Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

Betul जिला /अनाज मंडी, मौसम( बारिश) के आंकड़े, आज का हैल्थ बुलेटिन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला



इमेज को बड़ा कर देखने के लिए इमेज पर ही क्लिक करें



कोविड टीकाकरण अभियान: अब तक 689305 प्रथम एवं 140692 द्वितीय डोज लगाए गए
बैतूल, 19 अगस्त 2021
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि 18 अगस्त 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर्स प्रथम डोज 8467, द्वितीय डोज 7277, फ्रंट लाइन वर्कर्स प्रथम डोज 6709, द्वितीय डोज 5293, 18 से 44 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 413671, द्वितीय डोज 23890, 45 से 59 वर्ष के लाभार्थी प्रथम डोज 166305, द्वितीय डोज 63909 एवं 60 वर्ष से अधिक के लाभार्थी प्रथम डोज 94153, द्वितीय डोज 40323 इस प्रकार कुल प्रथम डोज 689305 एवं द्वितीय डोज कुल 140692 लगाये गये।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

Betul जिला /ओपन ऑडिटोरियम में खुलेगा जैविक हाट बाजार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


जिले में जैविक खेती एवं जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रमाणीकृत कृषकों के जैविक उत्पादों के विक्रय हेतु छत्रपति शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में जैविक हाट बाजार प्रारंभ किया जा रहा है। इस हाट बाजार के माध्यम से जैविक कृषि उत्पाद जैसे हरी सब्जियां, जैविक अनाज, जैविक गुड़ एवं अन्य जैविक उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी। हाट बाजार का शुभारंभ 23 अगस्त को प्रात: 11 बजे किया जाएगा। इस हाट बाजार के माध्यम से जैविक उत्पादनकर्ता कृषकों को अपने उत्पाद के सही दाम मिल सकेंगे, वहीं उपभोक्ताओं को भी स्वास्थ्यवर्धक जैविक उत्पाद सुलभता से उचित दाम पर उपलब्ध हो सकेंगे।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

प्रवेश पत्र 1 सितंबर से एमपी ऑनलाइन पर रहेंगे उपलब्ध

बैतूल, 19 अगस्त 2021
माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक के साथ ही दृष्टिहीन-मूक बधिर (दिव्यांग) पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र एक सितंबर 2021 से एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। हाई स्कूल नियमित और स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट, व्यवसायिक, दृष्टिहीन, मूक बधिर की परीक्षाएँ 6 सितंबर 2021 से 21 सितंबर 2021 तक सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित की जायेगी। इस प्रकार दोनों परीक्षाओं का संचालन एक साथ किया जायेगा।
नियमित और स्वध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ, उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित अवधि के दौरान ही आयोजित होंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय के लिए परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते है। परीक्षा कार्यक्रम मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम के लिए क्लिक करें- www.mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कलेक्टर की पहल पर आठ वर्षीय प्रीति को कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए मिली 21 लाख 82 हजार की आर्थिक सहायता

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


बैतूल, 19 अगस्त 2021
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की पहल पर बैतूल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी श्री हरीश ईदनानी की आठ वर्षीय बेटी प्रीति ईदनानी की दोबारा कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से 21 लाख 82 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। प्रीति के माता-पिता द्वारा 14 जुलाई 2021 को आर्थिक सहायता के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
प्रीति के पिता श्री हरीश ईदनानी एवं माता श्रीमती सरिता ईदनानी द्वारा बताया गया कि वे एक साधारण किराना दुकान चलाते हैं, जिससे परिवार का भरण-पोषण होता है। उनकी बेटी के कान में इंफेक्शन होने से अक्टूबर 2016 में भोपाल के हजेला अस्पताल में कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी कराई गई, जिसके लिए राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई थी। सर्जरी उपरांत कुछ दिनों बाद कान में पुन: इंफेक्शन हो गया। दोबारा सर्जरी के लिए बड़ी राशि खर्च करने की उनकी आर्थिक स्थिति नहीं थी। उनके द्वारा कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर श्री बैंस ने इस मामले में पूरी संवेदनशीलता दिखाते हुए आर्थिक सहायता हेतु प्रकरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक को प्रेषित किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सेफी अस्पताल मुंबई द्वारा दोबारा कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए प्रस्तुत प्राक्कलन के आधार पर सर्जरी हेतु 21 लाख 82 हजार 500 रूपए की राशि मंजूर की गई। सर्जरी उपरांत उक्त राशि का भुगतान संबंधित अस्पताल को किया जाएगा। ईदनानी दम्पत्ति ने कहा कि कलेक्टर द्वारा किए गए विशेष प्रयासों से स्वीकृत इस राशि से अब उनकी बेटी का उचित उपचार हो सकेगा और बेटी ठीक से सुन सकेगी। ईदनानी दम्पत्ति उक्त सहायता के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस का आभार व्यक्त करते हैं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें