Pages

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

परसठानी गांव में प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण एवं फसल बीमा पाठशाला आयोजित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । Betul Multai

कृ
षि विभाग की आत्मा योजनांतर्गत मंगलवार 6 दिसंबर को विकासखंड मुलताई की ग्राम पंचायत परसठानी में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों का समूह निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पाठशाला भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में आत्मा परियोजना के बीटीएम श्री इंद्रकुमार झारिया व फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक श्री संजय पठाड़े, तहसील प्रतिनिधि श्री सचिन झाड़े, ग्राम पंचायत परसठानी के सरपंच श्री नितेश बुवाडे, सचिव श्री पर्वतराव सहित गांव के किसान उपस्थित थे ।
उप संचालक कृषि श्री केपी भगत ने बताया कि फसल बीमा जागरूकता पाठशाला में किसानों को जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी सीजन 2022-23 की फसलों का ऋणी व अऋणी कृषक संबंधित वित्तीय संस्थाओं (व्यावसायिक/ग्रामीण/ सहकारी बैंक) व कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करवा कर योजना में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रति हेक्टेयर प्रीमियम दरें- गेहूं सिंचित के लिए 600 रुपए,  गेहूं असिंचित 375 रुपए , चना 480 रुपए, राई-सरसों 459 रुपए, अलसी 345 रुपए, मसूर 405 रुपए निर्धारित की गई है।  
फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक श्री संजय पठाड़े ने बताया कि बोई गई फसलों की प्रतिकूल मौसम ,प्राकृतिक आपदाओं से क्षति की स्थिति में बीमित फसल के नुकसान होने पर और किसानों की आय जोखिम को कम करने के लिए सरकार द्वारा किसान हितैषी योजना फसल बीमा में अधिक से अधिक किसान जुड़ें तथा अऋणी किसान बैंक, जन सेवा केंद्र तथा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निर्धारित तिथि तक फसल बीमा करा सकते हैं। बीमा के लिये आवश्यक दस्तावेज भू- ऋण अधिकार पुस्तिका/ बी-1 की छायाप्रति, बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, पटवारी द्वारा जारी फसल बुवाई का प्रमाण पत्र एवं प्रीमियम राशि की आवश्यकता होगी।

--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें