बैतूल, इंडियन फेडरेशन आफ वर्कींग जर्नलिस्ट आई एफ डब्लयू जे से सबंद्ध मध्यभारत वर्कींग जर्नलिस्ट यूनियन एवं आइसना का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन देवी धाम आल्हा उदल की अराध्य माँ शारदा देवी की नगरी मैहर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए सौ से अधिक प्रतिनिधियो ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में श्री श्री 108 श्री रमेश कुमार पाण्डे जी बम्बम महाराज प्रधान पुजारी, मैहर धाम, जिला सतना के रूप में सम्मेलन में उपस्थित थे। बम्बम महाराज ने पत्रकारो के योगदान की जमकर तारीफ की और उन्होने कहा कि माँ देवी शारदा भवानी विद्या की देवी सरस्वती ही है। पत्रकार विद्या की देवी के उपासक है उनका यहां पर सम्मेलन में आना माँ शारदा भवानी की कृपा है। बैतूल जिले के सभी पत्रकार साथियों ने श्री श्री 108 श्री रमेश कुमार पाण्डे जी बम्बम महाराज प्रधान पुजारी, मैहर धाम का शाल श्री फल के साथ प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अवधेश भार्गव ने की। पत्रकार सम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकारो मौजूदगी में आई एफ डब्लयू जे की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। सम्मेलन में नर्मदापुरम संभाग का नेतृत्व प्रदेश इकाई के सचिव रामकिशोर पंवार के नेतृत्व में 6 पत्रकारो का दल मैहर में देवी के दर्शन उपरांत मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का पावन धाम चित्रकूट पहुंचा। पत्रकारो ने मंदाकनी नदी के किनारे सभी घाटो पर दर्शन उपरांत पत्रकारो ने कामतागिरी पर्वत की परिक्रमा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। जिले के पत्रकारो ने अपनी देवी दर्शन यात्रा का मुलतापी में पुण्य सालिला माँ सूर्यपुत्री ताप्ती के दर्शन कर समापन किया। बैतूल जिले से गए पत्रकारो में नीतिन अग्रवाल, मनीष राठौर, ललित छत्रपाल, गणेश राय मोहित राठौर ने भाग लिया।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।