वार्ड नं. 6 आठनेर निवासी 39 वर्षीय पुरूष, हिडली आठनेर निवासी 36 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 12 आमला निवासी 35 वर्षीय पुरूष, अंधारिया आमला निवासी 80 वर्षीय पुरूष, हथनोरा आमला निवासी 35 वर्षीय पुरूष, वार्ड नं. 7 आमला निवासी 38 वर्षीय महिला, वार्ड नं. 13 आमला निवासी 68 वर्षीय पुरूष, देवगांव प्रभात पट्टन निवासी 46 वर्षीय पुरूष, मंगोनाकलॉ प्रभात पट्टन निवासी 33 वर्षीय महिला, गौनापुर प्रभात पट्टन निवासी 45 वर्षीय महिला, प्रभात पट्टन निवासी 50 वर्षीय महिला, मालवीय वार्ड खंजनपुर बैतूल निवासी 57 वर्षीय पुरूष, पतौवापुरा शाहपुर निवासी 50 वर्षीय पुरूष, जामगांव मुलताई निवासी 35 वर्षीय पुरूष, मानस नगर बैतूल निवासी 78 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड सदर बैतूल निवासी 50 वर्षीय पुरूष, अमरावती घाट मुलताई निवासी 22 वर्षीय युवक, हमलापुर बैतूल निवासी 71 वर्षीय पुरूष, मानकढ़़ाना चौपना घोड़ाडोंगरी निवासी 48 वर्षीय पुरूष, शोभापुर कॉलोनी सारणी निवासी 56 वर्षीय महिला, नया रामनगर मुलताई निवासी 60 वर्षीय पुरूष, गाड़ाघाट टिकारी बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, ग्राम पचमा पाढ़र निवासी 29 वर्षीय युवक, कुसुम हॉस्पिटल के पास शाहपुर निवासी 45 वर्षीय पुरूष, बैंक ऑफ इण्डिया शाहपुर की 28 वर्षीय महिला, बगडोना सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 55 वर्षीय महिला, सोनी मोहल्ला चिचोली निवासी 60 वर्षीय महिला, सोनी मोहल्ला सिपलई चिचोली निवासी 43 वर्षीय महिला, पटेल मोहल्ला जोगली चिचोली निवासी 55 वर्षीय पुरूष, चांदनी चौक चिचोली निवासी 18 वर्षीय युवक, राक्सी भैंसदेही निवासी 61 वर्षीय महिला, कौडी ढ़ाना भैंसदेही निवासी 63 वर्षीय महिला एवं 67 वर्षीय पुरूष, हिवरा आठनेर निवासी 43 वर्षीय पुरूष एवं 35 वर्षीय महिला, नयेगांव आठनेर निवासी 30 वर्षीय युवक, टेमुरनी आठनेर निवासी 32 वर्षीय पुरूष, कोयलारी भैंसदेही निवासी 17 वर्षीय युवक, बिसनूर प्रभात पट्टन निवासी 53 वर्षीय पुरूष, पचधार प्रभात पट्टन निवासी 30 वर्षीय युवती, गुल्लरढ़ाना भीमपुर निवासी 22 वर्षीय युवती, सोतखेड़ा भीमपुर निवासी 27 वर्षीय युवक, भोगीतेड़ा बैतूल निवासी 23 वर्षीय युवक, तिलक वार्ड कोठी बाजार बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवती, नसीराबाद चिचोली निवासी 40 वर्षीय पुरूष, महावीर वार्ड बैतूल निवासी 64 वर्षीय पुरूष एवं 54 वर्षीय महिला, सिविल लाईन नागरिक बैंक बैतूल निवासी 95 वर्षीय पुरूष, भगत सिंह वार्ड दीवान कॉलोनी बैतूल निवासी 52 वर्षीय पुरूष, अग्निहोत्री कॉलोनी बैतूल निवासी 32 वर्षीय पुरूष, विकास नगर बैतूल निवासी 61 वर्षीय महिला, नया आर्दश कॉलोनी शाहपुर निवासी 36 वर्षीय पुरूष, मालवीय वार्ड खंजनपुर बैतूल निवासी 24 वर्षीय युवक एवं 50 वर्षीय महिला, बडोरा बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक, शक्ति नगर शोभापुर कॉलोनी सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 52 वर्षीय महिला, मानस नगर पटेल वार्ड बैतूल निवासी 18 वर्षीय युवक, गौतम नगर गौठाना बैतूल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, ग्रीनसिटी बडोरा बैतूल निवासी 48 वर्षीय पुरूष, सांई आशियाना कालापाठा बैतूल निवासी 35 वर्षीय महिला एवं 41 वर्षीय पुरूष, रामकृष्ण हॉटल लिंक रोड बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवक, बच्चा जेल चौक टिकारी बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक, बडोरा बैतूल निवासी 39 वर्षीय महिला एवं 39 वर्षीय पुरूष, जोडक्या बैतूल निवासी 25 वर्षीय युवती, अग्निहोत्री कॉलोनी बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, पटेल वार्ड सदर बैतूल निवासी 57 वर्षीय पुरूष, हीरापुर-2 घोड़ाडोंगरी निवासी 38 वर्षीय पुरूष, लालावाड़ी बैतूल निवासी 85 वर्षीय पुरूष, गर्ग कॉलोनी बैतूल निवासी 75 वर्षीय महिला, उदय परिसर बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष एवं 26 वर्षीय युवक, इटारसी रोड सतपाल महाराज बैतूल निवासी 59 वर्षीय महिला, खंजनपुर नाग मंदिर बैतूल निवासी 67 वर्षीय महिला,  73 वर्षीय पुरूष, सुभाष नगर पाथाखेड़ा सारणी घोड़ाडोंगरी निवासी 35 वर्षीय पुरूष, बगडोना बैतूल निवासी 23 वर्षीय युवती एवं 27 वर्षीय युवती, शुगर मील जीन धनोरा बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक, कामथ मुलताई निवासी 48 वर्षीय पुरूष, पारेगांव मुलताई निवासी 43 वर्षीय पुरूष, भगतसिंह वार्ड मुलताई निवासी 25 वर्षीय युवक एवं 13 वर्षीय बालिका, ताप्ती वार्ड मुलताई निवासी 27 वर्षीय युवक, इन्दिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी 65 वर्षीय महिला।


सी.टी. स्केन सेंटर में कोविड -19 मरीजों से चेस्ट सी.टी. स्केन हेतु अधिकतम शुल्क 3000 / - रूपये ही लिया जा सकेगा 
---------------------------------
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए. के. तिवारी ने बताया कि म. प्र.शासन लोक स्वा. एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार   सीटी स्केन सेंटर संचालकों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल प्रभाव से कोविड -19 मरीजों से चेस्ट सी.टी. स्केन हेतु  अधिकतम 3000 / - रूपये शुल्क लिया जाये | यदि निर्धारित राशि से अधिक शुल्क मरीजों से लिया जाता है ,और यदि मरीज द्वारा इस संबंध में शिकायत की जाती है तो सम्बंधित संचालक के विरूद्ध रूजोपचार एवं उपचर्या गृह अधिनियम 1973 की धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही ( जिसमें सेंटर का लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी सम्मिलित है ) की जावेगी ।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें