घटना बैतूल जिले के भीमपुर के वारेढाना की है। जहां गुरुवार रात को दो भाइयों ने जो की गांव के राम पिता रिंगा और अम्मूलाल पिता रिंगा ने पिता की मौत होने पर फागू और उसके परिवार पर जादू टोने करने के संदेह में फागू के 16 साल के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। 17 नवंबर की रात को खेत में ने चाकू मार दिया।
पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी राम पिता रिंगा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका भाई अम्मूलाल फरार है। एसपी सिमाला प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
आरोपी अम्मूलाल और राम के पिता रिंगा का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। 17 नवंबर को रिंगा की मौत हो गई थी। आरोपी भाइयों को शक था कि उनके पिता की मौत फागू और उसके परिवार वालों के जादू टोने से ही हुई है। इसीलिए दोनों हाथ में चाकू लेकर फागू के खेत पर पहुंचे, जहां पर उसके लड़के दीपक की चाकू मारकर हत्या कर दी।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें