Translate
ख़बरें विस्तार से
शनिवार, 21 अगस्त 2021
बैतूल जिला- झोला छाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से 6 साल के बच्चे की मौत, मुहँ से आये थे झाग,डॉक्टर फरार
*बैतूल जिला/ दवा कंपनी के अधिकारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, मामला दर्ज नही हुआ था तो महिला ने एस पी आफिस में पटका था सिर*
*मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लव जिहाद, महिला से कई बार किया दुष्कर्म, पति को फ़ोन लगाने से खुलासा*
पीड़िता ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि फरवरी 2020 में बैतूल वह आई थी। इस वक्त आरोपी फिरोज खान उसे कोतवाली इलाके के सोना घाटी क्षेत्र में ले गया और यहां एक कमरे में उसने पीड़िता को चाय पिलाई। चाय के पीते ही महिला बेहोश हो गयी। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुराचार किया। इस दौरान उसने महिला का वीडियो भी बना लिया और उसके अश्लील फोटो लिए।होश में आने पर जब महिला ने विरोध जताया तो आरोपी ने उसको बताया कि उसने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाये हैं।आरोपी ने इन वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर महिला पर धर्म परिवर्तन करके के शादी के लिए दबाव बनाया।
कई बार किया दुष्कर्म: मामले को लेकर कोतवाली टीआई संतोष पंद्र ने बताया कि पीड़िता का बस से आने जाने के दौरान निजी बस ड्राइवर से पहचान हुई थी. पीड़िता ने बताया कि महिला आरोपी के बहकावे में आ गई थी. आरोपी ने वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ► 2018 (1502)