ग्रामीण मीडिया संवाददाता । जिला बैतूल
मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत जिला शिक्षा केन्द्र बैतूल में सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक/कम्यूनिटी मोबिलाईजेशन/ईएण्डआर/बालिका शिक्षा) एवं जनपद शिक्षा केन्द्रों में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के पदों हेतु स्कूल शिक्षा विभाग/आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत व्याख्याता / प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शाला) / उ.मा. शिक्षक/वरिष्ठ अध्यापक जिनकी आयु दिनांक 01 जुलाई 2022 को 56 वर्ष से अधिक न हो, को प्रतिनियुक्ति लिये जाने से पूर्व पात्रता परीक्षा आयोजित की जाना है। प्रतिनियुक्ति पर आने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र बैतूल में 22 सितंबर 2022 तक जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा शासकीय उत्कृष्ट मा.वि. बैतूल में 03 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी । उपरोक्तानुसार पदों हेतु निर्धारित अर्हताएं चयन प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट www.educationportal.mp.gov.in पर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के पत्र क्रमांक 4284 दिनांक 19.07.2022 पर उपलब्ध हैं। यह पात्रता परीक्षा वर्तमान में सहायक परियोजना समन्वयक (अकादमिक/कम्यूनिटी मोबिलाईजेशन/ईएण्डआर/बालिका शिक्षा) एवं जनपद शिक्षा केन्द्रों में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के रिक्त पदों एवं भविष्य में किन्ही कारणों से रिक्त होने वाले पदों की पूर्ति हेतु आयोजित की जा रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें