Pages

सोमवार, 3 अक्तूबर 2022

इटारसी रोड पर शुरू हुआ प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र आमजन को उपलब्ध हो सकेंगी किफायती दरों पर दवाइयां

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । Betul


कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सोमवार को बैतूल नगर के इटारसी रोड पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी, जन औषधि केंद्र की संचालक श्रीमती नेहा सरसोदे सहित नागरिकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री बैंस ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलने के पीछे सरकार का उद्देश्य आमजन को रियायती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराना है। इस केन्द्र से जिले के नागरिकों को उचित मूल्य पर दवाइयां मिलने की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के. तिवारी ने बताया कि जन औषधि केन्द्रों पर किफायती दर पर जैनेरिक दवाइयां मिलती हैं, जिनका बाजार की अपेक्षा काफी कम दाम होता है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।