ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
जिलें में हो रही वाहन चोरीयो की बढती बारदातो पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी के निर्देशन मे अनु.वि.अधि. पुलिस महोदय सुश्री सृष्टि भार्गव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आरोपीगणों से मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तरत्मय में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमति अपाला सिंह के व्दारा टीम गठित की गई थी। दिनांक 11.12.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सोनाघाटी रेल्वे फाटक के पास पुरानी मोटरसाईकिल इस्तेमाली पेशन भी हीरो मोटरसायकिल कम रेट में बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है मोटरसाईकिल चोरी जैसी लगती है कि मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचा जो मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा तो कुछ • लोग सोनाघाटी रेल्वे फाटक में उक्त हुलिया के दो व्यक्ति डिलक्स मोटरसाईकिल काले लाल रंग की बिना नंबर के लिये दिखे जो पुलिस का देखकर भागने की हरकत में आये जिन्हें हमराह स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम ओमप्रकाश पिता दशरू साहू उम्र 36 साल नि. रामनगर चौक पाढर बैतूल (2) राजेश पिता कुंदन नागले उम्र 35 साल निवासी सोनाघाटी बैतूल का होना बताया जिनसे उक्त मोटरसाईकिल के कागजात पूछे जिन्होंने कागजात न होना बताया जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर हिकमतमली से पूछा जो दोनो ने उक्त मोटरसाईकिल बैतूल जिले के आलावा होशंगाबाद, भोपाल, सिहोर जिले से करीबन 12 गाडीयाँ चोरी करना बताया । आरोपीगणो के विरूध्द अपराध धारा 41 (14) 102 जाοफौ0 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपीगणो कि गिर एवं पुलिस कि भुमिका:- प्रकरण विवेचना दौरान दोनो आरोपीगणो 1. ओमप्रकाश पिता दशरू साहू उम्र 36 साल नि. रामनगर चौक पाढर बैतूल 2. राजेश पिता कुंदन नागले उम्र 35 साल निवासी सोनाघाटी बैतूल के कब्जे से कुल 11 मोटरसाईकिल व 1 एक्टिवा स्कूटी कुल किमती मशरूका 700000/- रू. का बरामद किया गया है । पुलिस टीम- उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमति अपाला सिंह, उनि नितिन पटेल, प्र. आर. नीलेश मीणा, आर. नवनीत, आर. लालसीग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें