Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 28 अगस्त 2021

राज्य स्तरीय सम्मेलन में बैतूल जिले के पत्रकारो ने किया मैहर शारदा मंदिर के मुख्य पुजारी बम्बम महाराज का किया शाल श्री फल से सम्मान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल

बैतूल, इंडियन फेडरेशन आफ वर्कींग जर्नलिस्ट आई एफ डब्लयू जे से सबंद्ध मध्यभारत वर्कींग जर्नलिस्ट यूनियन एवं आइसना का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन देवी धाम आल्हा उदल की अराध्य माँ शारदा देवी की नगरी मैहर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए सौ से अधिक प्रतिनिधियो ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में श्री श्री 108 श्री रमेश कुमार पाण्डे जी बम्बम महाराज प्रधान पुजारी, मैहर धाम, जिला सतना के रूप में सम्मेलन में उपस्थित थे। बम्बम महाराज ने पत्रकारो के योगदान की जमकर तारीफ की और उन्होने कहा कि माँ देवी शारदा भवानी विद्या की देवी सरस्वती ही है। पत्रकार विद्या की देवी के उपासक है उनका यहां पर सम्मेलन में आना माँ शारदा भवानी की कृपा है। बैतूल जिले के सभी पत्रकार साथियों ने श्री श्री 108 श्री रमेश कुमार पाण्डे जी बम्बम महाराज प्रधान पुजारी, मैहर धाम का शाल श्री फल के साथ प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अवधेश भार्गव ने की। पत्रकार सम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकारो मौजूदगी में आई एफ डब्लयू जे की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। सम्मेलन में नर्मदापुरम संभाग का नेतृत्व प्रदेश इकाई के सचिव रामकिशोर पंवार के नेतृत्व में 6 पत्रकारो का दल मैहर में देवी के दर्शन उपरांत मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का पावन धाम चित्रकूट पहुंचा। पत्रकारो ने मंदाकनी नदी के किनारे सभी घाटो पर दर्शन उपरांत पत्रकारो ने कामतागिरी पर्वत की परिक्रमा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। जिले के पत्रकारो ने अपनी देवी दर्शन यात्रा का मुलतापी में पुण्य सालिला माँ सूर्यपुत्री ताप्ती के दर्शन कर समापन किया। बैतूल जिले से गए पत्रकारो में नीतिन अग्रवाल, मनीष राठौर, ललित छत्रपाल, गणेश राय मोहित राठौर ने भाग लिया।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/ पशु चिकित्सा शिविर, पशु प्रदर्शनी एवं पशुपालक संगोष्ठी 29 अगस्त को

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर, पशुपालन डेयरी विभाग, भारत भारती जामठी बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त रविवार को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर जामठी में पशु चिकित्सा शिविर, पशु प्रदर्शनी एवं पशुपालक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. सीताप्रसाद तिवारी, संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं भोपाल डॉ. आरके गोहिया, अध्यक्ष पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा, संयोजक भारत भारती आवासीय परिसर जामठी श्री मोहन नागर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के 35 अधिष्ठातागण, संचालकगण एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों तथा 21 स्नातक, स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहेगी।
शिविर में पशुपालकों के गंभीर रोगों से पीडि़त पालतू पशुओं, बांझ पशु एवं शल्य क्रिया के पशुओं को उपचारित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय एवं पशु विभाग द्वारा प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस दौरान परम्परागत पशु चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से पशुओं के उपचार विषय पर पशुपालक संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों में मिलेगी छूट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
बैतूल, 28 अगस्त 2021
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार 11 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के अंतर्गत विद्युत विभाग के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शासन द्वारा छूट दी जाएगी।
विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126, 135 एवं 138 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण पर निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलू, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्रीलिटिगेशन एवं लिटेगेशन स्तर पर छूट दी जा रही है।
प्रीलिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छ: माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छ: माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला- कृषि समाचार ड्रोन के द्वारा स्प्रे का प्रदर्शन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल, 28 अगस्त 2021 कृषि विज्ञान केन्द्र, बैतूल बाजार, बैतूल के प्रक्षेत्र पर 28 अगस्त को ड्रोन के द्वारा स्प्रे का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों तथा कृषि अधिकारियों को ड्रोन के प्रयोग, उसकी तकनीकी दक्षता, प्रयोग करने की विधि एवं अन्य जानकारियां विस्तारपूर्वक दी गई। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र प्रमुख डॉ. व्ही.के. वर्मा एवं वैज्ञानिक श्री आर.डी. बारपेटे तथा डॉ. मेघा दुबे उपस्थित थे।

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें