ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
स्थान - मुलताई में गल्ला व्यापारी की दुकान, भाजपा कार्यालय के पीछे वाले भाग में
घटना - गुरुवार की
घटना का विवरण - मुलताई के भाजपा कार्यालय की पीछे वाले हिस्से में बनी दुकानों में से वर्तमान में एक दुकान गल्ला व्यापारी बंसी अग्रवाल की है। वे अपनी दुकान खोलने के बाद अपनी दुकान की झाड़ू लगा रहे थे की तभी अचानक दो-तीन लोग दुकान पर सोयाबीन बेचने के लिए आए। इस बीच किसी ने रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया। कुछ देर बाद बंशी अग्रवाल की नजर काउंटर पर पड़ी तो बैग नहीं दिखाई दिया। क्युकी गुरुवार का दिन था और इस दिन अनाज व्यापारी अनाज खरीदते हैं ऐसे में उनके पास रुपए होना भी स्वाभाविक होते हैं। ऐसे में इस तरह की घटना घटित हुई जो की अन्य व्यापारियों के लिए भी डर की बात है।
वर्तमान में पुलिस इस घटना को लेकर जांच में जुटी है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------------------
"मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें