ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
खबर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से, बैतूल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पैंसेजर ट्रेन क्रमांक 09589 के दो डिब्बों में बुधवार को शाम 3 से 4 के मध्य अज्ञात कारण से आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 3-30 बजे ट्रेन को जब लूप लाइन से प्लेटफार्म क्रमांक एक पर लाया जा रहा था, उसी दौरान ट्रेन के पहले एक डिब्बे में धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया, और कुछ ही देर में दो डिब्बे आग की लपटों में घिर गए। आनन-फानन में पहले इंजन के साथ तीन डिब्बों को हटाया गया और इसके बाद अन्य डिब्बों को भी अलग किया गया।
जांच के बाद समझ आएगा कि लापरवाही कहाँ हुई है। क्या यह इलेक्ट्रिक फाल्ट था या कुछ और।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें