ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
अभियान के तहत विशेष कार्यवाही आबकारी अधिनियम की
थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती अपाला सिंह के निर्देशन में दिनांक 26.11.22 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दोरा राजा ढाबा के पास एक व्यक्ति शराब का भंडारण कर विक्रय कर रहा है। की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ व राहगीर को साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही की गई तो एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने की नीयत से शराब रखे मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम रामू पिता साहबू धुर्वे 25 साल निवास झारकुण्ड थाना शाहपुर का होना बताया तथा शराब बिक्री करने व रखने के संबंध में पूछताछ किया गया तो रामू ने बताया की राजा ढाबा संचालक नरेश लोनारे शराब खरीदकर ढाबा में बेचने के लिये लाता है। तथा शराब बेचकर जो भी पैसा रूपया मिलता है उसको बराबर बराबर बांट लेना बताया।
आरोपी रामू धुर्वे के कब्जे से अंगेजी एवं देशी शराब कूल 62 लीटर कीमती करीबन 30447 रूपये की जप्त की गई तथा उक्त आरोपियों के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी अधिनियनम का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही मे उनि आदित्य करदाते, प्रआर 555 संतोष, प्रआर. 02 चन्द्रकिशोर, आर. 316 शुभांसु चौबे, सैनिक जयदीप कि सराहनीय भूमिका रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें