ग्रामीण मीडिया संवाददाता । सारणी
सारनी। पुलिस विभाग की ओर से नारी चेतना और महिला सशक्तिकरण विषय पर सरकारी कॉलेज बगडोना में महिला थाना प्रभारी बैतूल संध्या सक्सेना ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारी के अधिकार और कर्तव्य के बारे में बताया कि वर्तमान परिदृश्य में नारी समाज भी पुरुषों के बराबर कंधे से कंधा मिलाकर चलने लगी है। इसी का परिणाम है कि आज महिलाएं भी लोगों की आईकॉन बन गई है। इस मौके पर एसडीओपी सारनी रोशन जैन ने कहा कि महिला समाज के जागरूक रहने पर समाज की उन्नति निश्चित रूप से होती है। पढ़ी-लिखी महिला समाज को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने कहा कि महिलाओं में सकारात्मक सोच रखने मात्र से परिवार की दशा और दिशा बदल जाती है। नारी चेतना और सशक्तिकरण कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य प्रमिला भादवा सहि कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें