Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

बैतूल जिला/लाइव अपडेट यहाँ क्लिक कर पढ़ें, बोरवेल में गिरा था मासूम, मासूम की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर - मिशन जिंदगी 

मुख्य अपडेट्स
  • 39 फीट पर फसा था, तन्मय
  • एनडीआरएफ टीम ने लगातार रेस्क्यू चलाकर, 80 से 84 घंटों में रेस्क्यू को पूरा किया, जिसमे उन्होंने 44 फीट गहरा गड्ढा खोदा उसके बाद 9 प्लस फीट की आड़ी सुरंग खोदी गई।
  • पहले दिन यानी की 6 दिसंबर को वर्टिकल लिफ्टिंग की गई थी, उसे 52 फीट से 39 फीट तक खींचा गया था, पर वर्टिकल लिफ्टिंग फेल हो गई।
  • जिसके बाद से लगातार टनल बनाने का कार्य किया गया।
  • 6 तारिक को ही अंतिम बार तन्मय ने पिता से बात की थी, कहा था यहां बहुत अंधेरा है, डर लग रहा है। जल्दी बाहर निकालो।
  • उस रात के बाद से सीसीटीवी के जरिए तन्मय पर नजर रखी गई थी परंतु वह रिस्पोंस नही दे रहा था।
  • 10 दिसंबर को सुबह 5 के आस पास उसे बाहर निकाला गया।
  • 10 दिसंबर को सुबह 7 बजे से जिला अस्पताल बैतूल में पीएम किया जा रहा है।
  • 5 डॉक्टर्स की टीम कर रही पीएम 
  • तन्मय का शव डिकंपोजिंग स्टेज में था, चेस्ट कंजेक्शन (सीने में जकड़न), पसली में चोट आना भी सामने आया है।


मध्यप्रदेश के बैतूल आठनेर के मांडवी ग्राम में चल रहे आपरेशन जिंदगी को 84 घंटों में पूरा किया गया है।परंतु बोरवेल में फंसे 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। 84 घंटे बाद बचाव अभियान पूरा किया जा सका। शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे बचाव दल ने उसे बाहर निकाला। तन्मय के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया गया है।

तन्मय जाते जाते दे गया एक सबक
अबसे जब भी  हम में से कोई बोर करवाएं वह उपयोग में आये या ना आये पर ऊपर से बंद होना चाहिए, ताकि अब कोई मासूम उसमे न गिरे।
साथ ही आस पास जितने ऐसे बोर खुले पड़े हैं तत्काल प्रशासन को सूचित करें तथा तत्काल पहले स्वयं सावधानी से गाइड लाइन का पालन करते हुए उसे कैप लगाकर बंद करने का प्रयास करें।

मौके का विडियो : कार्यरत टीम (जरूरी उपकरण लाते हुए)



लाइव अपडेट (6 दिसंबर 2022)
  • हादसा, देर शाम लगभग 5 बजे का है, बच्चा खेलते खेलते बोरवेल में जा गिरा
  • परिवार के लोगों ने जब बोरवेल में आवाज लगाई तो बच्चे की आवाज वापस आई थी, तब परिवार को पता चला की बच्चा बोरवेल में है।
  • परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
  • पुलिस तथा टीम ने , बच्चे से पिता की बात करवाई गई है, ऑक्सीजन की व्यव्स्था भी करवाई गई है।
  • मौके पर अधिकारी उपस्थित था, SDERF की टीम ने मोर्चा संभाला रखा था।
  • भोपाल, नर्मदापुरम (होशंगाबाद) और हरदा से भी SDERF की टीम रेस्क्यू के लिए बैतूल पहुंची।
  • रात 9 बजे तक बोर के साइड में समनातर 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा चुका था।
  • बोरवेल के समांतर ही एक गड्ढा खोदा जा रहा है, जो रात 11 बजे तक, 20 फीट खोदा जा चुका है।
  • बड़े अधिकारी इस पर भोपाल से भी लाइव निगरानी रखे हुए हैं।
  • मौके पर 3 जेसीबी मशीन कर रही लगातार कार्य।
  •  रात 11:30 पर बच्चे को हाथ में रस्सी फ़साकर बाहर निकालने का प्रयास जारी है । उसे धीरे धीरे बाहर खींचा जा रहा है |
  • रात 11:30 बजे मुख्यमंत्री ने भी ट्विटर पर दी इस घटना की अपडेट, वे भी लगातार अधिकारियों से ले रहे इस घटना का अपडेट |
  • रात 11:45 बच्चे को वर्टिकल लिफ्टिंग करके 10 से 15 फीट ऊपर खींच लिया गया था इसमें बच्चे के  हाथ से रस्सी खुलने से वो फिर वहीं 30 फीट पर फँस गया।इस दौरान साइड में खोदे जा रहे गड्ढे का कार्य रोका गया था।वर्टिकल लिफ्टिंग फेल होने के बाद फ़िलहाल समान्तर गड्ढे की खुदाई पुनः शुरू कर दी गई है ।
  • रात 12:35 से अब एक नया गड्ढा खोदा जा रहा है, इसके पहले जो गड्ढा खोदा जा रहा था उसमे पत्थर ने रुकावट का कार्य किया।
  • तन्मय के ऊपर अब लगातार पानी की बूंदे भी टपक रही है।
  • रात में बच्चे का रिस्पोंस टीम को नही मिल रहा था।
  • देर रात तक आधिकारिक अमला मौके पर बना हुआ था, साथ ही टीम लगातार रेस्क्यू कर रही थी।
मॉर्निंग अपडेट (7 दिसंबर 2022)
  • सुबह 11:25 बच्चा फिलहाल कोई रिस्पोंस नही दे रहा है। उसके दोनो हाथ ऊपर हैं। वो अभी भी वहीं फस हुआ था।
  • आधिकारिक अमला मौके पर बना हुआ है।
  • उसे खाने पीने की व्यवस्था नहीं करवाई जा सकती है, क्युकी दोनो हाथ ऊपर की ओर है।
  • मौके पर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी बने हुए हैं।
  • मौके पर 3 पोकलेन, बुल्डोजर ट्रेक्टर ट्राली सहित सभी जरूरी उपकार से लगातार काम किया जा रहा है।
  • लैपटॉप में सीसीटीवी को जोड़कर स्क्रीन पर तन्मय को देखा जा रहा है। फिलहाल उसकी मूवमेंट नजर नहीं आ रही है।
  • लगातार समांतर गड्ढे खोदे जा रहे हैं।
  • बच्चे को लगातार सीसीटीवी के माध्यम से देखा जा रहा है। उसका रात के बाद से कोई मूवमेंट नही है।
आफ्टरनून अपडेट (7 दिसंबर 2022)
  • दोपहर 1 बजे तक खड़ी सुरंग खोदने का कार्य लगभग 30 फीट हो गया था।
  • लगातार पानी जमा हो रहा है जिसे 2 पंप से सहारे बाहर निकाला जा रहा है।
  • जिले भर के मंदिरों में तन्मय के लिए दुआओं का दौर शुरू, ग्रामीण मित्र परिवार के लोग सलामती की दुआ कर रहे हैं।
  • ब्लास्टिंग टीम मौके पर मौजूद चर्चा शुरू की किस तरह की आगे की प्रणाली अपनाई जाए।
  • तन्मय से ठीक 24 घंटे पहले लगभग 5 बजे हुई थी अंतिम बार बात, पिता से कहा था की मुझे जल्दी निकालो, यहां बहुत अंधेरा है।
  • बोर में ड्रिलिंग के पहले लगातार भर रहा पानी, 3 पंपों से बाहर निकाला जा रहा है।
इवनिंग अपडेट (7 दिसंबर 2022)
  • शाम 6 बजे साइड के  गड्ढे खोदने का कार्य 35 फीट तक पूरा हो चुका था।
  • फिर पानी निकालने का कार्य जारी किया गया, लगातार पानी निकाला जा रहा है।
  • शाम 7 बजे खड्डे की गहराई 36 फीट की जा चुकी है। लगातार चट्टान आने के कारण उसे तोड़ने में इतना समय लग गया है। अभी भी होराइजंटल टनलिंग का काम जारी नही हो पाया है।
  • लगातार पानी आने के कारण तथा चट्टान होने के कारण लगातार यह कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
  • प्रशासन निरंतर यह कार्य में लगा हुआ है। 
  • लगातार प्रशासन कार्य कर रहा है, वर्टिकल गड्ढे को ही अभी खोदा जाना बाक़ी है, लगभग इसे और 5 से 7 फीट खोदा जाना है 
  • बच्चा कल शाम 5 बजे से इस गड्ढे में है, जो कल रात से मूवमेंट नहीं शो कर रहा है । सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है ।
  • रात 11 बजे के अपडेट 
  • बच्चे को निकालने के लिए अभी कुछ घंटे का समय और लग सकता है । अभी वर्टिकल यानी की सीधा गड्ढा खोदा जा रहा है जिसके बाद एक गहराई जो लगभग 43 से 45 फीट होगी उसके बाद हॉरिजांटल यानी कि आड़े गड्ढे से बोर तक पहुँच जायेगा और वहाँ से बच्चे को पेरो की तरफ़ से निकाला जाएगा।
  • यह कार्य में पत्थर तथा पानी बहुत ज़्यादा दिक़्क़त दे रहा हैदल
नाईट अपडेट (07/12/2022)
  •  रात 11:30 अब हार्ड स्ट्रेटा लग चुका है, जिसके कारण उसे पहले तोड़ा जा रहा है उसके बाद गड्ढे की खुदाई का कार्य किया जा रहा है ।
  • पानी निरंतर समस्या बना हुआ है । टीम ने 43 फीट तक गहराई तक जाने का प्रयास करने का फ़ैसला लिया है , जिसके बाद एक आदि सुरंग बोर तक बनाई जायेगी, उस सुरंग का कार्य कुछ देर में शुरू किया जाएगा।
  • मौके पर जानकारी श्यामेन्द्र जयसवाल अपर कलेक्टर, बैतूल द्वारा दी गई है ! जिनके द्वारा अभी मोर्चा सँभाला गया है । प्रशासन लगातार रेस्क्यू कार्य कर रहा है ।
  • प्रशासन का कहना है की हमारा पहला कार्य तन्मय को सकुशल निकालना है उसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही होगी।
  • बच्चा अभी भी कोई रिस्पांस नहीं कर रहा है ।

मॉर्निंग अपडेट (08/12/2022)
  • सुबह 10 बजे , प्रशासन का कहना है की , अब नीचे अत्यंत हार्ड स्ट्रेस्टा लग चुका है। खुदाई करने में परेशानी बढ़ रही है। ऐसे में समय कितना लगेगा यह अभी कहना मुश्किल है।
  • लगातार गड्ढा जोकि सीधा खोदा जा रहा है अभी और 4 फीट खोदा जायेगा। रैंप बनाकर यह गड्ढा खोदा जा रहा है। पानी भी लगातार जमा हो रहा है।
  • ग्रामीणों को, घर के लोगों को निरंतर समझाइश भी प्रशासन द्वारा दी जा रही है। साथ ही सभी से सहयोग की अपील की जा रही है।
  • मौके की स्तिथि देखते हुए समय का आंकलन लगाना मुश्किल है, फिर भी कुछ देर बाद से होरोजोंटल सुरंग का कार्य शुरू हो सकता है।
  • सुबह 10:30 वर्टिकल खड़ा 41 से 42 फीट खोदा जा चुका है। और 2 फीट खोदा जाना है।लगातार पानी भी निकाला जा रहा है।
  • 45 फीट तक गड्ढा खोदा जायेगा, 125 जवान दिन रात रेस्क्यू में लगे हुए हैं।
  • 41 घंटे से बोर में फसा हुआ है मासूम
  • कुछ देर में आड़ा सुरंग बनाने का कार्य शुरू होगा जिसमे एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे, यह कार्य सबसे महत्वपूर्ण तथा जोखिम वाला होगा। इसलिए वहां बिना कंपन वाली मशीन का इस्तेमाल होगा
  • बच्चे को जैसे ही निकाला जाएगा उसे सबसे पहले सीएचसी, आठनेर ले जाया जाएगा।
आफ्टरनून अपडेट (08/12/2022) 
  • दोपहर 2:15 पर होराइजंटल टनल मतलब की आड़ी सुरंग का कार्य शुरू हो गया है।अब इसके जरिए उस बोर तक पहुंचा जायेगा जहां पर तन्मय फसा हुआ है।
  • फिलहाल मौके पर टनल की खुदाई ड्रिल मशीन से की जा रही है। यदि खतरा नजर आता है तो पाइप की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। 
  • अभी इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा यह कहना मुश्किल है।
  • मौके पर कलेक्टर ने खुद मोर्चा संभाल रखा है।
इवनिंग अपडेट (08/12/2022) 
  • शाम 6 :15
  • मौके पर एनडीआरएफ ने आड़ी टनल का काम 2 फीट पूरा कर लिया है। 
  • जैसे जैसे खुदाई आगे बढ़ रही है पीछे से सुरक्षा की दृष्टि से सीलिंग भी फीट हो रही है। हार्ड स्ट्रेट होने के कारण तथा पानी के कारण दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है।
  • ग्रामीणों ने भी प्रशासन तथा सभी लोगों जो की इस काम में लगे हुए हैं, का भरपूर सहयोग किया है।
  • शाम 6:45, सुरंग बनाने का कार्य 2.5 फीट पूरा हो चुका है।
  • टनल बनाने का काम लगातार हल्के कंपन वाली मशीन से किया जा रहा है
  • टनल का काम अब 3 फीट कार्य पूरा हो चुका है ।
नाइट अपडेट (08/12/2022)
  • रात 9:30 तक महज 3 फीट का ही कार्य पूरा हो पाया है। लगातार पानी जमा होने के कारण पहले पानी को निकालने की व्यवस्था की जा रही है।
  • प्रत्येक खुदाई को आगे बढ़ाने के बाद सीलिंग से प्रोटेक्शन दिया जा रहा है।
  • हार्ड रॉक होने के कारण खुदाई में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
  • कुल 7 से 10 फीट की आड़ी सुरंग खोदना है जिसका काम जारी है। इसमें से 3.5 फीट खोद ली गई है।
  • अभी लगातार 60 जवान कार्य कर रहे हैं। 
  • रात ११ बजे - लगातार कार्य जारी है , अभी सुरंग में कुछ घंटे और लग सकते हैं। टीम लगातार कार्य कर रही है। टीम का कहना है की उनकी अब सबसे पहली प्राथमिकता होगी की कार्य जल्द से जल्द सुरक्षित तरीक़े से ख़त्म किया जा सके ताकि तन्मय तक पहुँच सकें ।
  • रात 12 बजे , 3 फीट की टनल बनाने के बाद स्मॉल टनल बोरिंग मशीन का बेस तैयार किया जा रहा है । जिससे आगे खुदाई की जाएगी 
  • बच्चे का कोई रिस्पांस अभी नहीं आरहा है 
  • इसके बाद अब आगे टनल की खुदाई मशीन से की जाएगी, अभी लगभग 7 से 10 फीट आड़ा बोर और किया जाना है।
  • टीम के अनुसार बच्चा फ़िलहाल 36 से 38 फीट के मध्य मौजूद है , यह गड्ढे की हाइट जो की सीधा खड़ा गया है वो 43 से 45 फीट के मध्य है 
  • आड़ा टनल लगभग 10 से 15 फीट का खोदा जाना पड सकता है, जिसमें से अभी 3 फीट खोदा जा चुका है जिसे पोकलेन के माध्यम से खोदा गया था ।
  • हार्ड स्ट्रेटा ने दिक़्क़त कर रखी है ।
मॉर्निंग अपडेट (09/12/2022)
  • सुबह 7 बजे , बच्चे से अब कुछ फीट ही दूर हैं। एनडीआरएफ की टीम
  • जल्द ही बाहर निकलेगा बच्चा, प्रशासन लगातार जुट रहा है।
  • अब तक टनल 6 से 8 फीट खोदी जा चुकी है। अब सिर्फ 4 से 6 फीट की दूरी है
  • पिता का हौसला भी अब टूटने लगा है, उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम मैसेज दिया है की जल्द ही मेरे बच्चे को सकुशल निकाला जाए, हालाकि उन्होंने प्रशासन की भी धन्यवाद दिया है की है वे लोग लगातार कार्य में जुटे हैं।
  • सुबह 10 बजे, अभी सुरंग 8.5 फीट खोदी जा चुकी है, अब 4 फीट लगभग और खोदना पड़ सकता है जिसके बाद बोर तक पहुंचा जा सकेगा। समय की मांग अब यही है की धैर्य बनाकर रखा जाए।
आफ्टरनून अपडेट (09/12/2022)
  • दोपहर 12:30 बजे, 3 फीट और टनल के खुदाई के बाद बोर तक पहुंचाना संभव
  • अभी तक 9 फीट खोदी जा चुकी है सुरंग।
  • माता पिता लगातार कर रहे प्रार्थना की उनका बेटा उन्हें सही सलामत मिल जाए।
  • यदि सब सही रहा तो कुछ घंटों में तन्मय को बाहर निकाल लिया जाएगा, जिसके बाद सबसे पहले उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर भेजा जाएगा
  • मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद है, साथ ही प्रशासनिक अमला मौजूद है।
  • एनडीआरएफ की टीम लगातार बड़े सावधानी से कार्य कर रही है। ताकि सारा रेस्क्यू सुरक्षित रहे।
  • दोपहर 2:30 बजे, ड्रिल मशीन से खुदाई करने के दौरान हल्की सी मिट्टी धसकी थी, जिसके बाद अब यह निर्णय लिया गया है की, शेष 2 से 3 फीट की टनल हाथ से खोदी जायेगी।
  • मौके पर परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है, माता तथा पिता की तबियत कुछ बिगड़ गई थी। 
  • टनल के अंदर खुदाई के दौरान कुछ मालवा गिर गया था जिसे अभी निकाला जा रहा है। इसके बाद ही आगे बढ़ा जा सकेगा। 
  • अभी 3 फीट की खुदाई बाकी है। अंदर हल्की मिट्टी धसने से परेशानी बढ़ी है। जिसके कारण कार्य बाधित हुआ है।
  • तन्मय ने अभी भी कोई रिस्पोंस नही दिया है।
  • दोपहर 3:30 बजे, 3 फीट टनल का कार्य कुछ देर में जारी होगा, जिसे अब हाथ से खोदा जायेगा, 
  • मौके पर एंबुलेंस मौजूद है, 3 डॉक्टर सहित हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद है, जैसे ही तन्मय को निकाला जाएगा उसे डॉक्टर की देख रेख में एंबुलेंस की साहयता से अस्पताल ले जाया जाएगा।
  • देरी का कारण - 12 फीट की आड़ी सुरंग का कार्य ड्रिल मशीन से किया जा रहा था। इस दौरान हल्के कंपन से कुछ मिट्टी धसक गई, जिसके कारण पहले तो मिट्टी को बाहर निकालना पड़ा, साथ ही अब हाथ से खुदाई का निर्णय लिया गया है।
  • बच्चे की सलामती के लिए दुआओं का दौर जारी है।
  • फिलहाल तन्मय का रिस्पोंस नही आया है। साथ ही पूरे राज्य में दुआओं का दौर जारी है
नाइट अपडेट (09/12/2022)
  • शाम 6:30 बजे, मौके पर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, पहुंचे जिन्होंने तन्मय के माता पिता से मुलाकात की, उन्होंने कहा है की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही चट्टानी इलाके के कारण रेस्क्यू में देर हो रही है।
  • मंत्री जी ने कहा की रेस्क्यू खत्म होने बाद मामले की जांच होगी साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी होगी।
  • लगातार सुरंग का कार्य जारी है, हाथ से खुदाई के कारण समय लग रहा है। 
  • लगातार हाथ से खुदाई की जा रही है, ताकि टनल में कंपन ना हो साथ ही मिट्टी और पत्थर को बाहर निकालने में समय लग रहा है। 
  • रात 9 बजे
  • देरी की वजह - सभी के दिमाग में एक ही प्रश्न आरहा है, 
  • इतनी आसन लगने वाली 2 से 3 फीट की खुदाई, इस मौके पर आसान नहीं लग रही, क्युकी यहां स्तिथि अलग है। लगातार खुदाई की जा रही फिर भी समय लग रहा, इसका जवाब देते हुए टीम का कहना है की, नीचे कठोर चट्टाने मौजूद है।मशीन ड्रिल से जब तक खुदाई का कार्य जारी था तब तक काम स्पीड से हुआ है, परंतु जबसे कंपन के कारण मिट्टी गिरी तब से फैसला लिया गया है की, अब खुदाई हाथ से हैंड ड्रिल से होगी, ऐसे में चट्टान खोदना साथ ही मटेरियल को बाहर निकालने में समय लग रहा है। जैसे ही यह खुदाई पूरी होगी वैसे ही बोर तक पहुंचा जायेगा।
  • तन्मय तक पहुंचने में कितना समय लगेगा यह कहना अभी मुश्किल है, फिर भी जल्द से जल्द कार्य को अंजाम दिया जा सकता है। तन्मय अभी भी कोई रिस्पोंस नहीमदे रहा है।
  • पूरे जिले में लोग दुआ कर रहे की बस अब तन्मय सही सलामत बाहर अजाए और फिर पहले जैसे जीवन जिए।
  • रात 10 बजे कुल टनल जो खोदी जानी थी उसकी लंबाई का आकलन 12 प्लस फीट किया गया है, 9 प्लस फीट आगे बढ़ चुके हैं। कुछ और देर की खुदाई के बाद अब शायद बोर तक पहुंचा जा सके।
परिवार जन से बात करते मंत्री इंदरसिंह परमार 

मॉर्निंग अपडेट 10/12/2022
  • मौके पर सभी प्रशासनिक अमला मौजूद है
  • तड़के सुबह ही रेस्क्यू पूरा कर लिया गया है।
  • टीम सुबह के 4 के आस पास ही तन्मय तक पहुंची चुकी थी
  • शव को 5 के आस पास बाहर निकाला गया।
  • जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रवाना किया गया।
  • सुबह 7 बजे शव जिला अस्पताल आचुका है, जहां शव का पोस्टमार्टम किया जाना है।
  • सुबह 7:45 , जिला अस्पताल में शव का पीएम किया जा रहा है, 5 डॉक्टर्स की टीम इस पोस्टमार्टम में जुटी हुई है।
  • सुबह 9 पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है, शव को परिजनों को सौप दिया गया है। शव परिजन लेकर ग्राम के लिए रवाना हो गये हैं ।

परिजनों का कहना
तन्मय के चाचा का कहना, आपरेशन के दौरान सभी लोग, टीम ने , बचाव दल ने कोई कसर नही छोड़ी पर हम लेट होगये, तन्मय को नही बचाया जा सका। यदि तन्मय को उसी दिन निकाल लिया होता तो शायद वो आज हमारे बीच होता।

तन्मय तक पहुँचने के बाद की रणनीति
बैतूल ज़िला प्रशासन का कहना है की जैसे ही बालक तक टीम पहुँचती है , बालक को पहले सीएचसी आठनेर ले जाएंगे। मौके पर भी डॉक्टर्स की टीम मौजूद है। जो तन्मय की स्तिथि देख कर बताएंगे की इसे किस स्तर का इलाज मिलना चाहिए।अस्पताल ले जाने के बाद वहां से आईसीयू शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन फिलहाल अंदर से कोई रेस्पॉन्स नहीं आ रहा है।

इस तरह बनाई गई टनल



इस तरह सेलिंग का उपयोग टनल में किया गया है 


इस तरह समझें बोर में ऊपर हाथ कर तन्मय फसा हुआ है। लगातार रैंप बनाकर एक सीधा गड्ढा खोदा जा रहा है। जिसके बाद आड़ी सुरंग बनाकर बच्चे को पैर की तरफ से निकाला जाएगा (लगभग यह स्तिथि है)
लगभग इस तरह से समझा जा सकता है ऑपरेशन जिंदगी को










घटना का विवरण
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर तहसील के मांडवी गांव में 6 साल का मासूम तन्मय मंगलवार देर शाम बोरवेल में गिर गया है। बच्चा बोर वेल में लगभग 50 फीट गहराई पर फंसा हुआ था जिसे रस्सी के सहारे लगभग 15 फीट ऊपर खींचा गया परंतु, 30 फीट पर आने के बार वो फिर वहीं फस गया। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर से  जारी है। तीन जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल से 30 फीट दूर समानांतर गड्‌ढा खोदा जा रहा है। जो अभी भी 10 फीट खोदना बचा है। लगातार पत्थर आने और पथरीला इलाके के कारण खोदने में दिक्कत आरही है।

मासूम तन्मय जो की बोर वेल में गिरा
बोर में फसा, मासूम तन्मय साहू उम्र 6 वर्ष


तन्मय अपनी बड़ी बहन के साथ खेत में खेल रहा था। इसी दौरान बहन से कहा कि मैं बोरी पर कूद कर आता और फिर घर जायेंगे। वह उसी बोरी पर कूद गया जहां बोर का गड्ढा था। जब तक कुछ समाज आता तन्मय बोर में जा गिरा। इसी दौरान उसने बोरवेल में झांकने की कोशिश की और बैलेंस बिगड़ने पर वह उसमें जा गिरा। जब बच्चा नजर नहीं आया ताे घर वाले सभी घर के लोग बोरवेल की ओर दाैड़े। आवाज लगाने पर बोरवेल के भीतर से बच्चे की आवाज आई। इस पर परिवारवालों ने तत्काल आठनेर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। बोरवेल में CCTV कैमरा डाल दिया गया है।
मौके पर कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार,आठनेर सहित पुलिस-प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी पहुंचे थे। सबसे पहले बच्चे के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की गई। उसके बाद CCTV भी डाला गया, परिवार को बच्चे से बात करने को कहा गया। बच्चे के पिता ने उससे बात की है। बच्चे ने रात में अपने पिता से कहा था की, इस जगह काफी अंधेरा है और उसे दर लग रहा है, उसे बाहर जल्दी निकालो।

टीम ने संभाला मोर्चा 
SDERF की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है। ​​​​​​
आसपास के जिलों से भी टीम तन्मय की मदद के लिए आई है।


ट्विटर पर मुख्यमंत्री का पोस्ट
मुख्यमंत्री द्वारा भी लगातार इस मामले का अपडेट लिया जा रहा है। उन्होंने स्वयं ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी गई है।


पानी निकालने का कार्य जारी




 ---------------------------------------------------------------------------------------------- 
मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा
आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू यहाँ क्लिक करें

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें