ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
बैतूल जिले में इंटरनेशनल बास्केट बाल प्लेयर प्रार्थना साल्वे, उम्र 17 जो कि वर्तमान में बैतूल के गंज थाना क्षेत्र के काला पाठा में निवास कर रही थी, का शव कोसमी डेम में तैरता हुआ मिला। प्रार्थना साल्वे (17) बुधवार शाम को घर से प्रैक्टिस के लिए मैदान जाने का बोलकर निकली थी। रात करीब 9 बजे परिजनों ने उसका वॉइस मैसेज देखा। जिसमे उसने परेशान होने और अपने भाई की मौत का भी जिक्र किया है। प्रार्थना का शव आज गुरुवार को कोसमी डैम में तैरता हुआ मिला।
प्रार्थना साल्वे एक बास्केट बॉल प्लेयर थी जो कि अभी कुछ समय पहले ही जॉर्डन में आयोजित हुआ एशिया कप खेल कर लौटी थी। वह रशिया में भी खेल चुकी है साथ ही वह नेशनल विनर भी हैं। उनका चयन खेलो इंडिया में भी हुआ था।
मृतका के पिता बीएस साल्वे शिक्षक हैं और प्रार्थना के भाई भूपेंद्र की कुछ माह पहले इंदौर के फ्लैट में हुए अग्निकांड में मौत हो गई थी। भाई की मौत के बाद से ही प्रार्थना मानसिक तनाव में चल रही थी। प्रार्थना के बास्केटबाल कोच राकेश वाजपेयी ने बताया कि है। प्रार्थना ने कड़ी मेहनत के बल पर भारतीय अंडर 16 टीम में जगह बनाई थी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है।
केटेलॉग हेतू व्हाट्सएप्प की इस लिंक पर क्लिक करें। https://wa.me/c/918989698425