बैतूल । मुलताई विधानसभा के चार कददावर नेताओ सहित लगभग एक दर्जन कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए। जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए नेताओ को वरिष्ठ नेता,पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने अंगवस्त्र भेंटकर एवं माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर, भाजपा में शामिल होने की घोषणा करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल होने वाले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रवण वाघमारे, कांग्रेस नेता एवं पूर्व नपाउपाध्यक्ष संजय यादव के भाई किर्ती यादव, पूर्व नपाध्यक्ष स्व.सुनीता पंवार के देवर शैलेन्द्र ( गुडडू ) पंवार, पूर्व छात्रनेता गणेष सूर्यवंषी प्रमुख है। इसके अलावा इन नेताओ के समर्थक लीलाधर नारद, सुमित कोडले, जितेन्द्र साहू, रविन्द्र पंवार, आषीष गायकवाड, मनोज गोहिते, पवन साहू, मनोज रघुवंषी, दीपक वर्मा, तनवीर सोलंकी भी कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए सभी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देष - प्रदेष में जो विकास हो रहा है तथा भाजपा की रीति - नीति से वे प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, मुलताई नगर मंडल अध्यक्ष शोभित हनी भार्गव, विषेष रूप से उपस्थित थे। फोटो 1
।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।